राजनीतिनामा

मध्य्प्रदेश राजनीतिनामा : मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री की मशक्कत

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों में दोनों ही दल पूरा जोर लगा रहे हैं कांग्रेश जहां भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से प्रदेश में माहौल बनाने की कोशिश कर रही है वहीं सत्तारूढ़ दल भाजपा संगठन और सरकार मशक्कत कर रहे हैं बुधवार शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी मंत्रियों को मुख्यमंत्री निवास पर रात्रिभोज  पर आमंत्रित किया और मंत्रियों से भी सभी मुद्दों पर मंथन किया वहीं कुछ मंत्रियों से वन टू वन  चर्चा भी की गई दरअसल प्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव दोनों ही प्रमुख दलों के लिए उम्मीद लिए हुए हैं इस कारण कोई भी दल किसी भी क्षेत्र में कम नहीं रहना चाहता एक तरफ जहां बूथ स्तर पर जमावट की जा रही है वहीं दूसरी ओर संगठन को मजबूत किया जा रहा है कांग्रेश जहां विधायकों को मोर्चे पर तैनात किए हुए वहीं भाजपा ने अब मंत्रियों को सक्रिय कर दिया है .

मुख्यमंत्री जन सेवा पखवाड़े के तहत मंत्रियों ने सौपे गए जिलों और अपने विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरी ताकत जो कि मुख्यमंत्री ने मंत्रियों के साथ चर्चा में जनसेवा पखवाड़े की समीक्षा भी की और आगामी दिनों और अधिक सक्रिय रहकर सौंपे जा रहे कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए कहा बाहर हाल मंत्रियों से चर्चा के दौरान सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों को यात्राओं को सफल बनाने के लिए अभी से जुट  जाने को कहा राज्य स्तरीय प्रमुख कार्यक्रम शहडोल में होगा जिसमें पार्टी के दिग्गज नेता शामिल होंगे पूरे प्रदेश में यात्राएं निकाली जाएंगी और बिरसा मुंडा जयंती के बहाने आदिवासियों के बीच केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को पहुंचाया जाएगा मंगलवार को कोर कमेटी की बैठक में जो फीडबैक आया है उसके आधार पर कुछ मंत्रियों के कामकाज में सुधार लाने के लिए भी कहा कुल मिलाकर मुख्यमंत्री व मंत्रियों के बीच हुई चर्चा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है मंत्रियों की मैदान में सक्रियता और संगठन के साथ कदमताल करने की रणनीति का असर देखने को मिलेगा क्योंकि संगठन और सरकार 2023 के लक्ष्य को ध्यान में रखकर काम करेंगे खासकर जिस तरह से कांग्रेसी एकजुट होकर सक्रिय हुई है और भारत जोड़ो यात्रा के बहाने पूरे प्रदेश में पार्टी का सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए पूरी ताकत लगा रही है उससे बाजा पत्नी हो गई है और भारत जोड़ो यात्रा को निशाने पर भी ले रही है।

 

देवदत्त दुबे 

वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनैतिक विश्लेषक मध्यप्रदेश 

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

कंगाल मध्यप्रदेश में माल ही माल

कर्ज में गले-गले तक डूबी मध्यप्रदेश में धन की कोई कमी नहीं है। मप्र की…

5 hours ago

क्षत्रिय समाज शिक्षित बने,कमजोरों को सहायता देकर बराबरी पर लाए -विधानसभा अध्यक्ष तोमर

भारत मां का वैभव स्थापित करने युवा राष्ट्रवाद की ओर बढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष तोमर क्षत्रिय…

5 hours ago

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा…

1 day ago

राहुल तुम केवल गुंडे हो नेता नहीं

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…

3 days ago

मानव अधिकार उल्लंघन के ”11 मामलों में” संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…

5 days ago

कभी टोले से डरती है ,कभी झोले से डरती है

आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…

6 days ago