अपराध

करोड़ो रूपये की चांदी तस्करी मामलें को लेकर कांग्रेस ने खोला मोर्चा

सागर – कांग्रेस ने जिलें की बिगड़ती कानून व्यवस्था,बढ़ते अपराधों,करोड़ो रूपये की चांदी तस्करी मामलें को लेकर खोला मोर्चा।

पुलिस महानिरीक्षक को सौंपा सात सूत्रीय ज्ञापन।

बढ़ते अपराधों को रोकने में पुलिस प्रशासन नाकाम -सुरेन्द्र चौधरी 

जिलें की विगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराधों तथा मालथौन टोल प्लाजा पर करोड़ो रूपये की चांदी प्रकरण को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोलते हुये मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में सागर रेन्ज के पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग से मुलाकात कर सात सूत्रीय ज्ञापन सौंप कर बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा मालथौन टोल प्लाजा पर करोड़ो रूपये की चांदी पकड़ने व छोड़ने में पुलिस की संदिग्ध भूमिका की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की।

पुलिस महानिरीक्षक को सौंपे ज्ञापन में पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने जिलें में लगातार घटित हो रही आपराधिक घटनाओं और बढ़ते अपराधों को रोकने में पुलिस प्रशासन के नाकाम साबित होने का आरोप लगाते हुये कहा कि जिलें में लगातार लूटपाट, कटरबाजी, नकबजनी, तस्करी, अवैध शराब, जुआ, सट्टा के अवैध कारोबार सहित अन्य आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस का मैदानी अमला अपराध की घटनाओं को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हुआ है। नतीजन अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि गत दिवस थाना मोतीनगर क्षेत्र में जुआ में हारे पैसे न चुका पाने के भय से रेल से कट कर अपनी जान गवाने वाले दो युवकों की मौत की घटना तथा थाना नरयावली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हफसिली निवासी 30 वर्षीय नव युवक की खेत मे करंट लगने से मौत हुई हैं। सांठगांठ कर घटना पर पर्दा डाल कर मौत के कारणों को छुपाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि 12 सितम्बर को नेशनल हाईवे रोड पर मालथौन टोल प्लाजा पर करोड़ों रुपये की चांदी पकड़ने व छोड़ने में पुलिस की संदिग्ध भूमिका पर पर्दा डाले जानें कि निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जावे तथा राहतगढ़ में श्री गणेश विसर्जन के दौरान थाना राहतगढ़ पुलिस के मैदानी अमले की लापरवाही व आसामाजिक तत्वों से सांठगांठ के चलते पुलिस पर हुये हमले उपरान्त तत्काल एफ.आई.आर न होना तथा दोषियों को बचाये जाने सहित घटना के विभिन्न पहलुओं की सूक्ष्म जांच के साथ ही थाना कोतवाली व गोपालगंज क्षेत्र में चोर गिरोह के सक्रियता के चलते एक माह में 15 वाईक चोरी की घटनाएं घटित हुई हैं।जिनके आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। श्री चौधरी ने कहा कि थाना मोतीनगर क्षेत्र अन्तर्गत स्व. नरेन्द्र अहिरवार पिता श्री कोमल अहिरवार निवासी बड़ा करीला संत रविदास वार्ड सागर के साथ पुलिस द्वारा मारपीट व सिटी मजिस्ट्रेट सागर के नाम पर जमानत के पैसे न देने से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर में मौत होने की घटना उपरान्त आज दिनांक तक दोषियों पर कार्यवाही न होने तथा प्रशासन के आश्वाशन उपरान्त भी पीड़ितों को आर्थिक सहायता नही मिल सकी हैं यही नही सागर जिलें के विभिन्न पुलिस थाने कैंट,गोपाल गंज, मकरोनिया, बहेरिया, सिटी कोतवाली, मोतीनगर, सानोधा, सिविल लाईन, रहली, बण्डा, शाहगढ़, गढ़ाकोटा,खुरई, मालथौन आदि थानों में पदस्थ मैदानी अमले की सांठगांठ से अवैध शराब, जुआ, सट्टा के कारोबार सहित हत्या, लूट, बलात्कार, चोरी, नकबजनी आदि घटनायें रुकने का नाम नही लें रही हैं।

ज्ञापन के बिन्दुओ की तय समय सीमा में कार्यवाही न होने दशा में उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रुप से प्रदेश काँग्रेस के सचिव राकेश राय, जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बाबू सिंह लोधी, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष हाजी मुन्ना चौधरी, जिला कांग्रेस के महामंत्री मुन्ना विश्वकर्मा, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, शरद राजा सेन, सुनील सिंह, राहुल खरे, घनश्याम पटैल, बलराम साहू, अबरार सौदागर, उमाकांत पारासर, नंदकिशोर भारती, जयदीप तिवारी, सुरेन्द्र करोसिया, गोपाल तिवारी, रोहित वर्मा, असलम मंसूरी, संदीप चौधरी, दीपक कुर्मी, मोहित कुर्मी, तरबर बाबा, प्रियंकर तिवारी, धर्मेन्द्र सिंह, अफजल खान, रामसेवक अहिरवार, यूनुस खान, कपिल अहिरवार, सहरयार चौधरी, विवेक वर्मा आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

सागर महापौर की मनमानी पर संगठन खफा – कारण बताओ नोटिस जारी

सागर महापौर की मनमानी पर संगठन खफा कारण बताओ नोटिस जारी - भाजपा अध्यक्ष श्याम…

4 days ago

आतंकवाद की विरोध में एकजुट सागर – बंद का व्यापक असर

पहलगाम मे हुई आतंकवादी घटना के विरोध मे25 अप्रेल दिन शुक्रवार को सागर बन्द का…

5 days ago

गढ़ाकोटा मार्ग पर गंभीर सड़क हादसा – दो की मौत

सागर के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में आपचंद गुफा के पास बीतीरात 1 बजे कार खड़े…

6 days ago

पहलगाम हमले के विरोध में कल सागर रहेगा बंद

जम्मू.कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भयावह आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर…

6 days ago

पहलगाम हमला – सुरक्षा बलों ने जारी किये आतंकवादियों के स्कैच

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सुरक्षा बलों ने बुधवार को कुछ संदिग्ध आतंकियों…

7 days ago

सागर – बीना सड़क मार्ग पर सड़क दुर्घटना में तीन की मौत

 बीना सड़क मार्ग पर नरयावली रोड पर ग्राम जेरई के ब्रिज के पास मंगलवार दोपहर…

1 week ago