गौर जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित ‘गौर उत्सव’ 2022 के संबंध में हुई पत्रकार-वार्ता सागर.
डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्थापक महान शिक्षाविद् एवं प्रख्यात विधिवेत्ता, संविधान सभा के सदस्य एवं दानवीर डॉ. सर हरीसिंह गौर के 153वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 20 नवंबर से 26 नवंबर तक ‘गौर उत्सव’ 2022 का आयोजन किया जा रहा है. इस संबंध में विश्वविद्यालय के अतिथि गृह के सम्मेलन कक्ष में आयोजित पत्रकार-वार्ता कार्यक्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय सात दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. सागर शहर और विश्वविद्यालय परिवार अपने पितृ पुरुष की जन्म जयन्ती को मिल जुलकर उत्साहपूर्वक एक उत्सव के रूप में मनायेगा. उन्होंने कहा कि डॉ. गौर के संकल्प और सपनों को साकार करना हमारा दायित्व है. गौर उत्सव को यादगार बनाने के उद्देश्य से पूरे सप्ताह कई अकादमिक-सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी. इस बार मध्य प्रदेश शासन द्वारा गौर जयंती को ‘सागर गौरव उत्सव’ के रूप में मनाया जा रहा है जिसमें मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है.
उन्होंने ‘गौर पीठ’ की स्थापना के संबंध में बातचीत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय पूरी तैयारी कर रहा है कि जल्द ही ‘गौर पीठ’ की स्थापना हो और इसमें डॉ. गौर के बहुआयामी व्यक्तित्व और कृतित्व के पर शोध एवं अनुसंधान हो. इसकी तैयारी चल रही है. डॉ गौर को भारत रत्न दिलाने संबंधी प्रयासों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि हम लोग इसके लिए पूर्ण प्रयासरत हैं. सांस्थानिक, राजनीतिक और सामाजिक प्रयासों की एकजुटता से हम डॉ. गौर को देश का सर्वोच्च सम्मान दिलाने में हम जरूर सफल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि आजकल सोशल मीडिया का प्रचलन बढ़ गया है. हम सबका पूरा प्रयास है कि डॉ. गौर को चाहने वाले, जो देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों में फैले हैं उन्हें भी वर्चुअल माध्यम से जुड़ने का मौका मिल सके. उन्होंने कहा कि यह केवल विश्वविद्यालय का ही आयोजन नहीं बल्कि पूरे सागर शहर का आयोजन है. उन्होंने कहा कि गौर उत्सव के विविध आयोजनों में शहर और विश्वविद्यालय से जुड़े प्रत्येक नागरिक का स्वागत और अभिनन्दन है और पत्रकार बंधुओं से अपेक्षा है कि मीडिया के माध्यम से डॉ. गौर जयन्ती के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, उनके विचारों, कार्यों और सपनों को जन-जन तक पहुचाएं. यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. गौर उत्सव आयोजन के मुख्य समन्वयक प्रो. सुबोध जैन ने सात दिवसीय आयोजन की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की. कार्यक्रम का संचालन मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल ने किया तथा आभार कुलसचिव संतोष सोहगौरा ने ज्ञापित किया. इस अवसर पर सह समन्वयक प्रो. एस. के जैन, डॉ. पंकज तिवारी, डॉ. राकेश सोनी, डॉ. हिमांशु कुमार, माधव चंद्र तथा सागर शहर के सम्माननीय पत्रकार गण मौजूद रहे.
गौर जयंती पर रेडियो पर होंगे विशेष प्रसारण गौर जयंती के अवसर पर आकाशवाणी सागर से विशेष प्रसारण-
25 नवंबर प्रातः 10.10 बजे से कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता की वार्ता तत्पश्चात गौर गीत का प्रसारण होगा.
इसी क्रम में 26 नवम्बर प्रातः 10.30 बजे से राष्ट्रीय रूपक ” ज्ञान दानी सागर रत्न डा.गौर” लेखक डा.ललित मोहन, प्रस्तुति-डा.संजय सिंह.
20 नवम्बर को आयोजित कार्यक्रम प्रातः 10.00 बजे – T-20 मैत्री क्रिकेट मैच ग्रुप – ए विश्वविद्यालय शिक्षक एकादश बनाम अधिकारी / कर्मचारी एकादश तथा 11:00 बजे से महिला खेल-कूद प्रतियोगिता-विश्वविद्यालय अधिकारी/महिला महिला शिक्षक/ महिला कर्मचारी एवं महिला क्लब के सदस्यों हेतु स्थान – अब्दुल गनी खान स्टेडियम
21 नवम्बर को आयोजित कार्यक्रम प्रातः 11.00 बजे से T-20 मैत्री क्रिकेट मैच ग्रुप- बी एडवोकेट एकादश बनाम सागर पत्रकार एकादश स्थान अब्दुल गनी खान स्टेडियम दोप. 12.00 बजे से विश्वविद्यालय के संबद्ध महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत युवा उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थान स्वर्ण जयंती सभागार
22 नवम्बर को आयोजित कार्यक्रम प्रातः 10.00 बजे से विद्यालयीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 04 के विद्यार्थियों द्वारा प्रातः 10.00 बजे से T-20 मैत्री क्रिकेट मैच फाइनल मैच ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप बी विजेता स्थान अब्दुल गनी खान स्टेडियम
23 नवम्बर को आयोजित कार्यक्रम सायं 3.00 बजे से काव्य पाठ विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु स्थान- स्वर्ण जयंती सभागार 24 नवम्बर को आयोजित कार्यक्रम प्रातः 11.00 बजे से में गौर व्याख्यान माला एवं विश्वविद्यालय एल्युमनी एसोसियेशन का आयोजन स्थान- स्वर्ण जयंती सभागार गौर साहित्य प्रदर्शनी
दिनांक 24.11.2022 से 26.11.2022 तक दोप. 12.00 बजे से शाम 05 बजे तक स्थान-जवाहरलाल नेहरू पुस्तकालय प्रात: 10.00 बजे से विभिन्न भवनों का शिलान्यास / भूमिपूजन (फार्मेसी, लाईब्रेरी, एम.बी.ए. अंग्रेजी के भवनों का विस्तार एवं लैबोरेट्री काम्पलेक्स विथ लेक्चर हॉल, इंटिग्रेटेड बिल्डिंग ऑफ एनवायरानमेंटल साइंस, पत्रकारिता एंड इंडिजिनस नॉलेज)
25 नवम्बर को आयोजित कार्यक्रम प्रातः 10.10 बजे से कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता की वार्ता एवं गौर गीत का प्रसारण गौर समाधि प्रांगण में गौर मेला, प्रातः 11 बजे से दिनांक
26 नवम्बर 2022 के सायंकाल 6.00 बजे तक फ्लावर एवं डेकोरेशन शो नवीन प्रशासनिक भवन के सामने गौर मूर्ति तीनबत्ती पर सायं 6.00 बजे गौर मूर्ति पर दीप प्रज्जवलन
26.11.2022 दिन शनिवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम प्रातः 8.30 बजे गौर मूर्ति तीनबत्ती पर माननीया कुलपति जी द्वारा गौर मूर्ति पर माल्यार्पण एवं उद्बोधन गौर शोभा यात्रा प्रातः9.00 बजे से गौर मूर्ती से विश्विद्यालय प्रांगड़ तक
नेनो टेक भवन का लोकार्पण
विश्वविद्यालय नेनो टेक्नोलॉजी भवन का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण
सायं 6.30 बजे से 7.30 तक गौर समाधी प्रांगड़ में विधार्थियों द्वारा सांस्कृतिक संध्या ।
मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा…
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…
आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…
सागर /मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के…
संसद का शीत सत्र धमकियों से ठिठुरता नजर आ रहा है। इस सात्र के पास…