राजनीतिनामा

28 साल से भाजपा का सांसद, फिर भी सागर का कोई विकास नहीं हुआ: गुड्डू राजा

कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह गुड्डू राजा और स्टार प्रचारक सुरेंद्र चौधरी की ​सागर के बीना, खुरई, नरयावली और विदिशा जिले के शमशाबाद में जनसभाएं :—

सागर/विदिशा। सागर में पिछले 28 साल से भाजपा का सांसद है, फिर भी सागर का विकास नहीं हुआ, सागर में ऐसा कोई बड़ा काम नहीं हुआ जिस कारण जनता सांसद और उसके काम को याद रख सके। यह बात सागर लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा ने कही। उन्होंने कांग्रेस के स्टार प्रचारक सुरेंद्र चौधरी और वरिष्ठ नेताओं के साथ शमशाबाद के कागपुर, बीना के आगासौद, खुरई के उजनेट और नरयावली के कर्रापुर में जनसभाओं को संबोधित किया। सागर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा ने शनिवार सुबह शमशाबाद विधानसभा के कागपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सागर लोकसभा में विकास के नाम पर कुछ नहीं किया, एक भी बड़ी उपलब्धि उनके पास नहीं है। इसी कारण भाजपा हर बार नया प्रत्याशी लाती है, ताकि उनके वर्तमान सांसद की खामी और ​कमियों को छिपा सके। इसी क्षेत्र में भाजपा के सांसद गुमशुदा बताए जाते थे। उनके जो नेता चुनाव लड़ते हैं वे केवल सांसद बनने के लिए चुनाव लड़ते हैं, मैं कांग्रेस से सांसद बनने के लिए बल्कि आपका सेवक बनने के लिए चुनाव लड़ रहा हूं।

कांग्रेस किसानों का कर्जा माफ करती है, भाजपा उद्योगपतियों का कर्ज माफ करती है गुड्डू राजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और मेरा आपसे वायदा है कि हमारी सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल उद्योगपतियों और अमीरों का कर्जा माफ करती है, गिने चुने उद्योगतियों का भाजपा साथ देती है, उनका ही साथ देती है, उनके हिसाब से नीतियां बनाते हैं, उनके हिसाब से देश चलता है। जबकि कांग्रेस किसानों और आम जनता की चिंता करती है। कांग्रेस की सरकार आते ही किसानों का कर्जा माफ करेंगे, एमएसपी लागू कराएंगे,फसल बीमा कैसे मिले उसकी व्यवस्था कराएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की सारी गारंटी झूठी हैं, वे किसी भी गारंटी को पूरा नहीं कर सकीं, उन्होंने कहा था महिलाओं को तीन हजार देंगे, किसी को मिले क्या? महंगाई कम करेंगे,बेरोजगारों को रोजगार की गारंटी दे रहे थे। एक भी गारंटी पूरी नहीं की है। गुड्डू राजा ने कहा कि मैं यहां जमने आया हूं, आपके बीच में रहकर काम करूंगा। मेरा सबसे पहला प्रयास बेरोजगारी को दूर करना होगा, रोजगार की व्यवस्था करना होगा। मैं नौजवान हूं, नौजवानों की चिंता करता हूं, उनके साथ रहूंगा।

भाजपा अपने सांसद का नाकारापन छिपाने प्रत्याशी बदलती है: सुरेंद्र चौधरी कांग्रेस के स्टार प्रचारक व पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब जिसकी सरकार बनती है ये उसका दायित्व होता है कि वह काम के साथ जनता के बीच आए। भाजपा अपने प्रत्याशी और काम के नाम पर वोट क्यों नहीं मांगती, वे कहते हैं मोदी को वोट दे दो, फूल को वोट दे दो, क्यों प्रत्याशी के नाम पर वोट नहीं मांगते? इसका सबसे बढ़ा कारण हैं वे अपने प्रत्याशी की कमियां, निकम्मापन और नाकारापन को छिपाने के लिए हर बार प्रत्याशी बदलते हैं और मोदी के नाम पर वोट मांगते हैं। बीजेपी अपने प्रत्याशी का नाम नहीं बताते, कहते हैं मोदी के नाम पर वोट दे दो! जनसभाओं में यह मौजूद रहे कांग्रेस की जनसभाओं में ग्रामीण इलाकों में भी भारी भीड़ उमड़ रही है और जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। शनिवार को सभा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा के साथ स्टार प्रचारक और पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर, जिलाध्यक्ष मोहित रघुवंशी, सिंधु विक्रम सिंह, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष वैभव भारद्वाज, वीरेंद्र द्विवेदी, पूर्व जिलाध्यक्ष रेखा चौधरी, मुकुल पुरोहित, राजा सेन, हेमंत लारिया, सतेंद्र मोहन दुबे, अभिषेक गौर, दीपक दुबे, पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष असरफ खान, पुष्पेंद्र सिंह, विशाल सिंह, ओमकार सिंह, सरफराज, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

बागेश्वर धाम की हिन्दू एकता पदयात्रा आज से प्रारम्भ

जहां देश में एक तरफ जातिगत जनगणना को लेकर वार पलटवार का दौर चल रहा…

21 hours ago

ग्राम बोधिपुर में सिद्ध स्थान राजा बाबा के यहां वार्षिक मढ़ई महोत्सव का आयोजन

देवरीकला। वीरान ग्राम बोधिपुर में सिद्ध स्थान राजा बाबा के यहां वार्षिक मढ़ई महोत्सव का…

2 days ago

कमलनाथ की हार और कुमार विश्वास का तंज

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीते साल मध्यप्रदेश कांग्रेस के सबसे बड़े नेता रहे कमलनाथ…

2 days ago

सागर – ई-चालान का भुगतान न करने वाले 997 वाहन चालकों पर की जाएगी सख्त कार्यवाही

यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पांच या पांच से अधिक ई-चालान जिन वाहनों पर…

3 days ago

कलेक्टर ने की लापरवाह शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई

शिक्षा, स्वास्थ्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी - कलेक्टर संदीप जी आर   डीईओ ,डीपीसी,…

3 days ago

धीरेंद्र शास्त्री से डर गई कांग्रेस या वजह कुछ और….!

धीरेंद्र शास्त्री से डर गई कांग्रेस या वजह कुछ और....! - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री…

4 days ago