संवाददाता- सागर
सागर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जिला पंचायत सदस्य का निर्विरोध चुनाव जीते मंत्री गोविन्द सींग के भाई हीरा सींग राजपूत का नाम लगभग तय हो गया है । शनिवार को होटल रॉयल पैलेस में जिले के सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी 24 नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग मंत्री पंडित गोपाल भार्गव, नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह (वर्चुअल) राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद राजबहादुर, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, मध्यप्रदेश खनिज विभाग के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर, पूर्व जनपद अध्यक्ष गुलाब सिंह राजपूत, कार्यसमिति सदस्य जाहर सिंह, जिला भाजपा मंत्री देवेंद्र फुसकेले सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों के लिए शुभकामनाएं देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हीरा सिंह राजपूत के नाम पर सहमति जताते हुए कहा कि हीरा सिंह राजपूत अनुभवी एवं योग व्यक्ति हैं इस पद के लिए उन्होंने सभी को बधाइयां देते हुए क्षेत्र में विकास करने की अपील की। सभी की गरिमामय उपस्थिति में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों ने मिलन समारोह में एक दूसरे के लिए जीत की शुभकामनाएं देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मध्य प्रदेश में एकमात्र निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य बने हीरा सिंह राजपूत के लिए अपना मत प्रकट करते हुए कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष का पद ऐसे ही अनुभवी व्यक्ति को मिलना चाहिए जो सभी क्षेत्रों में विकास कर सके तथा जिसे विकास करने की ललक हो। सदस्यों का कहना था कि हीरा सिंह राजपूत अनुभवी और योग्य व्यक्ति हैं जो जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में हम सभी को स्वीकार हैं। सभी 24 सदस्यों ने इस मिलन समारोह में हीरा सिंह राजपूत को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने की बात कही। इस अवसर पर आयोजन में आए मंत्री, विधायक, सांसद तथा संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सभी विजय हुए प्रत्याशियों को बधाइयां व शुभकामनाएं दीं।
छत्रपति शिवजी महाराज के पुत्र शम्भाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म छावा आज सिनेमाघरों…
शिन्देशाही का मामला हालाँकि महाराष्ट्र का है लेकिन ये हमारे शहर ग्वालियर से भी जुड़ा…
आखिर हार ही गए मोदी जी मणिपुर में शीर्षक पढ़कर चौंकिए मत ! मणिपुर में…
क्या अब दिल्ली मंे 10 साल राज करने वाले अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियो की…
कांग्रेस के दो और विधायक देंगे पार्टी को गच्चा - पार्टी की नजर में कांग्रेस…
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की करारी हार हुई है लेकिन इस हार के बाद…