जिला एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में मनेगा सागर गौरव दिवस
26 नवंबर डॉ. हरिसिंह गौर की जयंती एवं सागर का गौरव दिवस जिला प्रशासन एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा। साथ ही यह डॉ. हरिसिंह गौर, गौर दिवस सागर के इतिहास में ऐतिहासिक होगा। उक्त निर्णय विश्वविद्यालय में आयोजित विश्वविद्यालय के कुलपति महापौर, कलेक्टर, एसपी, निगमायुक्त, अधिकारियों कर्मचारियों शहर के लोगों के प्रबुद्ध लोगों के बीच हुई बैठक में हुआ।
जिला एवं विश्वविद्यालय प्रशासन सहित शहर के प्रबुद्ध नागरिकों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि डॉ. हरिसिंह गौर जयंती के अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए जाने वाली कार्यक्रम जिसमें की प्रातः काल 8ः30 बजे तीनबत्ती गौर मूर्ति से विश्वविद्यालय तक शोभायात्रा का समापन एवं विश्वविद्यालय परिसर में दोपहर में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह कार्यक्रम पूर्व वर्षों की परंपरा के अनुसार आयोजित किए जाएंगे।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गौर जयंती एवं सागर के गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संभावित सागर आगमन पर होने वाली समस्त कार्यक्रम पीटीसी मैदान पर जिला प्रशासन एवं विश्वविद्यालय सहित शहर के नागरिकों की संयुक्त भागीदारी के रूप में आयोजित किया जाएगा ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संभावित आगमन पर सबसे पहले विश्वविद्यालय में स्थापित डॉ. गौर की प्रतिमा एवं समाधि स्थल पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि दी जाएगी।
बैठक में विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. नीलिमा गुप्ता, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, कुलसचिव श्री संतोष सोहगोरा सहित जिला प्रशासन एवं विश्वविद्यालय के अधिकारी कर्मचारी सहित प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे।
संवाददाता सागर
मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा…
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…
आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…
सागर /मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के…
संसद का शीत सत्र धमकियों से ठिठुरता नजर आ रहा है। इस सात्र के पास…