स्मार्ट सिटी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से शहर की सफाई व्यवस्था के साथ-साथ डोर टू डोर कचरा कलेक्शन गाड़ियों पर भी रखी जा रही नजर
सागर नगर को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम द्वारा किए जा रहे प्रयासों की निगरानी के लिए आधुनिक तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है सागर स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन गाड़ियों को जीपीएस माध्यम से ऑनलाइन कनेक्टकर ट्रैक किया जा रहा है। ताकि सफाई कार्याे पर आधुनिक तकनीक के माध्यम से प्रभावी निगरानी रखी जाये। इसका उद्देश्य नगर की सफाई व्यवस्था के साथ- साथ सार्वजनिक स्थानों, घाटों और सड़क किनारे कचरा-मलवा फेंकने वाले नागरिकों पर इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से निगरानी रखकर प्रभावी कार्यवाही की जा सके। सार्वजनिक स्थानों या सड़क किनारे कचरा फेंकने वालों पर ई-चालान की कार्रवाई शुरू की गई है। इसके अलावा नगर में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली गाड़ियों पर भी सुबह 6 बजे से 10 बजे तक विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि गाड़ियां समय पर और अपने रूट अनुसार चलें। इसके लिये गाड़ियों में लगे जीपीएस सिस्टम के माध्यम से इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर से जुड़े होने के कारण ऑटोमेटिक रिपोर्ट तैयार होती है। और कचरा कलेक्शन वाहनों में किसी भी प्रकार की रूकावट या अनियमितता पाये जाने पर तत्काल ऑपरेटर द्वारा संबंधित प्रभारी अधिकारी को सूचित कर कार्यप्रणाली को दुरुस्त किया जाता है। और कचरा कलेक्शन वाहनों के संचालन पर प्रभावी नजर रखी जा रही है।इसी प्रकार चकराघाट जो नगर का प्राचीन धार्मिक स्थल है और सागर झील किनारे स्थित है , इसलिये घाटों को साफ और स्वच्छ रखने और झील में कोई कचरा आदि न डालें इसके लिए कैमरा और अनाउंसमेंट सिस्टम तैयार किया जा रहा है अब इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से घाटों और झील में कचरा फेकने वालों पर नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही अनाउंसमेंट सिस्टम कटरा बाजार में भी शुरू किया जा रहा है तथा शहर के अन्य प्रमुख स्थानों पर भी कैमरे और अनाउंसमेंट सिस्टम लगाया जाएगा ताकि कचरा मलवा फेंकने वालों पर निगरानी के साथ-साथ उन पर ई-चालान की कार्रवाई की जा सके।
निगमायुक्त ने देखी कचरा गाड़ियों की लोकेशन -निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने नगर निगम एवं रैमकी कंपनी के अधिकारियों के साथ प्रातरू इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पहुंचकर शहर में कचरा एकत्रित कर रही गाड़ियों की लोकेशन देखी और संबंधित अधिकारियों को प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक गाड़ियों पर विशेष नजर रखे जाने के निर्देश दिए है।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…
आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…
सागर /मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के…
संसद का शीत सत्र धमकियों से ठिठुरता नजर आ रहा है। इस सात्र के पास…
आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लोकसभा में अपना पहला उदबोधन दिया लगभग आधा घंटे…