लोकतंत्र-मंत्र

राम मंदिर का उद्घाटन एक जनवरी, 2024 को : अमित शाह

अगरतला। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह त्रिपुरा में पार्टी के चुनाव अभियान का आगाज करते हुए अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण पूरा होने की तारीख का ऐलान किया है। उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी को नोट कराते हुए कहा है कि एक जनवरी 2024 तक राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा। गौरतलब है कि 2024 में ही अप्रैल-मई में लोकसभा का चुनाव होना है। उस समय भाजपा के लिए यह बड़ा मुद्दा होगा लेकिन उससे पहले त्रिपुरा में इसकी घोषणा करके अमित शाह ने वहां भी इसका मुद्दा बना दिया है, जहां अगले महीने चुनाव होने वाले हैं। त्रिपुरा में भाजपा की जन विश्वास यात्रा की सभा में अमित शाह ने अयोध्या में राम मंदिर का काम पूरा होने की तारीख का ऐलान करते हुए कहा- एक जनवरी 2024 तक मंदिर तैयार हो जाएगा। उन्होंने साथ ही त्रिपुरा के लोगों से टिकट बुक कराने के लिए भी कहा। शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा- 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान में भाजपा का अध्यक्ष था और राहुल बाबा कांग्रेस के अध्यक्ष थे। वे रोज पूछते थे- मंदिर वहीं बनाएंगे तिथि नहीं बताएंगे। तो राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो एक जनवरी 2024 को अयोध्या में गगनचुंबी राम मंदिर आपको तैयार मिलेगा। अमित शाह ने इसके आगे कहा- सिर्फ राम मंदिर नहीं, एकाध साल जाने दीजिए मां त्रिपुर सुंदरी का मंदिर भी ऐसा भव्य बनेगा कि पूरी दुनिया यहां देखने आएगी। उन्होंने कहा- काशी विश्वनाथ का कॉरिडोर बनाया, महाकाल का कॉरिडोर बनाया। सोमनाथ और अंबा जी का मंदिर सोने का हो रहा है। मां विंध्यवासिनी का मंदिर नया बन रहा है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का उद्घाटन एक जनवरी, 2024 को किया जाएगा।

कृपया यह भी पढ़ें –

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में पांच अगस्त 2020 को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था और मंदिर की आधारशिला रखी थी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 2019 में दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता रास्ता साफ किया था। भूमि पूजन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे। राम मंदिर का भूमि पूजन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया था। उन्होंने कहा था कि जय सिया राम के नारे आज सिर्फ अयोध्या में नहीं, बल्कि आज पूरे विश्व में गूंज रहे हैं। मोदी ने कहा था- यह मेरा सौभाग्य है कि राम जनभूमि ट्रस्ट ने मुझे आमंत्रित किया और इस अवसर का साक्षी बनने का मौका दिया। सरयू के किनारे आज स्वर्णिम अध्याय लिखा जा रहा है। आज पूरा भारत राममय है। पूरा देश रोमांचित है। हर मन दीपमय है आज पूरा भारत भावुक है। सदियों का इंतजार आज समाप्त हो रहा है।

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा…

14 hours ago

राहुल तुम केवल गुंडे हो नेता नहीं

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…

3 days ago

मानव अधिकार उल्लंघन के ”11 मामलों में” संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…

5 days ago

कभी टोले से डरती है ,कभी झोले से डरती है

आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…

6 days ago

सीएमसीएलडीपी के छात्रों ने सागर नगर की प्रतिष्ठित संस्था सीताराम रसोई का भ्रमण किया

सागर /मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के…

1 week ago

धमकियों से तो नहीं चल सकती संसद

संसद का शीत सत्र धमकियों से ठिठुरता नजर आ रहा है। इस सात्र के पास…

1 week ago