राजनीतिनामा

जग्गू यादव हत्याकांड : फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी न होने पर उग्र कांग्रेस

किसानों, आमजनों की बुनियादी समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पर हल्ला बोला।
महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर दी, उग्र आन्दोलन की चेतावनी।
भाजपा सरकार में किसान व आमजन परेशान और अवैध कारोबारियों का बोलबाला – सुरेन्द्र चौधरी
नरयावली विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत मकरोनिया कोरेगांव निवासी स्व.जग्गू उर्फ जगदीश यादव हत्याकांड के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी तथा सदर केन्ट क्षेत्र,नगर पालिका मकरोनिया, नगर परिषद कर्रापुर सहित आस पास के ग्रामों के किसानों व आमजनों की विभिन्न बुनियादी समस्याओं को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नरयावली,सागर ग्रामीण, मकरोनिया एवं सदर क्रमांक चार के संयुक्त तत्वाधान में सैकड़ों कांग्रेसियों ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार की युवा,किसान व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। प्रदर्शन के पूर्व सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता स्थानीय पहलवान बब्बा मन्दिर के समीप से एकत्रित होकर हाथों में तिरंगे झंडे लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुँचे। जहां जमकर प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर कार्यवाही की पुरजोर मांग उठाई। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने शासन / प्रशासन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में अवैध,जुआ,सट्टा शराब के कारोबारियों और अपराधियों का बोलबाला है। जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि स्व. जग्गू जगदीश यादव हत्याकांड के आरोपीयों को पुलिस आज दिनाँक तक नही पकड़ पाई हैं साथ ही नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामों के अन्नदाता किसानों की बर्बाद हुई फसल का मुआवजा ओर बीमा राशि का वितरण किसानों को नहीं हुआ हैं।  उन्होंने कहा कि छावनी कैंट क्षेत्र के किसान व आमजन अपने हकों से वंचित है और नगर परिषद कर्रापुर और नगर पालिका मकरोनिया के लोग विभिन्न बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे जिनकी ओर किसी का ध्यान नहीं हैं। श्री चौधरी ने कहा कि विकास यात्रा को लेकर जारी शासन के नियम निर्देशों की खुली अवहेलना की जा रही है।जिसकी कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है।
                             प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर लगन सिंह, सुरेंद्र सिंह चावड़ा,देवेंद्र कुर्मी, फिरदोस कुरैशी आदि ने संबोधित कर भाजपा सरकार की युवा किसान व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। प्रदर्शन का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया।आभार जयदीप तिवारी ने माना। कार्यक्रम के अंत में कांग्रेसजनों ने दो मिनिट का मौन धारण कर पुलवामा में शहीद सैनिकों व स्व. जग्गू उर्फ जगदीश यादव को श्रद्धांजलि दी। प्रदर्शन में मुख्य रूप से पूर्व विधायक सुनील जैन वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे,श्रीमती निधि जैन, जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश मोनी केशरवानी, देवेंद्र पटेल,प्रदेश कांग्रेस की महामंत्री शारदा खटीक,वरिष्ठ कांग्रेस दुलारे यादव,रमाकांत यादव,अमित रामजी दुबे, सुरेंद्र चौबे,राम कुमार पचौरी,राकेश राय, विजय साहू, आशीष ज्योतिषी,शरद राजा सेन,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, युकां. अध्यक्ष राहुल चौबे, राजेश उपाध्याय,पुष्पेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, सुनील सिंह भदौरिया, विक्रम सिंह, आर.आर पाराशर,एड.धन सिंह अहिरवार, देव कुमार यादव,महेन्द्र यादव, हेमकुमारी कुर्मी, रवि सोनी, कुंदन जाट, अमोल सिंह राजपूत, मुकुल यादव, आनंद पहलवान, निकलंक जैन,कोमल सिंह, सौरभ चौकसे, जितेंद्र यादव, नीलेश मिश्रा, अबरार सौदागर, निकलंक जैन,कदम सिंह,मोहन अहिरवार, सरफराज पठान, दिलीप रावत अजीत सिंह,पवन केसरवानी,नीरज यादव, सागर साहू, जैद खान, सिप्पी भाईजान, घनश्याम पटेल, राजपाल सिंह,गोपाल तिवारी, दीपक कुर्मी, गोपाल खटीक, एमआई खान,यूनुस खान, हर्षित तिवारी, सलमान खान,समीर मकरानी,रवि उमाहिया,राजेश श्रीवास, किशोरी लाल,अजय अहिरवार, सुनील लारिया, मुल्ले चौधरी, रोहित वर्मा, रोशन अनुरागी,अफजल खान,राम सेवक अहिरवार,शेख जावेद,रजिया खान, दुर्गेश अहिरवार, बिहारी कुर्मी, मदन सेन, महेश सेन, गनेश पटेल,पप्पू सेन, शेख फरीद, कल्याण अहिरवार, अनिल अहिरवार, अजय बमदेले, शंकर दाऊ, सुभाष रोहित, धर्मेंद्र सिंह,सौरभ लोधी,भैयाराम अहिरवार, रितेश रोहित, निलेश कुमार सहेन्द्र राठौर, श्रीकांत चौरसिया, दीपेंद्र सिंह, रामअवतार सिंह,सोवत सिंह, डॉ.जीवन लाल, हर्षवर्धन कुर्मी, संदीप अहिरवार अजय चौधरी, संजय चौधरी, इकवाल खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा…

9 hours ago

राहुल तुम केवल गुंडे हो नेता नहीं

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…

3 days ago

मानव अधिकार उल्लंघन के ”11 मामलों में” संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…

4 days ago

कभी टोले से डरती है ,कभी झोले से डरती है

आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…

6 days ago

सीएमसीएलडीपी के छात्रों ने सागर नगर की प्रतिष्ठित संस्था सीताराम रसोई का भ्रमण किया

सागर /मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के…

1 week ago

धमकियों से तो नहीं चल सकती संसद

संसद का शीत सत्र धमकियों से ठिठुरता नजर आ रहा है। इस सात्र के पास…

1 week ago