कर्तव्य - अधिकार

मानव अधिकार आयोग ने 10  मामलों  में ’ संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं सदस्य श्री राजीव कुमार टंडन ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ’10 मामलों में ’ संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

जन सुनवाई में दिव्यांग हो रहा परेशान


भोपाल शहर क कलेक्ट्रेट में होने वाली जनसनुवाई में अपनी शिकायत लेकर आने वाले आवेदकों और दिव्यांगजन कोे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्ट्रेट परिसर के जनसुनवाई हाॅल में न पंखे है और न ही बैठने के पर्याप्त इंतजाम। यहां आने वाले दिव्यांगजन को सुरक्षाकर्मी द्वारा बाहर गेट से ही वापस लौटा दिया जाता हैं और उनके लिये परिसर में व्हीलचेयर तक नहीं होने से कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, भोपाल से मामले की जांच कराकर दिव्यांगों के लिये कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित कार्यालयों एवं आवागमन के स्थानों पर की गई व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

चैंबर को बचाने बीच सड़क पर गाड़ दिया पाइप, वाहन चालक हो रहे घायल


भोपाल जिले के इब्राहिमपुरा में मोती मस्जिद के पास संकरी गली में सीवेज चैंबर को सुरक्षित करने के लिये नगर निगम द्वारा इनके उपर लोहे के तीन इंची पाइप खड़े करके लगा दिये गये है। इस कारण वहां से आवागमन करने वाले वाहन चालक पाइप से टकराकर घायल हो रहे है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर निगम भोपाल से मामले की जांच कराकर की जन सुरक्षा के लिये आवश्यक कार्रवाई के संबंध में प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

गीले फर्श पर बैठने को मजबूर आंगनवाड़ी के बच्चे


धार जिले के संजय काॅलोनी में आगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 3 में आने वाले बच्चों को नीचे गीले फर्श पर बैठने का मामला सामने आया है। आगनबाड़ी केंद्र की दिवारों और छत से बारिश का पानी गिरने के कारण फर्श गीली हो जाती है, बच्चों के बैठने के लिये कोई वैकल्पिक जगह न होने के कारण गीले फर्श पर ही बैठना पड़ रहा है। इस कारण बच्चों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, धार से मामले की जांच कराकर आगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 03 में सुरक्षित/स्वच्छ व्यवस्था के संबंध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

अवैध रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट


धार जिले के पीथमपुर के छत्रछाया कॉलोनी में अवैध रिफिलिंग के दौरान गैस सिलेंडर फटने का मामला सामने आया है। गैस सिलेंडर फटने के कारण मार्केट की कई दुकानों में आग लग गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, धार से मामले की जांच कराकर अवैध रिफिलिंग रोकने के लिये क्या प्रयास किये जा रहे है ? इस संबंध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।

नाबालिग के साथ की मारपीट

ग्वालियर जिले के मुरार में एक 14 साल के नाबालिग छात्र को पीटने और धमकाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्र के घर के पास रहने वाले कुछ युवकों द्वारा पहले उसे बुलाया गया और बाइक पर बैठाकर एकांत जगह ले गये। वहां छात्र के साथ युवकों ने जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर से मामले की जांच कराकर पीड़ित बालक की सुरक्षा एंव परामर्श की व्यवस्था के सम्बन्ध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।

रेत माफिया की गुंडागर्दी


ग्वालियर जिले में रेत माफिया द्वारा खनिज अफसरों के साथ मारपीट और गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार खनिज अफसरों ने जब ओवरलोड डंपर को रोकने का प्रयास किया तो रेत माफिया ने उन पर राॅड से हमला कर दिया और गोली मारने की धमकी देने लगा। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर से मामले की जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के विरूद्व की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

नदी में डूबने से युवक की हुई मृत्यु


मंडला जिले के भीमकुंडी नदी में एक युवक की नदी में डूबने के कारण मृत्यु होने का मामला सामने आया हैं। जानकारी के अनुसार युवक नदी में नहाने गया था, तभी वह नदी में डूब गया और उसकी मृत्यु हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, मंडला से मामले की जांच कराकर मृतक के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

मेडिकल वेस्ट के कचरे से बिगड़ रही लोगों की सेहत


मंडला जिले में संचालित होने वाले निजी क्लीनिक से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट को शहर की नाले-नालियों और सड़क पर फेंके जाने का मामला सामने आया है। शहर के सड़कों पर खूले में मेडिकल वेस्ट फेंके जाने से शहरवासियों की सेहत बिगड़ रही है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, मंडला एवं सीएमएचओ, मंडला तथा सीएमओ, नगर पालिका मंडला से मामले की जांच कराकर दोषी संस्थाओं के विरूद्व की गई कार्रवाई एवं बायो मेडिकल वेस्ट के सुरक्षित व्ययन की व्यवस्था के संबंध में प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

किशोरी बालिका के साथ किया सामूहिक दुराचार


बुरहानपुर जिले के शिकारपुरा थाना क्षेत्र में एक किशोरी बालिका के साथ तीन युवकों द्वारा सामूहिक दुराचार करने का मामला सामने आया है। परिजनों को घटना का पता तब चला जब किशोरी को चक्कर आने पर परिजनों द्वारा अस्पताल में ले गये। वहां जांच में बालिका के पांच महीने के गर्भ सामने आया। परिजनों द्वारा पुलिस में तीन युवकों द्वारा सामूहिक दुराचार करने की शिकायत दर्ज की। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, बुरहानपुर से मामले की जांच कराकर निम्न बिन्दुओं पर प्रतिवेदन मांगा है-
1. पीड़ित बालिका की सुरक्षा, उचित ईलाज/स्वास्थ्य सुविधा, परामर्श एवं विधिक सहायता।
2. पीड़ित बालिका के गर्भवती होने से इसे निरन्तर रखने या समाप्त के सम्बन्ध में उचित परामर्श सहित शीघ्र नियमानुसार कार्रवाई करने के संबंध में
3. दोषी व्यक्तियों के विरूद्व की गई कार्रवाई एवं पंजीबद्ध आपराधिक प्रकरण के अनुसार ही स्थिति के संबंध में प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

खनन माफिया ने किया एसडीएम की टीम पर हमला


राजगढ़ जिले के मोहनपुरा डेम में अवैध उत्खनन रोकने गई एसडीएम गीतांजलि शर्मा की टीम पर खनन माफिया द्वारा पत्थरों-डंडों से हमला करने का मामला सामने आया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, राजगढ़ से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।
Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा…

23 hours ago

राहुल तुम केवल गुंडे हो नेता नहीं

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…

3 days ago

मानव अधिकार उल्लंघन के ”11 मामलों में” संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…

5 days ago

कभी टोले से डरती है ,कभी झोले से डरती है

आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…

6 days ago

सीएमसीएलडीपी के छात्रों ने सागर नगर की प्रतिष्ठित संस्था सीताराम रसोई का भ्रमण किया

सागर /मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के…

1 week ago

धमकियों से तो नहीं चल सकती संसद

संसद का शीत सत्र धमकियों से ठिठुरता नजर आ रहा है। इस सात्र के पास…

1 week ago