प्रशासन

कलेक्टर ,पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल का अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

मीडिया कर्मी  मोबाइल फोन मीडिया सेंटर तक जा सकेंगे – कलेक्टर श्री आर्य
मतगणना स्थल पर केवल प्रवेश पत्र धारियों को मिलेगा प्रवेश- पुलिस अधीक्षक श्री नायक

सागर संवाददाता
मीडिया कर्मी अपने मोबाइल फोन  मीडिया सेंटर तक ले जा सकेंगे । उक्त जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने आज मतगणना की तैयारियों की समीक्षा बैठक में दी । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ,उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शशि मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी सहित अन्य रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी,  एवं   समस्त थाना प्रभारी मौजूद थे ।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य  ने  निर्देश दिए कि मीडिया कर्मियों को कवरेज हेतु मतगणना स्थल पर मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है ,जहां  मीडिया कर्मी अपने मीडिया जनसंपर्क अधिकारी द्वारा नियुक्त अधिकारी के समक्ष अपने मोबाइल जमा करेंगे ।तदोपरांत बारी – बारी से मतगणना कक्ष का निर्धारित स्थल से अवलोकन कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन ले जाना  वर्जित रहेगा और केवल स्टिल कैमरे के द्वारा निर्धारित स्थल से ही कवरेज किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि समस्त शासकीय कर्मचारी अपने प्रवेश पत्र के माध्यम से प्रातः 8ः00 बजे तक अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि मतगणना में लगे समस्त अधिकारी- कर्मचारी को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य में किसी भी स्थिति में जल्दबाजी न करें ।

पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने  बताया कि किसी भी स्थिति में बगैर प्रवेश पत्र के किसी को भी प्रवेश न दिया जाए। उन्होंने कहा कि शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का मुख्य प्रवेश द्वार ही चालू रहेगा ।अन्य प्रवेश द्वार को सील किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल एवं मतगणना कक्ष में प्रवेश के लिए अलग-अलग रंग के प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं। रंग के अनुसार ही प्रवेश दिया जाएगा ।उन्होंने कहा कि मतगणना कक्ष में एक समय में केवल एक प्रत्याशी या अभ्यार्थी का अभिकर्ता मौजूद रहेगा।
पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने कहा कि मीडिया कर्मियों के मोबाइल फोन नंबर उनके प्रवेश पत्र पर एवं जनसंपर्क अधिकारी की सूची में अंकित हो, उन्हीं को प्रवेश दिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने बताया कि मतगणना स्थल की 3 चक्रों में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। जिसमें प्रथम व्यवस्था इंजीनियर कॉलेज की मुख्य द्वार से प्रारंभ होगी, जो  मतगणना स्थल भवन तक रहेगी ।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार दूसरी चक्र की व्यवस्था मतगणना भवन में प्रवेश पत्र एवं उनकी चेकिंग के समय होगी एवं तीसरी व्यवस्था मतगणना कक्ष में रंग के अनुसार प्रवेश पत्र चेक करते समय होगी। उन्होंने बताया कि सभी अभ्यार्थियों एवं उनके अभिकर्ताओं के वाहनों की पार्किंग  व्यवस्था बनाई जा रही है ।

उन्होंने समस्त प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं को सुबह 8 बजे के पूर्व मतगणना स्थल पर प्रवेश करने की अपील भी की है।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

डाकुओं और डॉन में जमीन -आसमान का फर्क

मै एक जमाने में दुर्दांत डकैतों के लिए बदनाम चंबल इलाके से आता हूँ ।…

22 mins ago

विश्वविद्यालय में मध्य क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीन युवा उत्सव 2024 का आयोजन 26 नवम्बर से

पहली बार मिली विवि को मेजबानी, 1500 से अधिक कलाकार करेंगे प्रतिभागिता सागर. डॉक्टर हरिसिंह…

30 mins ago

सलमान को धमकी क्या लारेंस की गैंग ने दी

लगता है गैगस्टर लारेंस विश्नोई और बालीवुड अभिनेता सलमान खान के बीच तकरार खत्म होने…

4 hours ago

बीना विधायक सप्रे के घर कांग्रेस का झंडा लगाने पहुंचे कांग्रेसियों को खदेड़ा

सागर पिछले एक सप्ताह से बीना विधायक निर्मला सप्रे की राजनैतिक स्थिति को लेकर असमंजस…

1 day ago

महाराष्ट्र में अखिलेश को कितनी सीट मिलेंगी

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीट बटवारे को लेकर जो तकरार चल रही है…

1 day ago

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के एवज में राशि मांगने के मामले में डॉ दीपक दुबे को किया गया निलंबित

संभाग आयुक्त डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट की आवाज में राशि मांगने के…

3 days ago