राजनीतिनामा

नगरपालिका के प्रयासों से क्या वापिस लौटेंगे बजरिया मार्केट के सुनहरे दिन

परिसर के डामरीकरण के बाद प्रकाश एवं सौन्दर्यीकरण की कवायद

देवरीकलाँ- देश की आजादी के पूर्व से देवरी नगर में व्यापारिक गतिविधियों का केन्द्र रहे बजरिया मार्केट को पुनः उभारने के लिए नगरपालिका द्वारा कवायद आरंभ की गई है। बजरिया परिसर के डामरीकरण के बाद उसमें प्रकाश व्यवस्था सहित सौन्दर्यीकरण एवं सुलभ आवागमन से अतीत में कभी नगर में व्यापारियों की शान रही बजरिया के गौरवशाली दिन फिर लौट सकेंगे। देवरी नगर के मध्य में स्थित बजरिया मार्केट लंबे समय से नगर के व्यापार व्यवसाय का केन्द्र रहा है, विगत कई दशको से इसी मार्केट में देवरी नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में आने वाले लोग अपनी आवश्यकताओं की वस्तुऐं क्रय करते रहे हैं। परंतु विगत कुछ वर्षो से अनदेखी के चलते संकीर्णता और अतिक्रमण की चपेट में आये इस बाजार की रौनक समाप्त होने की कगार पर है। ऐसे में नगरपालिका द्वारा इसके विकास और सौन्दर्यीकरण के लिए किये जा रहे प्रयासों से इसके सुनहरे दिन वापिस लौटने की उम्मीद जाग रही है। आजादी के पूर्व से व्यापार का प्रमुख केन्द्र देवरी का बजरिया मार्केट आजादी के पूर्व से व्यापार-व्यवसाय का केन्द्र रहा है, जिसमें किराना, सराफा, कपड़ा, मनिहारी, मिष्ठान सहित सब्जी एवं अन्य दैनिक उपयोगी की दूकानों का संचालन किया जाता है। देवरी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक बड़ी संख्या में इस बाजार में पहुँचते है। बुजुर्ग दूकानदारों के मुताबिक आज से 3 दशक पूर्व इसी मार्केट में अधिकांश व्यवयसायिक गतिविधयों को संचालन होता था परंतु समय के साथ संकीर्णता एवं वाहनों की पार्किंग की समस्या के कारण लोग अपनी सुविधा के अनुसार अन्य स्थानों पर पहुँचने लगे है। बेतरतीब फुटपाथी दूकानों ने इसे संकीर्ण बना दिया है।

जगह जगह गढ्ढों के कारण वर्षाकाल में इससे गुजरना मुश्किल था अब नगरपालिका ने इसकी सुध ली है तो इसके अच्छे परिणाम सामने आयेंगे और व्यापारियों को फायदा होगा। डामरीकरण के बाद सौन्दर्यीकरण की कवायद हाल ही में नगरपालिका देवरी द्वारा बजरिया मार्केट परिसर एवं उसके पहुँच मार्गो को डामरीकृत किया गया है, कुछ स्थानों पर नालियों को भी अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। व्यापारियों द्वारा दुकानों के बाहर लगाये गये शेड भी हटाये गये है। जिससे बजरिया मार्केट में रौनक नजर आने लगी है। नगरपालिका द्वारा इस मुख्य बाजार में लगने वाली अव्यवस्थित फुटपाथी दुकानों को एक निश्चत परिसर में क्रमानुसार व्यवस्थित करने सहित परिसर में प्रकाश नाली एवं सौन्दर्यीकरण कराये जाने की योजना है। विकास कार्यो से व्यापारियों में प्रसन्नता नगरपालिका द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यो से व्यापारियों में प्रसन्नता व्याप्त है, नगर के प्रतिष्ठत व्यापारी बालमुकुंद सोनी ने नगरपालिका के कार्यो की खुलकर तारीफ की। उन्होने कहा कि परिषद द्वारा कराये जा रहे विकास कार्य प्रशसंनीय है उन्होने बजरिया में कराये गये डामरीकरण कार्य को अच्छी पहल बताया। कपड़ा व्यापारी बड्डू जैन ने बजरिया में नगरपालिका द्वारा आरंभ किये गये कार्यो को स्वागत योग्य बताया। गारमेन्ट व्यापारी ओमप्रकाश गुप्ता ने नगरपालिका द्वारा बजरिया में कराये गये डामरीकरण कार्य की प्रशंसा की उन्होने कहा कि व्यापारियों द्वारा इसकी लंबे समय से मांग की जा रही थी। गाँधी भक्त राजू दीक्षित ने बजरिया में चल रहे डामरीकरण सहित शमशान घाटों के सौन्दर्यीकरण, नवीन नगरपालिका भवन निर्माण एवं अन्य विकास कार्यो को काबिले तारीफ बताया।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

खुरई ने सर्वाधिक प्रकरणों का निराकरण कर जिले में प्राप्त किया प्रथम स्थान

राजस्व महा अभियान 2.0  के तहत सागर जिले की खुरई तहसील ने सर्वाधिक प्रकरणों का…

2 days ago

सागर – शहर के 25 किलोमीटर की परिधि में बसों का संचालन होगा शुरू

बसों में लगे सीसीटीव्ही कैमरा एवं जीपीएस को आईसीसीसी से जोड़ने एवं आमजन की सुविधा…

2 days ago

चुनौतीपूर्ण समय में शिक्षकों को अपनी भूमिका का विस्तार करना होगा-कुलगुरु प्रो. नीलिमा गुप्ता

अध्यापक के धर्म, कर्म और मर्म को भारत ने ही विश्व में स्थापित किया है-…

2 days ago

तानाशाह की सनक 30 अधिकारियों को फासी पर टांगा

अपनी तानाशाही के लिये पूरी दुनिया में कुख्यात उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग…

3 days ago

जातिगत जनगणना पर संघ के मन की बात

जातिगत जनगणना का मुददा भारत में इन दिनो लगातार चर्चाओं में है कांग्रेस नेता राहुल…

4 days ago

सत्ता का गुलाम आखिर कौन ?

बहुत दिनों बाद एक ढंग का विषय मिला है । इसके लिए धन्यवाद उत्तरप्रदेश के…

6 days ago