अपराध

हत्या का आरोपी बन गया था वैध देवरी पुलिस ने धर दवोचा

देवरी -माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दंडित अपील में 13 साल से धारा 302,34 ताहि में आजीवन कारावास सजा भुगताये जाने के फरार ईनामी 10 हजार आरोपी वारंटी को थाना देवरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल कीपुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश क्रं. पुअ/सागर / रीडर/44/24 दिनांक 09/05/24 के पालन में गिरफ्तारी वारंटी हिब्बु उर्फ प्रभुदयाल गया प्रसाद पचौरी एवं उम्मी उर्फ उमाशंकर तिवारी पिता दशरथ दोनो निवासी ग्राम मछरिया थाना देवरी की गिरफ्तारी हेतु अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) देवरी के निर्देशन व मार्गदर्शन में टीम का गठन किया गया था कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा अपील क्रं. 1118/2007 दिनांक 04/02/2011 में जारी आदेशानुसार आरोपी हिन्दु उर्फ प्रभुदयाल गया प्रसाद पचौरी एवं उम्मी उर्फ उमाशंकर तिवारी पिता दशरथ दोनो निवासी ग्राम मछरिया थाना देवरी को आजीवन कारावास की सजा भगताये जाना है जो दिनांक 20/05/2011 से फरार हैं। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक शहर तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) देवरी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में टीम का गठन कर टीम में निरीक्षक रोहित डोंगरे, आर 245 मनीष आर. 758 आशीष, आर. 984 लवकुश के नागपुर महाराष्ट्र में तलाश पतारसी किया पुलिस अधीक्षक महोदय सागर द्वारा उक्त आरोपी पर 10000 का ईनाम उद्घोषणा भी की गई थी जो काफी मशक्कत के बाद मुखबिर तंत्र एवं सायबर सेल प्र आर 398 सौरभ रैकवार की मदद ली गई जो पता तलाश में आरोपी उम्मी उर्फ उमाशंकर तिवारी पिता दशरथ दोनो निवासी ग्राम मछरिया थाना देवरी का नागपुर के जगदंबा नगर मसाला टोली खसाला में पण्डित जी के नाम से वैद्य बनकर ज़ड़ी बूटियां बेचता मिला जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। वर्ष 1991 में मृतक बाबूलाल पिता चंद्रभान पचौरी उम्र 34 साल निवासी मछरिया थाना देवरी के मवेशी आरोपी वारंटी हिब्बू उर्फ प्रभुदयाल गया प्रसाद पचौरी एवं उम्मी उर्फ उमाशंकर तिवारी पिता दशरथ दोनो निवासी ग्राम मछरिया थाना देवरी द्वारा हत्या कर दी गई थी। जिसका थाना देवरी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेते हुये दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था जो जिला न्यायालय से दोषमुक्त होने पर करीब पिछले 15 सालों से फरार चल रहा था। जिसे आज दिनांक 24/05/24 को मामले माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा अपील क्र. 1118/2007 दिनांक 04/02/2011. में आरोपी गिरफ्तार किया गया। विगत दिनांक 14/05/24 को मामले के फरार चल रहे अन्य आरोपी हिन्दु उर्फ प्रभुदयाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मामले में निरीक्षक रोहित डोंगरे, उनि निशान्त भगत, सहउनि सतेंद्र सिंह, आर 245 मनीष तिवारी आर 758 आशीष, आर 984 लवकुश तथा आर 263 मुकेश तथा सायबर सेल प्र आर 398 सौरभ रैकवार की अहम भूमिका रही।

संतोष विश्वकर्मा देवरी 

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

खुरई ने सर्वाधिक प्रकरणों का निराकरण कर जिले में प्राप्त किया प्रथम स्थान

राजस्व महा अभियान 2.0  के तहत सागर जिले की खुरई तहसील ने सर्वाधिक प्रकरणों का…

2 days ago

सागर – शहर के 25 किलोमीटर की परिधि में बसों का संचालन होगा शुरू

बसों में लगे सीसीटीव्ही कैमरा एवं जीपीएस को आईसीसीसी से जोड़ने एवं आमजन की सुविधा…

2 days ago

चुनौतीपूर्ण समय में शिक्षकों को अपनी भूमिका का विस्तार करना होगा-कुलगुरु प्रो. नीलिमा गुप्ता

अध्यापक के धर्म, कर्म और मर्म को भारत ने ही विश्व में स्थापित किया है-…

2 days ago

तानाशाह की सनक 30 अधिकारियों को फासी पर टांगा

अपनी तानाशाही के लिये पूरी दुनिया में कुख्यात उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग…

3 days ago

जातिगत जनगणना पर संघ के मन की बात

जातिगत जनगणना का मुददा भारत में इन दिनो लगातार चर्चाओं में है कांग्रेस नेता राहुल…

4 days ago

सत्ता का गुलाम आखिर कौन ?

बहुत दिनों बाद एक ढंग का विषय मिला है । इसके लिए धन्यवाद उत्तरप्रदेश के…

6 days ago