कलमदार

मुश्किल होता है रामोजी राव हो पाना

श्रद्धांजलि
**********
देश में मेरी तरह असंख्य लोग हैं जो रामोजी राव से नहीं मिले । लेकिन देश में ऐसे लोगों की संख्या शायद ज्यादा होगी जो रामोजी राव से मिले या न मिले बिना भी उनके बारे में बहुत कुछ जानते हैं। एक किसान परिवार में जन्मे चेरूकुरी रामोजी राव इसीलिए सबसे अलग रहे । कल तक वे हमारे बीच थे,अब उनकी जगह हमारे दिलों में रहेगी। लम्बी बीमारी के बाद उनका कल निधन हो गया ,लेकिन वे दशकों तक जीवित रहेंगे उन लोगों के दिलों में जिन्हें उन्होंने अपने परिवार का सम्मान और दर्जा दे रखा था।
बात 2002 की है जब मुझे रामोजी राव से मिलने का मौक़ा मिलने वाला थ। मै अपनी बेटी के साथ उनसे मिलने वाला था । बेटी का चयन ईटीवी हिंदी चैनल के लिए हुआ था। परिस्स्थितियाँ ऐसी बनीं की न बेटी ने ईटीवी ज्वाइन किया और न मै हैदराबाद जा पाया। मै अनेक बार हैदराबादगया लेकिन हर बार रामोजी राव से नहीं मिल पाय। संयोग की बात है ,लेकिन उनके किस्से मै हमेशा सुनता रहा। आज भी रामोजी राव के परिवार में हमारे परिवार के वरिष्ठ सदस्य डॉ सचिन शर्मा जुड़े हुए हैं।
रामोजी राव मेरे लिए इसलिए हमेशा जिज्ञासा का विषय रहे क्योंकि उन्होंने एक साधारण किसान की भूमिका से हटकर एक असाधारण कारोबारी के रूप में अपनी छवि खुद गढ़ी। वे बहुधंधी व्यक्ति रहे। उनका हौसला अपराजेय रहे । वे कई बार गिरे,सम्हले और आगे बढ़ गए। उनके जैसा कर्मठ और जिद्दी आदमी मेरी नजरों से अभी तक नहीं गुजरा। रामोजी राव को विद्वान लोग भारत का ‘ रुपर्ट मर्डोक ‘ कहते हैं वे थे ही ऐसे ता है। रूपर्ट मड्रोक ऑस्ट्रेलिया के मीडिया मुगल है। उन्होंने 92 साल की उम्र में मैदान छोड़ा किन्तु भारत के इस मड्रोक ने ताउम्र मैदान नहीं छोड़ा। वे रामोजी ग्रुप के चैयरमैन थे । उनके नेतृत्व में रामोजी ग्रुप ने दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियों रामोजी फिल्म सिटी बनाया । रामोजी राव यहीं नहीं रुके उन्होंने मार्गदर्शी चिटफंड, ईनाडू तेलुगु अखबार, ईटीवी नेटवर्क, प्रिया फूड्स, डॉल्फिन हॉटल्स, उषाकिरण मूवीज की एक ऐसी श्रृंखला खड़ीकर दी जिसका कोई तोड़ नहीं दिखाई देता। ।
रामोजी राव की रुचियाँ विचित्र थीं । वे राजनीति से दूर रहकर भी राजनीति के लिए महत्वपूर्ण थे।उन्होंने क्षेत्रीय भाषा और अस्मिता के लिए जो काम किया उसी को देखते हुए भारत सरकार ने साल 2016 में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया था। वे चाहते तो संसद के उच्च सदन में भी जा सकते थे । लेकिन उन्होंने इसके बारे में शायद कभी सोचा ही नहीं और यदि कभी सोचा भी हो तो इसका इजहार नहीं किया।रामोजी राव का मानना था कि मीडिया कोई बिजनेस नहीं है। उनकी यही मान्यता उन्हें दूसरे मीडिया मुगलों से अलग श्रेणी में खड़ा करती है। वे गोदी मीडिया के युग में भी अपनी सोच पर कायम रहे। उन्होंने अपने अनेक चैनल उस समय बेच दिए जब देश में गोदी मीडिया बनना एक लाभ का सौदा था।
आपको बता दूँ कि राव को सामाजिक कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए भी जाना जाता था। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और ग्रामीण विकास में विभिन्न पहलों का समर्थन किया, जिससे अनगिनत लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। रामोजी राव की विरासत उनकी उपलब्धियों से कहीं आगे तक है। राव साहब को एक दूरदर्शी व्यक्ति के रूप में याद किया जाता रहेगा ,क्यूंकि वे ऐसे थे , जिन्होंने न केवल भारतीय सिनेमा को बदला बल्कि मीडिया पेशेवरों की कई पीढ़ियों को भी प्रेरित किया।
रामो जी राव बनने कि लिए केवल जन्म लेना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि सपने देखना और उन सपनों में रंग भरने कि लिए पुरषार्थ भी करना जरूरी होता है। पुरुषार्थ कैसे किया जाता है ये रामोजी राव ने करके दिखाया। रामोजी राव ने तमिल अस्मिता कि लिए जितना काम किया है उसके बारे में शोध की जरूरत है। रामो जी राव के रास्ते पर चलने का काम अब उनके परिजनों कि साथ उनके साम्राज्य में शामिल हार उस व्यक्ति का है जो आज की तारीख में उनसे जुड़ा थ। ऐसे लोगों कि लिए सरकारें बहुत ज्यादा न सोचतीं है और न कुछ कर पाती हैं। उनके लिए नेता ही सबसे बड़े लोग होते हैं। भारत के इस महँ मीडिया मुग़ल के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं और विनम्र श्रद्धांजलि।
@ राकेश अचल

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा…

6 hours ago

राहुल तुम केवल गुंडे हो नेता नहीं

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…

2 days ago

मानव अधिकार उल्लंघन के ”11 मामलों में” संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…

4 days ago

कभी टोले से डरती है ,कभी झोले से डरती है

आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…

5 days ago

सीएमसीएलडीपी के छात्रों ने सागर नगर की प्रतिष्ठित संस्था सीताराम रसोई का भ्रमण किया

सागर /मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के…

1 week ago

धमकियों से तो नहीं चल सकती संसद

संसद का शीत सत्र धमकियों से ठिठुरता नजर आ रहा है। इस सात्र के पास…

1 week ago