मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ’19 मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।
अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं की कमी से मरीज हो रहे परेशान
भोपाल शहर के हमीदिया अस्पताल में मरीजों को हो रही असुविधाओं के मामले सामने आये है। बीते मंगलवार को यहां कई मरीजों को बीना ईलाज के ही घर लौटना पड़ा। दवा काउंडर में 50 प्रतिशत ही दवाईयां उपलब्ध है। बीना वाॅर्ड बाॅय के सहारे मरीजों को उनके परिजन खुद स्ट्रैचर द्वारा धकाते ले जाने पर मजबूर हो रहे है। 13 मंजिला इमारत में मरीज व उनके परिजनों के लिये पीने का पानी भी मिलना कठिन हो रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने अधीक्षक, हमीदिया अस्पताल, भोपाल से मामले की जांच कराकर नई बिल्डिंग के प्रत्येक फ्लोर पर पेय जल की सुविधा/वाटर कूलर की व्यवस्था के संबंध में कार्यवाही कर एक माह में जवाब मांगा है।
शिक्षक ने छात्रा को बेरहमी से पीटा
भोपाल जिले के सूखी नेपानिया इलाके में संचालित शासकीय एकीकृत शाला में बीते 3 नवंबर को एक टीचर द्वारा 6वीं क्लास की छात्रा से बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। छात्रा के प्राइवेट पार्ट में चोटें भी पाई गई है। परिजनों ने जब छात्रा से स्कूल ना जाने की वजह पूछी तो उसने पूरी घटना के बारे में बताया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
टीचर ने किया छात्रा से दुराचार
ग्वालियर शहर के नाना नगर में बीते 15 नवम्बर को एक 19 वर्षीय छात्रा के साथ मैथ्स टीचर द्वारा दुराचार करने की घटना सामने आई है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी टीचर लगातार एक्स्ट्रा क्लास के बहाने बुलाकर उसके साथ छह साल से दुराचार कर रहा था। पीड़िता ने परिजन के साथ थाने में पहंुचकर आरोपी टीचर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर से घटना की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
प्रेमी जोड़े को परिजनों से खतरा, सीएम से लगाई सुरक्षा की गुहार
शिवपुरी जिले के थाना इंदार अंतर्गत एजवारा गांव के एक नवविवाहित प्रेमी जोड़े को अपने परिजनों द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिये नवविवाहित जोड़े ने सीएम से सुरक्षा की गुहार लगाई है। वायरल वीडियो में 21 वषीर्य युवती का कहना है कि, जैसे ही मैं अपना मोबाइल चालू करती हंू, तभी मेेेरे घर से फोन आ जाता है और गोली मारने की धमकी दी जाती है। भय के कारण शादी के बाद से दोनों एक कमरे मेें कैद होकर रहने पर मजबूर है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, शिवपुरी से घटना की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 10 दिन में जवाब मांगा है।
वनकर्मियों पर भालू का हमला, 2 घायल
बालाघाट जिले में आदिवासी बाहुल्य तहसील क्षेत्र एवं वनाचंल क्षेत्र में वन्यप्राणियों की गणना कर लौट रहे दो वनकर्मी पर भालू द्वारा हमला करने की घटना सामने आई है। बीते दिनो जब दोनों वनकर्मी वन्यप्राणियों की गणना कर लौट रहे थें इस दौरान फाॅरेस्ट चैकी मुटनीसराई में भालु ने जानलेवा हमला कर दिया। जिससे दोनों वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने डीएफओ, बालाघाट से घटना की जांच कराकर घायलों के ईलाज एवं क्षेत्र में जन सुरक्षा आदि के संबंध में की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
बिजली दफ्तर के सामने किसानों का प्रदर्शन
बैतूल जिले के घाटबिरोली डीसी के अंतर्गत आने वाले ग्राम सलाईढ़ाना व कोडर क्षेत्र में विगत 15 दिन से बिजली बंद होने का मामला सामने आया है। बिजली बंद होने से 50 से अधिक किसानों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने विद्युत वितरण कंपनी के उप यंत्री को विद्युत समस्या से अवगत कराया, लेकिन हमेशा की तरह सिर्फ आश्वासन ही मिला है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कार्यपालन यंत्री, मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण क.लि. बैतूल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 7 दिन में जवाब मांगा है।
अलाव की चपेट में आने से बुजुर्ग की से मौत
बैतूल जिले के न्यायालय परिसर स्थित लोक अभियोजन कार्यालय में भिक्षावृत्ति करके अपना जीवन यापन करने वाले एक बेहसारा बुजुर्ग की अलाव में झुलसने से मौत की घटना सामने आई है। बुजुर्ग ने ठंड से बचने के लिये न्यायालय परिसर के सामने कचरा इकट्ठा कर अलाव जलाया था। अलाव की आग की चपेट में आने से उसका शरीर झुलस गया। अधजले शव को कुत्तें व अन्य जगली जानवरों द्वारा नोचा जा रहा था। सुबह राहगीरों ने धुंआ उठता देख अधजले शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, बैतूल से घटना की जांच कराकर जिले में बेसहारा व्यक्तियों के लिये की गई व्यवस्था के संबंध में 15 दिन में जवाब मांगा है।
महिला ने खुद पर पेट्रोल डाल किया आत्महत्या का प्रयास
शहडोल जिले में एसपी आॅफिस के सामने एक महिला द्वारा खुद पर पेट्रोल डाल कर आत्महत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने उसकी शिकायत पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं किये जाने से परेशान होकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पीड़िता की शिकायत थी कि, शहर की पुरानी बस्ती वार्ड क्रं.-38 में एक विक्रता द्वारा जमीन खरीदि थी। इसके बावजूद विक्रेता ने जबरन दबंगई के साथ अन्य क्रेताओं की जमीनों पर स्वयं का कब्जा बनाकर रखा हुआ है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं एसपी, शहडोल से मामले की जांच कराकर जिले में बेसहारा व्यक्तियों के लिये की गई व्यवस्था के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
तेंदूए के हमले में मछली पकड़ रहे ग्रामीण की मौत
बालाघाट जिले के ग्राम धापेवाड़ा में एक तेंदूए द्वारा धूम गोटा घाट में मछली पकड़ रहे ग्रामीण पर जानलेवा हमला करने की घटना सामने आई है। जब पत्नी बुद्धों बाई खेत पहंुची, तो उसे प्रताप सिंह दिखाई नहीं दिया। घटना के बाद वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष व ग्रामीणों ने तेंदूए के हमले से ग्रामीण की मौत होना बताया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने डीएफओ, बालाघाट से घटना की जांच कराकर मृतक के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।
वृद्धाश्रमों के वृद्धों को हो रही पेंशन की चिंता
सतना जिले में वृद्धाश्रमों के कई वृद्धों को पेंशन नहीं मिलने का मामला सामने आया है। जिले में छह वृद्धाश्रम हैं। इनमें लगभग 200 वृद्ध हैं। लगभग 104 को ही पेंशन मिल रही है। जो पात्र हे उनके दस्तावेज पूरे नहीं होने के कारण उनकी पेंशन नहीं मिल पा रही है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, सामाजिक न्याय संचालनांलय (म.प्र.), भोपाल से मामले की जांच कराकर वृद्धाश्रमों से संबंधित वृद्धजन को वृद्धावस्था पेशंन देने के संबंध मंें की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांाग है। वृद्धाश्रमों में दाखिल वृद्धजन की संख्या और स्वीकृत वृद्धावस्था पेंशन संख्या भी स्पष्ट कर प्रतिवेदन प्रेषित करें।
छात्र ने की बच्ची से छेड़छाड़
बालक छात्रावास पर नहीं हुआ बाउंड्री वाॅल व नाले का निर्माण
रायसेन जिले के मंडीदीप क्षेत्र के पटेल नगर में शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास में छात्र को असुरक्षित होने का मामला सामने आया है। छात्राओं का कहना है कि बिना बाउंड्री वाॅल व नाले से छात्रावास असामाजिक तत्वों द्वारा शराब का अड्डा बनता जा रहा है। कुछ दिन पहले ही यहां पर हत्या का मामला सामने आया था। इसकी शिकायत प्रशासन को भी की थी, लेकिन अब तक कोई सबक नहीं लिया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, रायसने से मामले की जांच कराकर छात्रावास के बालाकों की सुरक्षा को सुनिश्चित व्यवस्था के सम्बन्ध की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।
नशाखोरी के अड्डे बनते जा रहे शहर व आउडर में खुले साॅची पार्लर
जबलपुर जिले में मध्यप्रदेश दुग्ध महासंघ सहकारी मर्यादित के द्वारा शहर में 65 से ज्यादा दुग्ध पार्लर संचालित हो रहे है। दुग्ध पार्लर में कंपनी प्रोक्टर के अलावा नशे की साम्रगी का भी विक्रय करने का मामला सामने आया है। दुग्ध पार्लरों में नशा करने की साम्रगी पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इसके बाद भी यहां खुले आम संचालित हो रहा है। इस संबंध में सांची पार्लर के जिम्मेदार बेखबर है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, जबलपुर से जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
फुटपाथ पर अंतिम सांसें गिन रहा शाहपुर का युवक
खुले में अंतिम संस्कार करना मजबूरी
जबलपुर जिले के जनपद पंचायत सिहोरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कछपुरा के पोषित ग्राम घोराकोनी में अंतिम संस्कार करने के लिये बना मुक्तिधाम में शेड नहीं होने का मामाल सामने आया है। जिससे ग्रामीण को मजबूरी में लोगों को खुले आसमान के नीेचे अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है। लोगों ने इसकी शिकायत जिला पंचायत जबलपुर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी से करी है। लोगों ने कलेक्टर को भी लिखित आवेदन सौंपा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, जबलपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
कांचघर में शराबियों का आतंक
न्याय पाने दर-दर भटर रही महिला
दूषित पानी पीने को मजबूर विद्यालय व आंगनबाड़ी के बच्चे
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।
मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा…
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…
आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…
सागर /मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के…
संसद का शीत सत्र धमकियों से ठिठुरता नजर आ रहा है। इस सात्र के पास…