राजनीतिनामा

भारत जोड़ो यात्रा से मध्यप्रदेश में जन आंदोलन की शुरुआत: पी सी शर्मा

भारत जोड़ो यात्रा ने मध्यप्रदेश में नए जन आंदोलन की शुरुआत कर दी है

जन जागरण के इस महान अभियान के लिए राहुल गांधी और कमलनाथ का धन्यवाद

राहुल गांधी को जनता ने अपना प्यार दिया, यहां भाजपा की तरह कलेक्टर और एसपी से जबरदस्ती भीड़ नहीं बुलवाई गई

मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री श्री पी सी शर्मा ने सागर में आयोजित पत्रकार वार्ता में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को  मध्यप्रदेश में सफलतम बताते हुए कहा कि 23 नवंबर से 5 दिसंबर तक मध्यप्रदेश में बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन और आगर मालवा जिलों से होकर कुल 387 किलोमीटर मध्यप्रदेश में चली। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री राहुल गांधी और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ पूरे समय यात्रा में मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने एक आम भारत यात्री की तरह कैंप में ही रात्रि विश्राम किया और पद यात्रियों के साथ ही भोजन किया। नेता, कार्यकर्ता और जनता के इस संगम ने मध्यप्रदेश में नया जन आंदोलन प्रारंभ कर दिया है। पत्रकार वार्ता का संचालन मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व कार्यक्रम प्रभारी डॉ संदीप सबलोक व आभार प्रदर्शन भारत जोड़ो यात्रा के जिला संयोजक मुकुल पुरोहित ने किया। पूर्व मंत्री श्री पी सी शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस के का.का. अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, मीडिया विभाग उपाध्यक्ष, विचार विभाग के अध्यक्ष तथा गांधी चौपाल के प्रदेश संयोजक भूपेंद्र गुप्ता, निवर्तमान जिला अध्यक्ष रेखा चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन की उपस्थिति में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि यात्रा जिन इलाकों से गुजरी है, उन इलाकों के लोगों को यात्रा में शामिल होने और यात्रा के प्रति जनता के उत्साह को प्रत्यक्ष देखने का मौका मिला। लेकिन जिन क्षेत्रों से होकर यात्रा नहीं गुजरी, उन लोगों को भी इस बात का भली-भांति ज्ञान है कि श्री राहुल गांधी की यात्रा ने नया इतिहास रच दिया है। नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो के नारे के साथ चल रही यात्रा में मध्यप्रदेश में हर समय लाखों लोग शामिल रहे। बच्चे, बूढ़े, जवान सभी में यात्रा में शामिल होने को लेकर जबरदस्त उत्साह था। पुरुषों के साथ ही महिलाओं ने भी यात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लिया। यात्रा के प्रत्यक्षदर्शी बता सकते हैं कि श्री राहुल गांधी की यात्रा के लिए जो जन समुदाय उमड़ा वह भाजपा के नेताओं की तरह पैसे देकर बुलाई गई भीड़ नहीं थी। और ना ही इस जन समुदाय को बुलाने के लिए कलेक्टर और एसपी को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। यह जबरदस्ती बुलाए जाने वाले कथित लाभार्थियों की भीड़ नहीं थी। श्री राहुल गांधी की यात्रा में मध्य प्रदेश की जनता ने स्वेच्छा से भाग लिया।

कृपया यह भी पढ़ें –

यात्रा की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि राहुल गांधी ने दिनभर पैदल चलने के दौरान समाज के हर वर्ग के व्यक्ति से खुली बातचीत की। इस बातचीत में राहुल गांधी ने जनता के मन की बात सुनी और उनके तन, मन, धन की रक्षा करने की रणनीति बनाई। किसान, मजदूर, बुनकर, कारीगर, उद्यमी, बेरोजगार, महिलाएं, स्व सहायता समूह, पूर्व सैनिक, रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी और समाज के हर वर्ग के लोगों से बातचीत की। श्री राहुल गांधी के पृथ्वी उमड़े जनता के प्यार से मध्य प्रदेश की सरकार इस कदर भयभीत हो गई यात्रा में शामिल होने आ रहे लोगों को बहुत जगह पर रोका गया। एक आदिवासी शिक्षक ने जब आदिवासी परंपरा के अनुसार श्री राहुल गांधी को तीर कमान भेंट किया तो भाजपा सरकार ने उसे नौकरी से निलंबित कर दिया। यात्रा का प्रचार-प्रसार ना हो सके इसके लिए कांग्रेस के मीडिया और सोशल मीडिया विभाग के जिम्मेदार लोगों के ऊपर झूठे मुकदमे लगाए गए। पूरी सरकार के मंत्री हर दिन कोई नया झूठ लाकर इस बात की कोशिश करते रहे कि भारत जोड़ो यात्रा से मीडिया और जनता का ध्यान हट जाए। श्री राहुल गांधी ने एक बार फिर दिखा दिया कि वे श्रीमती इंदिरा गांधी के पौत्र और श्री राजीव गांधी के पुत्र हैं जो जनता से मुलाकात करने में सुरक्षा घेरे को आड़े नहीं आने देते। वे उन तथाकथित नेताओं की तरह नहीं है जो सिर्फ टीवी पर नजर आते हैं और जनता के बीच उतरने में जिन्हें सुरक्षा को खतरा दिखाई देने लगता है। श्री राहुल गांधी और कमलनाथ ने पत्रकारों से खुलकर बातचीत की और संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों के एक एक सवाल का जवाब दिया। श्री राहुल गांधी के काम करने का तरीका भाजपा नेता नरेंद्र मोदी से एकदम अलग है जिन्होंने प्रधानमंत्री बनने के बाद से आज तक एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित नहीं किया और पत्रकारों के सवालों का कभी सामना नहीं किया। यात्रा में दिन के विश्राम के दौरान श्री राहुल गांधी और कमलनाथ समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से अपने शिविर में मुलाकात करते थे। प्रदेश के सभी क्षेत्रों और सभी वर्गों के लोगों ने श्री राहुल गांधी को अपनी समस्याओं और उन्हें हल करने के तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्री राहुल गांधी ने सभी वर्गों की बातें ना सिर्फ ध्यान से सुनीं बल्कि डायरी लेकर उनके नोट्स बनाए। मध्यप्रदेश में एक बार फिर कमलनाथ सरकार बनने का दवा करते हुए शर्मा ने कहा इस बार कांग्रेस के 114 नहीं 174 विधायक चुनकर आएंगे , हम पुरानी  पेंसन योजना, और किसान कर्जमाफी  को सरकार में आते ही लागु करेंगे ।

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा…

14 hours ago

राहुल तुम केवल गुंडे हो नेता नहीं

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…

3 days ago

मानव अधिकार उल्लंघन के ”11 मामलों में” संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…

5 days ago

कभी टोले से डरती है ,कभी झोले से डरती है

आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…

6 days ago

सीएमसीएलडीपी के छात्रों ने सागर नगर की प्रतिष्ठित संस्था सीताराम रसोई का भ्रमण किया

सागर /मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के…

1 week ago

धमकियों से तो नहीं चल सकती संसद

संसद का शीत सत्र धमकियों से ठिठुरता नजर आ रहा है। इस सात्र के पास…

1 week ago