राजनीतिनामा

खट,खट,खट तेगा बोले,बोले छपा छप्पर तलवार

बुंदेलखंड में आल्हा ऊदल वीर गाथा में एक पंक्ति मुझे अक्सर आज की राजनीति के संदर्भ में उपयोगी लगती है। पंक्ति है -‘ खट,खट,खट तेगा बोले,बोले छपा छप्पर तलवार । कांग्रेस ने जब श्री मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना अध्यक्ष चुना था तब भाजपा समेत सबने उनकी खिल्ली उड़ाई थी,अब वे ही खड़गे साहब अब भाजपा के लिए जिस अंदाज में सवाल खड़े कर रहे हैं उसे देखकर लगता है कि उनकी खड़ग में जंग नहीं लगी है। हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम अगले साल एक जनवरी तक पूरा होने की गृह मंत्री अमित शाह की घोषणा को लेकर उनपर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या शाह राम मंदिर के पुजारी हैं जो ऐसी घोषणा कर रहे हैं? मुझे लगता है कि मल्लिकार्जुन ज का सवाल जायज है, क्योंकि एक गृहमंत्री किसी मंदिर निर्माण क बारे में कैसे घोषणा कर सकता है ? मंदिर को कोई लोक निर्माण विभाग तो बना नहीं रहा। हां ऐसी घोषणा साधु-संतों को करनी चाहिए और गृह मंत्री के तौर पर शाह का जो कर्तव्य है उन्हें उस पर ध्यान देना चाहिए. आपको स्मरण करा दूं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा में गुरुवार को एक चुनावी रैली में. राहुल गांधी पर हमला बोलते हुये कहा था,कि ‘‘राहुल बाबा सुनिये, एक जनवरी 2024 तक भव्य राम मंदिर बन कर तैयार हो जायेगा। राम मंदिर भगवान राम के लिए कभी कोई समस्या नहीं रहा। मंदिर को लेकर सबसे ज्यादा परेशान अगर कोई है तो वो भाजपा है। शतायु होने जा रहे लालकृष्ण आडवाणी से लेकर अमित शाह तक मंदिर को लेकर परेशान रहे हैं।

कृपया यह भी पढ़ें –

राम जी का भाजपा पर बड़ा ऋण है। रामजी की कृपा से ही भाजपा की पहले 16 दिन, फिर 06 साल 64 दिन और बाद में 8 साल 264 दिन पूरी कर चुकी मोदी सरकार बनी थी । दरअसल भाजपा को रामजी अपने हाथ से निकलते दिखाई दे रहे हैं। पिछले दिनों राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास और श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने भी राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सराहना कर भाजपा का सिरदर्द और बढ़ा दिया है। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की कथित कामयाबी से आतंकित सत्तारूढ़ भाजपा को लगता है कि कहीं रामजी ने भाजपा का साथ छोड़ दिया तो 2024 में चुनावी वैतरणी कैसे पार होगी ? कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी खूब बरस रहे हैं। खरगे ने यात्रा के दौरान अनेक सभाओं में भी यह आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा लालच देकर और जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके चुनी हुई सरकारों को अस्थिर किया जा रहा है. खड़गे अब राहुल गांधी को मोदी -शाह की जोड़ी के समकक्ष खड़ा करने का कोई मौक़ा हाथ से नहीं जाने दे रहे , वे राहुल गांधी की वकालत करते हुए कहते फिर रहे हैं।वे कहते हैं कि‘‘राहुल गांधी जी की लड़ाई महंगाई के खिलाफ, बेरोजगारी के खिलाफ है. वह युवाओं के लिए रास्ते पर आकर लड़ रहे हैं.जबकि ‘मोदी जी जबसे प्रधानमंत्री बने हैं, अमित शाह जबसे गृह मंत्री बने हैं तबसे सिर्फ चुनाव के चक्कर में पड़े रहते हैं…वे दूसरे राजनीतिक दलों में तोड़फोड़ करते हैं. ईडी और दूसरी एजेंसियों का दुरुपयोग करते हैं.” खरगे ने दावा किया, ‘‘भाजपा ने कुछ राज्यों में कांग्रेस के लोगों को पैसे का लाचल देकर या फिर ईडी का डर दिखाकर अपने साथ लिया और सरकारें गिराई.” बहरहाल चुनावी आल्हा में आने वाले दिनों में और मजा आने को है। चुनावी आल्हा में परिदृश्य तेजी से बदलने वाला है।न जाने कितने किरदार गायब हो जाएंगे और न जाने कितने अवतरित होंगे? भारत जोड़ो यात्रा का भी समापन हो चुकेगा। राहुल गांधी की दाढ़ी भी अतीत का हिस्सा बन जाएगी।तब तक आप भी अपने आप को तैयार कर लीजिए।

व्यक्तिगत विचार-आलेख-

श्री राकेश अचल जी  जी ,वरिष्ठ पत्रकार  एवं राजनैतिक विश्लेषक मध्यप्रदेश  । 

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा…

8 hours ago

राहुल तुम केवल गुंडे हो नेता नहीं

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…

3 days ago

मानव अधिकार उल्लंघन के ”11 मामलों में” संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…

4 days ago

कभी टोले से डरती है ,कभी झोले से डरती है

आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…

6 days ago

सीएमसीएलडीपी के छात्रों ने सागर नगर की प्रतिष्ठित संस्था सीताराम रसोई का भ्रमण किया

सागर /मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के…

1 week ago

धमकियों से तो नहीं चल सकती संसद

संसद का शीत सत्र धमकियों से ठिठुरता नजर आ रहा है। इस सात्र के पास…

1 week ago