राजनीतिनामा

भाजपा और कांग्रेस का अप्रासंगिक होना असंभव

भारत की राजनीति में अब सब कुछ हो सकता है लेकिन भाजपा और कांग्रेस कभी भी अप्रासंगिक नहीं हो सकती। भले ही भाजपा ने स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा न लिया हो और कांग्रेस ने लिया हो। हिमाचल और गुजरात के नतीजे बताते हैं कि इन दोनों दलों को निर्मूल करने की कोशिश फिलहाल कामयाब नही हो सकती। कांग्रेस ने सवा दो सदियों के बीच अपनी उपस्थिति से जो हासिल किया है उसे भाजपा ने कुल 42 साल में न केवल हासिल कर लिया बल्कि सत्ता में भी अंगद के पैर की तरह मजबूत बना लिया है।बिखरा हुआ विपक्ष बीच -बीच में अपनी ताकत जुटा कर भाजपा की जड़ों को हिलाता जरूर है किन्तु समूल उखाड़ नहीं पा रहा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नसीब में शायद लिखा है कि वे देश के लिए बिना जेल जाए भी अपनी आंखों की किरकिरी प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की तरह कम से कम तीसरे कार्यकाल की जमीन तो बना ही लेंगे। और प्रतिदिन गालियां खाकर भी सत्ताच्युत नहीं होंगे। मोदी को अब मतदाता नहीं स्वयं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ या भाजपा ही हटा सकती है। मेरे अधिकांश मित्र और पाठक जानते हैं कि मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों का प्रबल आलोचक हूं।उनका व्यक्तित्व/कृतित्व भी मुझे नहीं लुभाता, फिर भी अब मेरी धारणा बन गई है कि मोदी जी का भाग्य प्रबल है और वे बिना कुछ करे भी सत्ता में रह सकते हैं।

कृपया यह भी पढ़ें – 

कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे भले ही मोदी जी को बिभीषण का अग्रज कहते और मानते हों किन्तु देश की जनता शायद ऐसा नहीं मानती। जनता ने मोदीजी को अवतार पुरुष तो मान ही लिया है। राजनीति में मैंने देश, दुनिया के अनेक प्रधानमंत्रियों और राष्ट्रपतियों को दूर -पास से देखा सुना है, लेकिन मोदी जी जैसा कोई दूसरा नहीं देखा जो भेषज की जगह गालियों के बूते भी भला -चंगा है। मोदी जी निश्चित ही भाजपा के गोबर्धन गिरधारी हैं जो सब कुछ उलटा -पुलटा होने के बावजूद भाजपा को ध्वस्त होने से बचाएं हुए हैं। उन्हें न रथारूढ़ होना पड़ रहा है और न हजारों किमी की पदयात्रा करना पड़ रही है। हमारे जैसे अर्बन नक्सलियों की बिरादरी भी मोदी जी का लोहा काटने में नाकाम रहे हैं। तानाशाही के खिलाफ लड़ाई का तजुर्बा मुल्क को है।1974 में आपातकाल के विरोध में मात्र 19 महीने की त्रासदी ने तत्कालीन विपक्ष को एकजुट कर दिया था, किंतु इस बार आठ साल बाद भी विपक्षी दल एकजुट नहीं हो पा रहे। लगता है कि अभी अवाम के सब्र का बांध टूटा नहीं है।अभी सहनशीलता बाकी है। हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनावों के अनुमान बता रहे हैं कि सियासत में अभी ये नूरा कुश्ती लगातार चलने वाली है।अभी किसी दल की आंधी -सांधी नहीं चल रही।सभी राजनीतिक दल अपने -अपने तरीके से देश को देखना तथा चलाना चाहते हैं। सबके लिए देश ‘अंधो का हाथी था, है और आगे भी रहेगा। हिमाचल और गुजरात की जनता का अभिनंदन। उसने अपने ढंग से राजनीति को आकार देने की कोशिश जरूर की है।

 

व्यक्तिगत विचार-आलेख-

श्री राकेश अचल जी ,वरिष्ठ पत्रकार , मध्यप्रदेश  । 

लोकतांत्रिक, निष्पक्ष राजनैतिक,सामाजिक समाचारों के लिये कृप्या हमारे चैनल की लिंक पर क्लिक करें, हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

 

 

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

राहुल तुम केवल गुंडे हो नेता नहीं

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…

2 days ago

मानव अधिकार उल्लंघन के ”11 मामलों में” संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…

4 days ago

कभी टोले से डरती है ,कभी झोले से डरती है

आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…

5 days ago

सीएमसीएलडीपी के छात्रों ने सागर नगर की प्रतिष्ठित संस्था सीताराम रसोई का भ्रमण किया

सागर /मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के…

7 days ago

धमकियों से तो नहीं चल सकती संसद

संसद का शीत सत्र धमकियों से ठिठुरता नजर आ रहा है। इस सात्र के पास…

1 week ago

लोकसभा में पहली बार क्या बोलीं प्रियंका गांधी ?

आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लोकसभा में अपना पहला उदबोधन दिया लगभग आधा घंटे…

1 week ago