राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए और भाजपा शासित राज्यों में अपराधिक पृवत्यिों के व्यक्तियों के घरों पर बुलडोजर कार्यवाही का विरोध करते हुए कहा है कि देश में कानून और संविधान की धज्जियां उड़ा कर लोकतंत्र को खतरे में डाल दिया गया है और चुनाव जीतने के लिए इस प्रकार के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं जिसे देश प्रदेश वासियों एवं नौजवानों को समझने की जरूरत है कि देश किस तरफ जा रहा है गहलोत ने कहा कि हमारे देश के संविधान को पूरी दुनिया सम्मान की दृष्टि से देखती है संविधान की जो मूल भावना है पूरी दुनिया के के देश की कद्र करते हैं पूरी धज्जियां उसकी उड़ा रहे हैं समय रहते इनको करारा जवाब नहीं दिया गया तो सब को भुगतना पड़ेगा उन्होंने कहा कि कानून का राज चलता है जिस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और लोकतंत्र को खतरे में डाल दिया गया है आज जो खुश हो रहे हैं हो सकता है कि उनको भी भुगतना पड़े क्योंकि कानून की रात से ही देश चलता है प्रदेश चलते हैं और शासन चलता है मुख्यमंत्री ने करौली की घटना पर कहा भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या यहां किस काम के लिए आए करौली में जो घटना घटी वह दुर्भाग्यपूर्ण थी और हम सब ने उसकी निंदा की मैंने भी कहा था कि यह लोग आग लगाने का काम करते हैं और उसके बाद से लगातार करौली का मुद्दा पकड़ रखा है उन्होंने कहा कि घटना के अधिकारियों के साथ बैठक का निर्देश दिए गए कि प्रदेश में एक भी ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए रामनवमी के पर्व पर प्रदेश में एक जगह भी घटना नहीं हुई जबकि अनेक अनेक राज्यों में रामनवमी के पर्व पर दंगे भड़क गए इसी तारतम्य में उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से रामनवमी के पर्व पर मध्यप्रदेश के खरगौन जिले में होने वाली हिंसा और उसके बाद सरकार द्धारा की जाने वाली कार्यवाही जिसमें मध्यप्रदेश सरकार ने घटना में लिप्त लोगो के निवास एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बुलडोजर द्धारा जमीदोज कर दिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मकान गिराने का अधिकार किसने दिया मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के पास भी बिना जाँच के किसी का मकान गिराने का अधिकार नहीं होता है यह अधिकार कानून के पास है।
इस खबर से सबंधित वीडियो समाचार देखने के लिए कृपया नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें धन्यवाद ।
मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा…
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…
आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…
सागर /मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के…
संसद का शीत सत्र धमकियों से ठिठुरता नजर आ रहा है। इस सात्र के पास…