लोकतंत्र-मंत्र

सुरखी विधानसभा के बिलहरा में एक हजार से अधिक लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता

भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी:- मंत्री गोविंद सिंह सागर 

मध्यप्रदेश में पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों की सरगर्मी के बीच सुर्खी विधानसभा के बिलहरा ग्राम में एक ही दिन में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण की , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के राजस्व एवं परिहवन मंत्री माननीय गोविंद सिंह राजपूत ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में सुरखी विधानसभा को नंबर वन बनने से कोई नहीं रोक सकता। प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी के जनहितैषी विकास कार्यों से प्रभावित होकर बिलहरा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में एक हजार से अधिक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली। कांग्रेस का नामो निशान मिटना है, अब विधानसभा मे ंपक्ष एवं विपक्ष की कोई बात नहीं है। प्रदेश की जनता भाजपा की विकास यात्रा से जुड रही है।

उन्होने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। भाजपा अनुशासन, समर्पण, विकास ,राष्ट्रवाद पर आधारित पार्टी है। जो राष्ट्र के विकास के लिए संकल्पित तथा समर्पित है। इस पार्टी की जान और शान पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ता है जो पार्टी के लिए भारत ही नहीं विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाते हैं। कार्यकर्ताओं की दम पर ही आज पूरे देश में भाजपा विकास कार्य कर पा रही है यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत जी ने बिलहरा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन एवं स्वागत समारोह के दौरान कही श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा में हर कार्यकर्ता का सम्मान है और उसे उचित स्थान दिया जाता है भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति समर्पित है और कार्यकर्ता भाजपा के लिए समर्पित है पन्ना प्रभारी, पेज प्रभारी ,बूथ प्रभारी जैसी कई इकाइयां हैं जो भाजपा की जमीनी नींव तैयार करती हैं कार्यकर्ताओं के संपर्क में क्षेत्र का एक एक व्यक्ति होता है कार्यकर्ता ही हमारी पार्टी की ताकत है ईमानदार कार्यकर्ता समर्पित कार्यकर्ता भाजपा में ही पाए जाते हैं।

निर्विवाद ,शांतिपूर्ण तरीके से हो चुनाव संपन्न श्री राजपूत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महोत्सव है वर्तमान समय में नगरीय निकाय चुनाव तथा पंचायत चुनावों का दौर चल रहा है जिसमें हमे प्रयास करना है कि निर्विरोध अपने अपने प्रत्याशी को चुने और अगर चुनाव जैसी स्थिति आती है तो निर्विवाद शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाएं क्योंकि हम सब एक हैं चुनाव के बाद हमें एक साथ ही रहना है इसलिए बिना किसी लड़ाई झगड़े के चुनाव हो यह प्रयास हर कार्यकर्ता को अपने अपने क्षेत्र में करना है। भाजपा की सदस्यता लेने वालों में प्रमुख रूप सेः- कृष्णासिंह (किस्सूमासाब), मुंशीसिंह महुआखेड़ा, प्रशांत दीक्षित, सुवेन्द्रसिंह, गनेशसिंह पिपरिया, कुन्दन सिंह गुरैया, गनेश सिंह बंसिया, वीरेन्द्रसिंह, राजूसिंह टेकापार, महेशसिंह लोधी बदौआ, मलखान लोधी चारटोरिया, राधे लोधी चारटोरिया, गोविन्द पटेल, धर्मेन्द पटेल, चन्द्रभानसिंह महुआखेड़ा, भैयारामसिंह महुआखेड़ा, राकेश हार वारे, बृजेन्द्र हार वारे नरेन्द्र हार वारे, किशन पटैल, बशीर खान, मुबीन खान, छोटेलाल अहिरवार, प्रशांत तिवारी के साथ, उपेन्द्र तिवारी, भगवानसींग पटैल, मिठ्ठू पटैल, बसीर खॉ, कमल पटैल, लक्ष्मन पटैल, छोटे पटैल, फैयाद खॉ, खूबसींग रावत आदिवासी, मथरा आदिवासी, भदई आदिवासी, कूरे अहिरवार, लालसींग अहिरवार, प्यारेलाल माते, नन्हे अहिरवार, आदि शामिल है। कार्यक्रम के प्रमुख डॉ. माधव प्रसाद चौबे, लखन चौबे, मनीष गुरू, राजा भैया, राघव सिंह कुसुमगढ़, नन्ना ठाकुर, भूपेन्द्र पिपरिया, राकेश तिवारी, मनीष गर्ग, अशोक चौरसिया, संतोष पटैल, जोराबल अहिरवार, देवेन्द्र परदेसी, राकेश अहिरवार, कमलेश माते आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा…

10 hours ago

राहुल तुम केवल गुंडे हो नेता नहीं

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…

3 days ago

मानव अधिकार उल्लंघन के ”11 मामलों में” संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…

4 days ago

कभी टोले से डरती है ,कभी झोले से डरती है

आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…

6 days ago

सीएमसीएलडीपी के छात्रों ने सागर नगर की प्रतिष्ठित संस्था सीताराम रसोई का भ्रमण किया

सागर /मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के…

1 week ago

धमकियों से तो नहीं चल सकती संसद

संसद का शीत सत्र धमकियों से ठिठुरता नजर आ रहा है। इस सात्र के पास…

1 week ago