राजनीतिनामा

प्रदेश में गुजरात विधानसभा चुनाव परिणामों को दोहराना है -हितानंद शर्मा

51 प्रतिशत वोट प्राप्त करना हमारा लक्ष्य, इसके अनुरूप बूथ और शक्ति केंद्रों को तैयार करें:- हितानंद जी

विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को पार्टी से जोड़ें भारतीय जनता पार्टी की संभागीय बैठक संपन्न सागर।

प्रत्येक बूथ पर 51 प्रतिशत वोट प्राप्त करना हमारा लक्ष्य है। इसे ध्यान में रखते हुए हमें संभाग के प्रत्येक बूथ और शक्ति केंद्र को तैयार करना है। इसके लिए नियमित कार्यकर्ताओं की बैठकें आयोजित कर योजना बनाई जाए। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा जी ने सागर में आयोजित संभागीय बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में सागर संभाग के प्रभारी श्री चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी केबिनेट मंत्री, गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह राजपूत शामिल हुए। बैठक में संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा जी ने कहा कि युवा मोर्चा द्वारा चलाये जा रहे खिलते कमल एवं खेलेगा मध्यप्रदेश जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से हमें अपने-अपने क्षेत्रों में प्रतिभावान युवाओं को आगे लाना है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ पर सुना जाये, इसकी व्यवस्था करना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ में बूथ समिति की बैठक,शक्ति केन्द्र की बैठक,मण्डल की बैठक निर्धारित समयानुसार आयोजित होनी चाहिए। प्रत्येक बूथ में पन्ना प्रमुख तथा पन्ना समिति का गठन कर उनको सक्रिय करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, क्योंकि हमें प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव में गुजरात विधानसभा चुनाव में आये परिणामों को दोहराना है।

कृपया यह भी पढ़ें –

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर शासन की जनहितैषी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाए ।  शर्मा ने कहा की केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रहीं है जिनसे प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हुआ है विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से कार्यकर्ता सतत संपर्क स्थापित कर उन्हें पार्टी से जोड़ें। श्री हितानंद शर्मा जी ने कहा कि पार्टी संगठन ने बूथ विस्तारक योजना के तहत संगठन एप के माध्यम से काम किया। जिसमें गुजरात के बाद मध्यप्रदेश संगठन दूसरे नंबर पर रहा। उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव की जीत में सबसे बडी भूमिका पन्ना प्रभारियों की रही। पन्ना प्रभारियों के माध्यम से 150 सीट पर भाजपा विजयी हुई। इसलिए हमें अपने बूथ को मजबूत करना है। हर वोटर्स से आपका सीधे संपर्क रहे और सरकार की जनहितैषी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। उन्होंने कहा कि संगठन और सरकार के काम को मतदान केन्द्र तक ले जाने के लिए नवाचारों का उपयोग करें। बैठक का संचालन भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने किया एवं आभार निवाड़ी जिला अध्यक्ष अखिलेश अयाची ने व्यक्त किया। बैठक में प्रदेश मंत्री ललिता यादव, प्रभुदयाल पटेल, सांसद राजबहादुर सिंह, जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा, अभिलाष पांडे, अवधेश नायक, जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, रामबिहारी चौरसिया, मलखान सिंह, अमित नूना, विधायक शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया, महेश राय, प्रद्युम्न सिंह लोधी, अनिल जैन, शिशुपाल यादव, राहुल लोधी राकेश गिरी, पी.एल.तंतुवाय, धर्मेद्र सिंह लोधी, राजेश प्रजापति उपस्थित रहें। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।

⇓ वीडियो समाचारों के लिये कृप्या हमारे चैनल की लिंक पर क्लिक कर हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

संवाददाता सागर 

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा…

9 hours ago

राहुल तुम केवल गुंडे हो नेता नहीं

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…

3 days ago

मानव अधिकार उल्लंघन के ”11 मामलों में” संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…

4 days ago

कभी टोले से डरती है ,कभी झोले से डरती है

आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…

6 days ago

सीएमसीएलडीपी के छात्रों ने सागर नगर की प्रतिष्ठित संस्था सीताराम रसोई का भ्रमण किया

सागर /मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के…

1 week ago

धमकियों से तो नहीं चल सकती संसद

संसद का शीत सत्र धमकियों से ठिठुरता नजर आ रहा है। इस सात्र के पास…

1 week ago