दुनिया

ईरान में महिलाओं की बड़ी जीत !

ईरान में पिछले दो महीने से अधिक महिलाओं के संघर्ष में बड़ी ककमयाबी मिली है । हिजाब न पहनने के कारन 22 वर्षीया ईरानी महिला महसा अमीनी की मौत के बाद देश में दो महीने तक चले हिजाब विरोधी प्रदर्शन और महिलाओं का आंदोलन आखिरकार सफल रहा। लंबे आंदोलन के बाद ईरान सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए देश की नैतिकता पुलिस को भंग करने का फैसला किया है। स्‍थानीय मीडिया ने रविवार का यह जानकारी दी। गौरतलब है कि हिजाब नहीं पहनने की वजह से तेहरान में नैतिकता द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद 22 साल की महसा की हिरासत में मौत हो गई थी। इसके बाद पूरे ईरान में प्रदर्शन शुरू हो गए थे और आंदोलन भड़क गया था। देश के सख्त महिला ड्रेस कोड का उल्लंघन करने के आरोप में महसा को गिरफ्तार किया गया था। रविवार को न्‍यूज एजेंसी आईएसएनए ने अटॉर्नी जनरल मोहम्‍मद जफर मोंताजारी के हवाले से कहा- मोरैलिटी पुलिस का न्‍यायपालिका से कोई लेना-देना नहीं है। इसे खत्‍म कर दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, अटॉनी जनरल की यह टिप्‍पणी एक धार्मिक सम्‍मेलन के दौरान जवाब के रूप में सामने आई, जहां एक प्रतिभागी ने सवाल दिया था कि मोरैलिटी पुलिस को बंद क्‍यों  किया जा रहा है?

कृपया यह भी पढ़ें –

जानिए क्या होती है नैतिकता पुलिस।

मोरैलिटी पुलिस, जिसे औपचारिक तौर पर गश्‍त ए इरशाद के नाम से जाना जाता है, जिसकी स्‍थापना ईरान के कट्टरपंथी राष्‍ट्रपति मेहमूदक अहमदीनेजाद के कार्यकाल के दौरान हिजाब के संस्‍कृति के प्रचार-प्रसार के लिए की गई थी। बहरहाल, ईरान में 16 सितंबर को महसा अमीनी की हिरासत में हुई मौत के बाद  शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों में तीन सौ से अधिक लोगों की मौत हुई थी। यही नहीं, हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के दौरान 14 हजार से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था। ईरान में कई कार्यकर्ताओं और विशेषज्ञों ने इन विरोध प्रदर्शनों को राष्ट्रीय क्रांति का नाम देते हुए इसे ईरानी सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती बताया था। आखिरकार ईरान की सरकार को अपने कदम पीछे लेते हुए महिलाओं के हक में फैसला लेना पड़ा।

लोकतांत्रिक, निष्पक्ष राजनैतिक,सामाजिक समाचारों के लिये कृप्या हमारे चैनल की लिंक पर क्लिक करें और हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

 

 

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

कोप भवन में भाजपा के तोप मंत्री

मप्र भाजपा के वरिष्ठ नेता और मप्र सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भी…

18 hours ago

बीएमसी बड़ी छलांग लगाने के लिए तैयार – 16 साल का सपना होगा साकार, 250 एमबीबीएस सीटों की तैयारी

बुंदेलखंड के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (BMC) के लिए एक स्वर्णिम युग…

1 day ago

जो तुमसे टकराएगा, मिट्टी में मिल जाएगा

एक जमाने में प्रतिकार का प्रमुख नारा था-'जो हमसे टकराएगा, मिट्टी में मिल जाएगा'. वक्त…

3 days ago

भाजपा और पीएम मोदी के नवीन बॉस

बिहार में भाजपा की राजनीति के चेहरे 45 वर्षीय नितिन नबीन मंगलवार को भाजपा के…

6 days ago

चाँदी पहुंची तीन लाख के पार आगे क्या होगा !

चांदी पहली बार 3 लाख के पार, 15 हजार बढ़ी बीते दो साल में सोने…

7 days ago

माघ मेले में मौनी अमावस्या पर शंकराचार्य और पुलिस विवाद

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद एक बार फिर विवादों में हैं गौतलब है की कुम्भ मेले में…

1 week ago