लोकतंत्र-मंत्र

प्रत्येक ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय में लगेंगे  जनकल्याणकारी योजनाओं के शिविर

शिविरों के माध्यम से गरीबों को जनकल्याण कारी योजनाओं का लाभ दिलाएं  – राजस्व मंत्री श्री राजपूत
सागर प्रदेष के राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत ने महाकवि पद्यमाकर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में  सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण एवं नगरीय निकायों के पदाधिकारियों तथा ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा मुख्यमंत्री सेवा योजना के तहत 17 सितंबर से षिविर लगाकर  विभिन्न हितगा्रही मूलक योजना का लाभ दिये जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। उन्होने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे, प्रत्येक हितग्राही को योजना का लाभ मिले। ये षिविर अलग- अलग तारीखों में 31 अक्टूबर तक प्रत्येक पंचायत और नगरीय निकायों में आयोजित किये जा रहे है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत , जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
राजस्व मंत्री ने कहा कि  राज्य सरकार द्वारा  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का महाअभियान  प्रदेष में शुरू किया गया है। यह अभियान 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा।  उन्होंने कहा कि षिविर के दौरान ग्रामीण जन षिविर में पहुचे और योजनाओं के लाभ ले।  उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान दो षिविर लगाये जाएगें। प्रथम षिविर में आवेदन लिये जाएगें और योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। दूसरे षिविर में  आवेदन देने वाले सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। जिससे कि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ लेने से वंचित न रहे।  उन्होंने बताया कि सुरखी क्षेत्र में विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडी जा रही और विकास के कार्य लगातार किये जा रहे है।  
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में देष और प्रदेष का चहॅुमुखी विकास हो रहा है। देष से विलुप्त हुए वन्य जीव चीता का 72 साल बाद पुनस्थापन किया गया है। प्राकृतिक संतुलन की दिषा मे यह महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने ये कहा कि मुख्यमंत्री सेवा अभियान 17 सितंबर से जिले में प्रारंभ हो चुका है। इस अभियान के तहत विभिन्न जनकल्याणकारी 32 योजनाओं का जिले के पात्र हितगा्रहियों को दिया जाना है।  उन्होंने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में  स्कूलों के मरम्मत के कार्य , खेल मैदान , मुक्तिधाम, आदि कार्यो की आवष्यकता हो तो उसकी जानकारी  भी प्रपत्र में दे। जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के कार्य किये जा सके। कार्यक्रम को श्री गौरव सिरोठिया और शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में बताया गया कि षिविरों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाना उनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, पीएम स्वनिधि, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन,  वर्ष से अधिक आयु के बहु विकलांग, भौतिक दिव्यांग के लिये आर्थिक सहायता, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना, दिव्यांग छात्रवृत्ति, निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन, निःशक्त विवाह प्रोत्साहन, उच्च शिक्षा हेतु शिक्षण शुल्क, जीवन निर्वाह भत्ता, चिकित्सक की अनुशंसा से निःशुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण, आयुष्मान भारत निरामय, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत भवन एवं संनिर्माण श्रमिकों का पंजीयन, आधार अनुदान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन), किसान क्रेडिट कार्ड (सहकारी बैंक के माध्यम से), किसान क्रेडिट कार्ड (मछुआ), मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना तथा किसान क्रेडिट कार्ड (कॉमर्शियल बैंक के माध्यम से) प्रदाय किए जायेंगे।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

बागेश्वर धाम की हिन्दू एकता पदयात्रा आज से प्रारम्भ

जहां देश में एक तरफ जातिगत जनगणना को लेकर वार पलटवार का दौर चल रहा…

17 hours ago

ग्राम बोधिपुर में सिद्ध स्थान राजा बाबा के यहां वार्षिक मढ़ई महोत्सव का आयोजन

देवरीकला। वीरान ग्राम बोधिपुर में सिद्ध स्थान राजा बाबा के यहां वार्षिक मढ़ई महोत्सव का…

1 day ago

कमलनाथ की हार और कुमार विश्वास का तंज

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीते साल मध्यप्रदेश कांग्रेस के सबसे बड़े नेता रहे कमलनाथ…

2 days ago

सागर – ई-चालान का भुगतान न करने वाले 997 वाहन चालकों पर की जाएगी सख्त कार्यवाही

यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पांच या पांच से अधिक ई-चालान जिन वाहनों पर…

2 days ago

कलेक्टर ने की लापरवाह शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई

शिक्षा, स्वास्थ्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी - कलेक्टर संदीप जी आर   डीईओ ,डीपीसी,…

3 days ago

धीरेंद्र शास्त्री से डर गई कांग्रेस या वजह कुछ और….!

धीरेंद्र शास्त्री से डर गई कांग्रेस या वजह कुछ और....! - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री…

3 days ago