प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को सागर पधार रहे हैं जिसको लेकर प्रधानमंत्री कार्यक्रम के प्रभारी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जिसमें उन्होंने पत्रकार बंधुओं को जानकारी देते हुए कहा हमें यह बताते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सागर संसदीय क्षेत्र में 24 अप्रैल 2024, दिन बुधवार को दोप. 12.00 बजे आगमन हो रहा है। जिससे संपूर्ण संसदीय क्षेत्र में उत्साह का वातावरण तीव्रगति से बढ़ा है। भारतीय जनता पार्टी की जनप्रिय प्रत्याशी डाॅ.श्रीमति लता वानखेड़े सुनिश्चित विजय श्री की ओर बढ़ रही है। इस ऐतिहासिक विशाल जनसभा की तैयारी हेतु 20 से अधिक समितियां गठित की गई है। समिति सदस्यगण दिन-रात तैयारियों में लगे हुए है। कार्यकर्ता एवं समस्त जनप्रतिनिधि घर-घर जाकर पीले चावल देकर श्रृद्धेय मतदाताओं को आमंत्रित कर रहे है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा मकरोनिया नगरपालिका के ग्राम बड़तुमा में आयोजित की जा रही है। यही पर संत रविदास का 100 करोड़ का भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। आयोजन की व्यापक सफलता हेतु विशाल पंडाल का निर्माण दिन-रात हो रहा है। पंडाल में बैठक व्यवस्था हेतु हजारों कुर्सियां रखी जा रही है,ठंडे पानी की व्यवस्था सहित पंडाल का वातावरण ठंडा रहे, इस हेतु कूलर की व्यवस्था की जा रही है। आयोजन स्थल बड़तुमा राष्ट्रीय राजमार्ग सागर नरसिंहपुर रोड के पास है। यहीं से आवागमन की व्यवस्था रहेगी। पत्रकारों के आवागमन हेतु पृथक से व्यवस्था की गई है। आप सभी से आग्रह है कि विशाल ऐतिहासिक जनसभा के साक्षी बने व कार्यक्रम को सफल बनाये। यह बात केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, विधायक शैलेंद्र कुमार जैन, इंजी.प्रदीप लारिया,जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया,लोक सभा संयोजक प्रभुदयाल पटेल,लोकसभा सह संयोजक श्याम तिवारी,महापौर संगीता तिवारी नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,पूर्व विधायक पारुल साहू,जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन मीडिया पैनलिस्ट प्रदीप राजौरिया सह मीडिया प्रभारी आलोक केसरवानी मीडिया,ज्वाला सिंह खटीक वरिष्ठ नेता सुखदेव मिश्रा,हरिराम सिंह ठाकुर, डॉ.अनिल तिवारी मंचासीन रहें।राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को पूरा कर सागर महानगरों की सूची में शामिल होने के लिए आतुर है। इसके लिए मध्य प्रदेश शासन के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव सहित संपूर्ण कैबिनेट एवं जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है ।मंत्री राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री का केन बेतवा लिंक परियोजना का सपना जिससे कि सिंचाई की समस्या दूर होगी। साथ में पेयजल की समस्या भी दूर होगी । केन बेतवा लिंक परियोजना 44605 करोड़ लागत से तैयार की जा रही है। जिसमें सागर सहित पांच जिलो की 251 लाख हैक्टेयर भूमि संचित होगी ।उन्होंने बताया कि इसी परियोजना के माध्यम से अन्य जिलों की 451 लाख हैक्टेयर भूमि भी सिंचित होगी।मंत्री राजपूत में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विगत दिनों पूज्य संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर के 101 करोड रुपए की लागत से होने वाले निर्माण का भूमि पूजन किया गया था जो कि अभी निर्माणाधीन है । उसका कार्य 30% से अधिक हो चुका है ।शीघ्र ही यह कार्य पूर्ण होगा ।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…
आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…
सागर /मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के…
संसद का शीत सत्र धमकियों से ठिठुरता नजर आ रहा है। इस सात्र के पास…
आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लोकसभा में अपना पहला उदबोधन दिया लगभग आधा घंटे…