देवरी कला। सरकार द्वारा चलाई जा रही भारत विकसित संकल्प यात्रा में पटवारी नहीं पहुंचे जबकि जबकि पंचायत के सर्वाधिक लोग पटवारी से मिलने करते रहे इंतजार पटवारी नहर के सीमांकन में भूले संकल्प यात्रा, यह कैसी संकल्प यात्रा कैसे होगा इसका सफल क्रियान्वयन। सरकार द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार को देवरी विकासखंड के ग्राम पहला पहुंची जहां संकल्प यात्रा के दौरान सभी अधिकारी कर्मचारी यात्रा में शामिल हुए ,लेकिन सबसे महत्वपूर्ण कार्य और जिम्मेदार पटवारी राकेश साहू संकल्प यात्रा में नहीं पहुंचे जबकि संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत के 20 से अधिक लोग सिर्फ पटवारी से मिलने और अपनी समस्याएं बताने के लिए बैठे इंतजार करते रहे, लेकिन पटवारी राकेश साहू ने संकल्प यात्रा में समय से पहुंचना मुनासिब नहीं समझा और और और यात्रा के दौरान इंतजारकर रहे लोग यात्रा समापन के बाद अपने घर चले गए इसके बाद करीब 1:30 बजे पटवारी राकेश साहू ग्राम पंचायत पहुंचे ।ग्राम पंचायत पहला के सरपंच अरविंद पटेल ने बताया की संकल्प यात्रा मंगलवार की रात्रि में ग्राम पंचायत पहला पहुंच गई थी,जहां रात्रि विश्राम के बाद सुबह 11:00 बजे से संकल्प यात्रा का कार्यक्रम 1:00 तक आयोजित किया गया,जिसमें सभी अधिकारी कर्मचारी यात्रा में शामिल होने पहुंचे लेकिन पटवारी ने संकल्प यात्रा में पहुंचना उचित नहीं समझा और पटवारी अपनी मनमर्जी से करीब1:30 बजे पहुंचे जबकि संकल्प यात्रा 1:00 बजे ग्राम पंचायत से रवाना हो चुकी थी,और ग्राम पंचायत के सर्वाधिक लोग पटवारी से मिलने के लिए इंतजार करते रहे । जबकि सरकार द्वारा चलाई जा रही है संकल्प यात्रा सरकार की योजनाओं की संतृप्ति प्राप्त करने के लिये विस्तारित गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का एक राष्ट्रव्यापी अभियान है जिसमे कई पात्र किसान अभी भी पी एम किसान योजना से अनजान हैं या उन्हें आवेदन प्रक्रिया के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं होगी।और इतने प्रयासों के बावजूद, आउटरीच पहल को कृषक समुदाय के सभी वर्गों तक पहुँचने में संघर्ष करना पड़ रहा है, विशेषकर दूरदराज़ या हाशिये पर रहने वाले क्षेत्रों में।यह अभियान कमज़ोर लोगों तक पहुँच प्रदान करता है, जो विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हैं जिन्होंने इसका अभी तक लाभ नहीं उठाया है। जानकारी उपलब्ध करवाना और योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना। व्यक्तिगत आख्यानों और अनुभवों को साझा करने के माध्यम से सरकारी योजनाओं के लाभ प्राप्तकर्त्ताओं के साथ प्रत्यक्ष जुड़ाव करना योजना का मुख्य उद्देश है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विवरण के माध्यम से संभावित लाभार्थियों का नामांकन।”विकसित भारत संकल्प यात्रा” जनहितैषी योजनाओं पर केन्द्रित है। यात्रा के लिए ग्रामीण क्षेत्र की 19 तथा शहरी क्षेत्र की 15 योजनाएं चिन्हित हैं, इनमें स्वस्थ भारत मिशन, खाद्य सुरक्षा, गुणवत्ता शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, उचित पोषण, गरीबों के लिए आवास, वित्त पोषण सेवाओं और सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाएं शामिल हैं,जिनमे पटवारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है लेकिन सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना ऐसे लापरवाह पटवारियों की वजह से सफल होती नजर नहीं आ रही है। ग्रामीणों का आरोप मुख्यालय पर नहीं रहते पटवारी ग्रामीण और सरपंच नेआरोप लगाया है की पटवारी मुख्यालय पर नहीं रहते और कभी-कभार ही पटवारी पहुंचते हैं और गांव के लोगअक्सर उनके चक्कर लगाते रहते हैं लेकिन उनके काम नहीं हो पाते पटवारी देवरी मुख्यालय पर भी नहीं रहते हैं यह सागर से अप डाउन करते हैं।
इनका कहना है।
वहां कौन है पटवारी राकेश साहू चलिए मैं दिखवाती हूं- प्रीति रानी चौरसिया तहसीलदार देवरी।
मैं पहुंच तो गया था,जब यात्रा बीना के लिए रवाना हो गई थी और मैं देरी से इसलिए पहुंचा क्योंकि मैं आर आई के साथ गोरखपुर और नेगुवा रतन में नहर के सीमांकन में था-राकेश साहू पटवारी पहला ।