कर्तव्य - अधिकार

मानव अधिकार उल्लंघन के ’15 मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष  मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचारो पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ’15 मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

युवक को 10 किमी तक छत पर टांगकर ले गई एम्बुलेंस

भोपाल शहर के मिसरोद इलाके में एक एम्बुलेंस द्वारा एक युवक को टक्कर मारने की घटना सामने आई है। युवक टक्कर लगने के बाद एम्बुलेंस की छत पर जाकर फंस गया और अपनी जान बचाने छत पर ही चिपका रहा। टर्निग पर युवक को गाड़ी से गिराते हुये एम्बुलेंस का चालक फरार हो गया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल एवं पुलिस अधीक्षक (देहात), भोपाल से मामले की जांच कराकर त्रुटिकर्ता एम्बुलेंस चालक के विरूद्ध की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में 15 दिन में जवाब मांगा है।

एम्प्री मेन रोड़ की बाउंड्रीवाॅल पर खोल दी शराब की दुकान

भोपाल शहर के एम्प्री के पास शराब दुकान खोले जाने का मामला सामने आया है। जहां शराब दुकान खोली गई है उसी के पास अस्पताल, काॅलेज और स्कूल भी खुले हुये है। जिस कारण महिलाओं, लडकियों, अस्पताल के मरीजों और छात्र-छात्राओं को आवाजाही करने में कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोगे ने कलेक्टर, भोपाल एवं जिला आबकारी अधिकारी, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन में जवाब मंागा है।

कार सवार मनचलों ने की सातवीं की छात्रा से छेड़छाड़

भोपाल शहर के गांधीनगर थानातंर्गत एक किशोरी छात्रा को कार सवार मनचलों द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। बीते शनिवार को जब किशोरी दुकान से सामान लेकर घर वापस लौट रही थी, तभी अनिकेत नामक युवक ने किशोरी का हाथ पकड़ लिया और जबरन कहने लगा कि नरेंद्र उससे बात करना चाहता है। किसी तरह किशोरी अपना हाथ छुड़ाकर घर पहुंची और अपनी मां को घटना की जानकरी दी। किशोरी ने अपने मां के साथ पुलिस थाने में पहंुचकर दोनों युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोगे ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से मामले की जांच कराकर त्रुटिकर्ता एम्बुलेंस चालक के विरूद्ध की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में 15 दिन में जवाब मांगा है।

स्कूल-अस्पताल के बीच चल रही शराब की दुकान

भोपाल शहर के शाहजहांनाबाद स्थित राम नगर काॅलोनी में मास्टर लाल सिंह अस्पताल के पास अंग्रेजी शराब की दुकान का संचालन होने का मामला सामने आया है। स्कूल और अस्पताल के पास ही शराब की दुकान होने से छात्राओं और अस्पताल में आने वाले मरीजों को आवागमन करने में परेशान होने पड़ रहा है। स्थानीय रहवासियों का कहना है कि शराब की दुकान होने से रोजाना नशेडियों की भीड़ लग जाती है, जिससे पूरे काॅलोनी के लोग परेशान हो रहे है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, भोपाल एवं जिला आबकारी अधिकारी, भोपाल से मामले की जांच कराकर क्षेत्र विशेष के रहवासियों की सुरक्षा अस्पताल/स्कूल की स्थिति आदि पर उचित विचार कर संचालित शराब की दुकान के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

कुएं में मिली बुजुर्ग महिला का शव

भोपाल शहर के बैरसिया थानाक्षेत्र स्थित ग्राम मदनई नलखेड़ा में बीते शनिवार को एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कुएं में शव मिलने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार गुलाई बाई गुर्जर का मानसिक संतुलन कुछ समय से बिगड़ा हुआ था। उनका इलाज चल रहा था। बीते शुक्रवार को बुजुर्ग महिला बीना बताये घर से कही चली गई और रात को जब घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। तलाश करने के दौरान परिजनों को बुजुर्ग महिला का शव एक कुंए में मिला। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेेक्टर, भोपाल से घटना की जांच कराकर मृतका के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

सड़क पर झुक रहा खंभा, केबल भी नीचे तक झूल रही

भोपाल जिले के रायसेन रोड़ स्थित सोनागिरी की तरफ जाने वाले हाईवे पर सेंट्रल वर्ज में लगा एक बिजली का खंभा सड़क पर झुक जाने का मामला सामने आया है। सड़क पर खंभा झुक जाने से हाईवे पर आवागमन करने वाले वाहनों, बसों और ट्राॅली-ट्रक्टर चालक के लिये खतरा बना हुआ है। खंभा गिरने से बड़ी दुर्घटना हो सकती है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सीएमडी, म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण क.लि. भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन में जवाब मांगा है।

पढ़ने की उम्र में काम करने के लिये मजबूर बच्ची

भोपाल जिले में रस्सी पर चलकर करतब दिखाने वाली एक 12 वर्षीय बच्ची को शिक्षा से वंचित होने का मामला सामने आया है। महज 12 साल की उम्र में ही बच्ची को अपना घर चलाने के लिये गली-मोहल्लों में रस्सी पर करतब दिखाना पड़ रहा है। श्रम विभाग को ऐसे नाबालिग बच्चों की जानकारी ही नहीं है, जो अपना घर चलाने के लिये काम करना पड़ता है। वह शिक्षा के अधिकार-मानव अधिकार से वचिंत रह रहे है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोगे ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी, भोपाल से मामले की जांच कराकर 14 वर्ष से कम बालिकाओं की शिक्षा की उचित व्यवस्थायें सुनिश्चित कराते हुये प्रतिवेदन एक माह मे जवाब मांगा है।

नाबालिग के साथ किया सामुहिक दुराचार

मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में 9वीं कक्षा की छात्रा के साथ तीन युवक द्वारा कथित तौर पर सामूहिक दुराचार करने की घटना आई है। घटना के बाद तीनों आरोपी फरार हैं। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, मऊगंज से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही एवं पीड़िता बालिका की उचित देखभाल एवं सरंक्षण के साथ ही परामर्श आदि की व्यवस्था के सम्बन्ध में प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मंागा है।

मशीन में अटका दुपट्टा, दम घुटने से महिला की मृत्यु

बुरहानपुर जिले के कालाबाग क्षेत्र में पावरलूम कारखाने की मशीन में दुपट्टा अटकने से महिला की मृत्यु होने की घटना सामने आई है। महिला पावरलूम कारखाने में काम करती थी। काम करने के दौरान महिला का दुपट्टा मशीन में फस गया, जिस कारण महिला के गले में फंसा बन गया और दम घुटने से महिला की मृत्यु हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, बुरहानपुर एवं जिला श्रम अधिकारी, बुरहानपुर से मामले की जांच कराकर मृतक महिला के वैध उत्तराधिकारियों को नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि आदि के सम्बन्ध में एवं पावरलूम कारखाने में अपेक्षित सुरक्षा व्यवस्था एप्रेन/कोट आदि के बिना दुपट्टा सहित कार्य की अनुमति के सम्बन्ध में प्रबन्धन के विरूद्ध की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मंागा है।

रेलवे काॅलोनी में पिता-पुत्र की हत्या, बेटी लापता

जबलपुर जिले के सिविल लाइन थाना अंतर्गत रेलवे की मिलोनियम काॅलोनी में एक पिता-पुत्र की हत्या होने का मामला सामने आया है। घटना के बाद जिस लड़की की शिकायत पर पाॅक्सों एक्ट का मामला दर्ज हुआ था, वह लापता है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयेाग ने पुलिस अधीक्षक, जबलपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में जवाब मंागा है।

बिल बढ़ाने के लिये के चालक बिना मरीज के दौड़ा रहे 108 एम्बुलेंस

ब्यावरा (राजगढ़) जिले में 108 एम्बुलेंस के ड्राइवरों द्वारा ज्यादा मुनाफे कमाने के चक्कर में बिना मरीज के ही एम्बुलेंस दौड़ा रहे है। जिस कारण दुर्घटनाग्रस्त हो रहे घायलों और अन्य मरीजों को समय पर एम्बुलेंस नहीं मिल पाती है। ड्राइवर एम्बुलेंस को सीधे रोड़ के जगह लंबे रूट से ले जाते हैं जिससे उन्हे ज्यादा मुनाफा हो सके। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, स्वास्थ्य सेवाएं मप्र संचालनालय, भोपाल से मामले की जांच कराकर 108 एम्बुलेंस के उचित रूप से संचालन एवं मरीजों के लिये तत्काल/न्युनतम समय में इनकी उपलब्धता को सुनिश्चित किये जाने के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

डेढ़ माह की मासूम की गड्ढे में गिरने से मृत्यु

इंदौर जिले के चंदन नगर में घर में खेलते समय एक डेढ़ साल की मासूम की पानी के गडढे में डूबने से मृत्यु होने की घटना सामने आई है। मासूम के माता-पिता जवाहर टेकरी ईंट के भट्ठे मंे मजदूरी का कार्य करते है। वह बीते गुरूवार को भटठे पर काम कर रहे थे। उस वक्त मासमू घर में सो रही थी, नीद से उठने के बाद वह खेलते-खेलते पानी के गड्ढे में गिर गई, जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, इंदौर से मामले की जांच कराकर मृतका के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में एवं ईंट भट्ठे पर उचित सुरक्षा व्यवस्था/सुरक्षित स्थल के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

शौचालय न होने से पत्नी घर छोड़कर गई

टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ के चन्द्रपुरा गांव में शौचालय नहीं होने का मामला सामने आया है। गांव में शौचालय नही होने से पति-पत्नी का रिश्ता टूटने के कगार पर आ गया है। गांव में एक विवाहित युगल जोड़ा अपने बच्चों सहित गांव पहंुचा। जहां युवक की पत्नी ने गांव मे शौचालय ना होने कारण बाहर शौच के लिये जाने से मना किया और घर छोड़कर जाने की बात कही। जिससे परेशान होकर युवक (पति) गांव में शौचालय बनाने के लिये पंचायत के चक्कर काट रहा है। गांव में शौचालय नहीं होने से कई अन्य समस्या भी हो रही है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, टीकमगढ़ एवं सीईओ, जिला पंचायत, टीकमगढ़ से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

वाॅटर फाल में युवक की डूबने से हुई मृत्यु

छिंदवाड़ा जिले के उमरानाला पुलिस चैकी क्षेत्र अंतर्गत सिल्लेवानी गांव से दो किलोमीटर दूर घोघरा वाॅटर फाॅल में एक युवक की पानी में डूबने से मृत्यु होने की घटना सामने आई है। बीते रविवार को युवक अपने दोस्तों के साथ वाॅटफाॅल में पीकनीक बनाने गया था। वाॅटरफाॅल में नहाते समय युवक का पैर फिसल गया और गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोगे ने कलेक्टर, छिंदवाड़ा से घटना की जांच कराकर की मृतक के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में प्रतिवेदन तीन सप्ताह में जवाब मंागा है।

शिक्षक ने छात्रा को मारे थप्पड़, अस्पताल में भर्ती हुई छात्रा

शिवपुरी जिले के कोलारस के सरकारी स्कूल बागरौद में कक्षा पहली की छा़त्रा को शिक्षक द्वारा थप्पड़ मारने से छात्रा की हालत बिगड़ने का मामला सामने आया है। छात्रा द्वारा होमवर्क नहीं करने पर शिक्षक ने उसे इतने थप्पड़ मारे की छात्रा की तबीयत और हालत बिगड़ गई। बच्ची को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी, शिवपुरी से मामले की जांच कराकर दोषी शिक्षक के विरूद्ध की गई कार्यवाही एवं पीड़ित के इलाज की व्यवस्था का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मंागा हे।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

बागेश्वर धाम की हिन्दू एकता पदयात्रा आज से प्रारम्भ

जहां देश में एक तरफ जातिगत जनगणना को लेकर वार पलटवार का दौर चल रहा…

6 hours ago

ग्राम बोधिपुर में सिद्ध स्थान राजा बाबा के यहां वार्षिक मढ़ई महोत्सव का आयोजन

देवरीकला। वीरान ग्राम बोधिपुर में सिद्ध स्थान राजा बाबा के यहां वार्षिक मढ़ई महोत्सव का…

24 hours ago

कमलनाथ की हार और कुमार विश्वास का तंज

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीते साल मध्यप्रदेश कांग्रेस के सबसे बड़े नेता रहे कमलनाथ…

1 day ago

सागर – ई-चालान का भुगतान न करने वाले 997 वाहन चालकों पर की जाएगी सख्त कार्यवाही

यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पांच या पांच से अधिक ई-चालान जिन वाहनों पर…

2 days ago

कलेक्टर ने की लापरवाह शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई

शिक्षा, स्वास्थ्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी - कलेक्टर संदीप जी आर   डीईओ ,डीपीसी,…

2 days ago

धीरेंद्र शास्त्री से डर गई कांग्रेस या वजह कुछ और….!

धीरेंद्र शास्त्री से डर गई कांग्रेस या वजह कुछ और....! - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री…

3 days ago