अपराध

तिहरे हत्याकांड में पुलिस का खुलासा देवर ही निकला हत्यारा

सागर पुलिस ने मंगलवार रात थाना सिविल स्थित नेपाल पैलेस में एक तीन मंजिल मकान के अंदर हुए तिहरे हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। दिनांक 30 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली थी कि नेपाल पेलेस में एक मकान के अंदर खून से लथपथ 3 शव पड़े हैं सूचना गंभीर होने से तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे जहां पर एक महिला एवं दो बच्चियों के शरीर अचेतन अवस्था में खून से सने पड़े थे प्रथम दृष्टया देखने पर किसी नुकीले एवं धारदार हथियार से तीनों को चोटे पहुंचा कर हत्या का अपराध घटित करना पाया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर पुलिसअधिकारियों व कर्मचारियों की तत्काल अलग.अलग टीम बनाकर तकनीकी व परिस्थितिजन्य साक्ष्य संकलन कर अज्ञात आरोपी को गिरफ्तारी हेतु टीमों को लगाकर कार्यवाही करते हुए आरोपी का पता लगाने में जुट गए तकनीकी साक्ष्य एवं अन्य परिस्थिति जन्य साक्ष्यो के आधार पर कुछ संदेहियों को चिन्हित किया गया एवं उनका पता लगाकर पूछताछ की गई लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में की गई कार्यवाही के परिणाम स्वरूप आरोपी का पता लंगाया गया एवं उसको अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसमे उसने अपना अपराध स्वीकार किया।घटना का विवरण. पूछताछ एवं तस्दीक में यह पाया गया की आरोपी देवर प्रवेश पटेल द्वारा अपनी भाभी वंदना पटेल उम्र 35 वर्ष एवं दोनों सगी भतीजियों अवंतिका उम्र 07 वर्ष एवं अन्विका पटेल उम्र 03 वर्ष की हत्याअपने कर्ज में दबे होने के कारण भाभी द्वारा और पैसे न देने पर और पहले से आरोपी को दिए हुए पैसे के बारेआरोपी को ताने मारने पर आरोपी की मां को आरोपी की भाभी दवारा लगातार प्रताड़ित करने के कारण एवं आरोपी दवारा हाथापाई करने से आरोपी को गुस्सा आ जाने पर आरोपी ने वही किचन में रखे हसीये से अपनी भाभी वंदना को 4.5 वार कर के मार दिया वही खंडी बड़ी भतीजी अवंतीका जो बीच.बचाव कर रही थी एवं रो रही थी को अपनी पहचान होने के डर से उसी हसिये से लगे में 7.8 वार कर के मौके पर ही मार दिया। बगल वाले बेडरूम में छोटी भतीजी रो रही थी उसे भी पास में रखे पत्थर के बट्टे से माथे एवं सिर में चोट पहुंचा कर मार दिया। घटना घटित करने के बाद घटना स्थल पर रक्त रंजित डोरमेट घटना के समय पहनी हुई टी.शर्ट और हसिया बाथरूम में रखी पानी की बाल्टी में डाल कर और अलमारी से भाई के कपड़े निकाल कर पहन कर अलमारी में रखे जेवरात और नगदी लेकर दूसरे पीछे के दरवाजे से भाग गया। आरोपी द्वारा लूटे गये जेवरात जा कर अपने साथी आरोपी प्रकाश पटेल को दिए थे प्रकरण में उसकी संलिप्तता के आधार पर आरोपी बनाया गया है उक्त आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया है।अब तक विवेचना में आरोपी दद्वारा पहने गये घटना समय की टी.शर्टए लोवरए डोरमेटए घटना में प्रयुक्त हसिया पत्थर का बट्टा एक सोने का हार चांदी की 4 चुडिया नगदी 10000 और एक्टीवा गाडी जब्त की गई है।आरोपीयो का विवरण 1प्रवेश पटेल उम 30 वर्ष निवासी नेपाल पैलेस कॉलोनी हाल निवासी ग्राम सारखेडी जिला दमोह 2 प्रकाश पटैल उम्र 27 साल निवासी अहमद नगर सागर

सराहनीय योगदान.

उक्त घटना क्रम में आरोपियों की गिरफ्तारी एवं पतारसी में वरिष्ठ अधिकारीयोके मार्ग दर्शन में विभिन्न प्रकार की 10 टीमें गठित की गई थी प्रत्येक टीम में निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारीयो दद्वारा नेतृत्व किया गया है जिनमें निरीक्षकगण नवीन जैन रोहित डोंगरे उमेश यादव अजय भदोरिया लखन लाल उइके रविन्द्र सिकरवार मनीष सिंघल जसवंत राजपूत शिवम दुबे एवं सौरभ रैकवार आशीष तिवारी अंकित गुरु व अन्य कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा जिन्हे वैरिष्ठ अधिकारीयो दवारा उचित ईनाम दिया जावेगा ।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा…

3 hours ago

राहुल तुम केवल गुंडे हो नेता नहीं

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…

2 days ago

मानव अधिकार उल्लंघन के ”11 मामलों में” संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…

4 days ago

कभी टोले से डरती है ,कभी झोले से डरती है

आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…

5 days ago

सीएमसीएलडीपी के छात्रों ने सागर नगर की प्रतिष्ठित संस्था सीताराम रसोई का भ्रमण किया

सागर /मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के…

1 week ago

धमकियों से तो नहीं चल सकती संसद

संसद का शीत सत्र धमकियों से ठिठुरता नजर आ रहा है। इस सात्र के पास…

1 week ago