संस्कृति

जागरण की वेला: भगवान की ही नहीं,आपकी भी…

नींद और जागरण एक दूसरे के विलोम क्रियाएं हैं।थका हुआ व्यक्ति हो या देवता या असुर सब नींद चाहते हैं। नींद का आव्हान करते हैं। दवाएं खाते हैं,तब कहीं सो पाते हैं। लेकिन नींद के बाद जागरण हर एक की अभिलाषा होती है, क्योंकि नींद निष्क्रियता का प्रतीक है,और कोई ताउम्र निष्क्रिय नहीं रहना चाहता। भारत में देवता एक जीवित संज्ञा है। देवता सर्वशक्तिमान होता है। देवता का सोना, जागना महत्वपूर्ण होता है। उत्सवों का कारण होता है।वे सोयें या जागें मनुष्य खुश होते हैं। देवताओं को सुलाने के लिए हम देश शयनी ग्यारस मनाते हैं और जागरण को देवोत्थान एकादशी। देवता यदि सोयें नहीं तो बारहों महीने इनसान को काम से फुर्सत ही न मिले। हमारी मान्यताओं में भगवान विष्णु चार महीने क्षीरसागर में शयन करते हैं।इन चार महीनों में हमारे यहां कोई शुभ कार्य नहीं होते।मौसम भी माकूल नहीं होता।इस तरह भगवान ही इनसान की मदद करते हैं।

भगवान के बिना इनसान का कोई काम पूरा नहीं होता। इनसान होता ही भगवान के भरोसे है। हमारी मान्यताओं में तो लंबी नींद लेने वाले कुंभकर्ण जैसे असुर भी हुए हैं। कल्पना कीजिए कि यदि कुंभकर्ण ने सोते तो पूरी दुनिया कितने दिन की मेहमान होती? बहरहाल बात नींद और जागरण की है। नींद के बाद जागरण न हो तो जिंदगी अंधेरे में डूबकर रह जाए।सुर और असुर तो जागें या सोयें उनका कुछ बिगड़ने वाला नहीं, लेकिन यदि इनसान नींद के बाद जागे तो उसका नुकसान हो जाता है। इनसान के लिए जागरण अनिवार्य है। जागरण ही जीवन है और जीवन ही जागरण। दुनिया की तमाम व्यवस्थाएं इनसान के जागरण से जुड़ी हैं। लोकतंत्र भी इनमें से एक है। लोकतंत्र तभी कामयाब होता है जब अवाम जागरूक हो।अवाम का नींद में होने से ज्यादा नीम बेहोशी में होना खतरनाक होता है।जब अवाम सोता है तो दूसरी ताकतें सिर उठाती हैं।देव जागरण ही लोक जागरण है। जिस तरह हम अपने देवताओं को गा -बजाकर जगाते हैं,उसी तरह हमें अपने आपको जागृत करना चाहिए।

धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु 4 महीने के बाद योग निद्रा से जागते हैं. जिसके बाद से सभी प्रकार के मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है. देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा के साथ-साथ व्रत कथा का पाठ भी किया जाता हैं। देवउठनी एकादशी की कथा के बारे में हमें हमारी दादी जो कहानी सुनातीं थीं,आप भी सुनिए। एक राजा के राज्य में सभी लोग श्रद्धापूर्वक एकादशी का व्रत रखते थे. प्रजा और राज्य के नौकरों से लेकर पशुओं तक को एकादशी के दिन अन्न नहीं दिया जाता था. कहते हैं कि इस दिन किसी दूसरे राज्य का व्यक्ति राजा से बोला कि महाराज! कृपा करके मुझे नौकरी पर रख लें. तब राजा ने उसके सामने एक शर्त रखी कि रोज तो तुम्हें खाने को सब कुछ मिलेगा, लेकिन एकादशी के दिन अन्न ग्रहण करने के लिए नहीं मिलेगा. राजा के कहने के मुताबिक वह व्यक्ति राजी हो गया. लेकिन जब एकादशी के दिन जब उसे फलाहार से सामना हुआ तो वह राजा के सामने जाकर कहने लगा महाराज! इससे मेरा पेट नहीं भरेगा। मैं भूखा ही मर जाऊंगा, मुझे अन्न दिया जाए. राजा ने उसे शर्त की बात याद दिलाई. लेकिन वह व्यक्ति अन्न त्याग करने के लिए तैयार नहीं हुआ. जिसके बाद राजा ने उसके लिए अन्न की व्यवस्था कर दी. वह रोज की तरह नदी पर पहुंचा और स्नान करके भोजन पकाने लगा. जब भोजन बन गया तो वह भगवान को बुलाने लगा. आओ भगवान! भोजन तैयार है. कहा जाता है कि उसके बुलाने पर पीतांबर धारण किए भगवान चतुर्भुज रूप में आ पहुंचे और प्रेम से उसके साथ भोजन ग्रहण करने लगे. भोजन करने के बाद भगवान अंतर्ध्यान हो गए. जिसके बाद वह व्यक्ति भी अपने काम पर चला गया. फिर पंद्रह दिन बाद अगली एकादशी को वह राजा से कहने लगा कि महाराज, मुझे दोगुना सामान दीजिए. उस दिन भूखा ही रह गया था. राजा के पूछने पर उसने बताया कि उसके साथ भगवान भी भोजन ग्रहण करते हैं. यह सुनकर राजा को थोड़ा अटपटा लगा और उन्होंने बताया कि उन्हे विश्वास नहीं हो रहा है कि भगवान उसके साथ भोजन करते हैं. राजा की बात सुनकर वह बोला- महाराज! यदि विश्वास न हो तो साथ चलकर देख लें. राजा एक पेड़ के पीछे छिपकर बैठ गया. उस व्यक्ति ने भोजन बनाया भगवान को शाम तक पुकारता रहा, लेकिन भगवान नहीं आए. अंत में उसने कहा कि हे भगवान! यदि आप नहीं आए तो मैं नदी में कूदकर प्राण त्याग दूंगा. इसके बाद भी भगवान नहीं आए. तब वह प्राण त्यागने के उद्देश्य से नदी की तरफ बढ़ा. प्राण त्यागने का उसका दृढ़ इरादा जान शीघ्र ही भगवान ने प्रकट होकर उसे रोक लिया और साथ बैठकर भोजन करने लगे. भोजन के बाद भगवान अपने गंतव्य को चले गए. यह देख राजा ने सोचा कि व्रत-उपवास से तब तक कोई फायदा नहीं होता, जब तक मन शुद्ध न हो. इससे राजा को ज्ञान मिला. वह भी मन से व्रत-उपवास करने लगा और अंत में स्वर्ग को प्राप्त हुआ. ऐसी कहानियां कब से लोग सुन रहे हैं, पता नहीं, लेकिन इन कहानियों ने इनसान को जागरण से जोड़ रखा है। दुनिया के दूसरे देशों और धर्मों में भी ऐसी दंतकथाएं हैं। ऐसे में आप चाहें तो इस संदेश से जुड़े, चाहे तो खारिज कर दें।

व्यक्तिगत विचार-आलेख-

श्री राकेश अचल जी ,वरिष्ठ पत्रकार , मध्यप्रदेश  । 

 

 

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

बीना विधायक सप्रे के घर कांग्रेस का झंडा लगाने पहुंचे कांग्रेसियों को खदेड़ा

सागर पिछले एक सप्ताह से बीना विधायक निर्मला सप्रे की राजनैतिक स्थिति को लेकर असमंजस…

20 hours ago

महाराष्ट्र में अखिलेश को कितनी सीट मिलेंगी

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीट बटवारे को लेकर जो तकरार चल रही है…

1 day ago

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के एवज में राशि मांगने के मामले में डॉ दीपक दुबे को किया गया निलंबित

संभाग आयुक्त डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट की आवाज में राशि मांगने के…

3 days ago

सड़क दुर्घटना में पुलिस अधिकारी की मौत

छतरपुर - मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक सड़क हादसे में एसपी कार्यालय में पदस्थ…

4 days ago

मानव अधिकार उल्लंघन के ”पांच मामलो में ” संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों…

4 days ago

भाजपा की शीला मौसी की पहचान

माँ के बाद रिश्तों में या तो मामा महत्वपूर्ण होते हैं या फिर मौसी। मौसी…

4 days ago