पचमढी से जाते-जाते लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कह गये कि एसआईआर के जारी मध्य प्रदेश में भी हरियाणा जैसी सरकार चोरी छिपाई जा रही है वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का कहना है कि कांग्रेस नेता एसआईआर को लेकर जनता के बीच झूठ और भ्रम फैलाने में लगे हैं।दरअसल मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का काम जब से शुरू हुआ है तब से ही इसको लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है चुनाव आयोग भी स्थिति स्पष्ट कर चुका है लेकिन तकरार थमने का नाम नहीं ले रही एक दिन पहले शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार श्रृंगार और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पत्रकार वार्ता के माध्यम से एसआईआर की निष्पक्षता पर सवाल उठा चुके हैं एवं चेतावनी भी दे चुके हैं जिसमें कहा गया है कि 25 से 30 नवंबर तक दिल्ली में देशव्यापी महारैली होगी रामलीला मैदान में लाखों कार्यकर्ता पैदल मार्च करेंगे और 30 नवंबर को राष्ट्रपति भवन के सामने 5 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी कांग्रेस 5 करोड़ हस्ताक्षरों वाला ज्ञापन राष्ट्रपति को सौंपेगी मध्य प्रदेश से 50000 कार्यकर्ता 100 विशेष ट्रेनों से दिल्ली पहुंचेंगे कांग्रेस नेताओं ने एसआईआर को लेकर कहा कि बिहार के पहले चरण में लाखों मतदाता अपने बूथ नहीं ढूंढ पाए क्योंकि नाम रातों रात गायव कर दिए गए। कांग्रेस ने 25 दिन पहले हर विधानसभा में एक एसआईआर प्रभारी तैनात किया है 90 फ़ीसदी बूथों पर बीएलए 2 तैयार हो चुके हैं और डेढ़ लाख कार्यकर्ता 24 घंटे मैदान में सक्रिय है कांग्रेस एक भी देशभक्त का नाम नहीं कटने देगी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंहने कहा कि सन 2003 में जन्मतिथि राशन कार्ड स्कूल सर्टिफिकेट जैसे दस्तावेज पर्याप्त थे लेकिन अब नागरिकता प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है जो 90 फ़ीसदी भारतीयों के पास नहीं है नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि 12 राज्यों में 21 साल बाद एक साथ एसआईआर क्यों।
रविवार को पचमढ़ी से रवाना होते-होते लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा की ही तरह मध्य प्रदेश में भी विधानसभा का चुनाव चोरी किया गया है अब एसआईआर के जरिए इसे छुपाने का प्रयास किया जा रहा है यही नहीं उन्होंने यह दावा भी किया कि उनके पास इसकी डिटेल है जिसका वे धीरे-धीरे खुलासा करेंगे वडोदरा पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी हुए हैं उस डाटा को देखने के बाद लग रहा है कि यही मध्य प्रदेश महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ में भी हुआ और अब एसआईआर के जरिए उसको कवर करने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस नेताओं द्वारा लगातार एसआईआर पर जिस तरह से आरोप लगाएजा रहे हैं उसे पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाया है कि वे जनता के बीच छूठ और भ्रम फैलाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा नागरिकता और मतदाता सूची को लेकर लगाए जा रहे हैं सभी आरोप पूरी तरह तथ्यहीन और निराधार है हेमंत खंडेलवालने कहा कि कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी कंवल वोट बैंक को राजनीति और तुष्टीकरण के एजेंडे का हिस्सा है। भाजपा किसी भी नागरिक का अधिकार छीने के खिलाफ है उन्होंने कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया नई नहीं है। कांग्रेस शासन काल में भी चुनाव आयोग यही प्रक्रिया अपनाता था तब कांग्रेस पार्टी ने कभी विरोध नहीं किया लेकिन अब कांग्रेस जनता को गुमराह करने और असुरक्षा फैलाने का प्रयास कर रही है। कुल मिलाकर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने है कांग्रेस में जहां आंदोलन की धमकी दे दी है वहीं भाजपा कांग्रेस पर झूठ और भ्रम फैलाने का आरोप लगा रही है जिससे दलों के बीच तकरार बढ़ती जा रही है।
देवदत्त दुबे
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।
बुंदेलखंड के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (BMC) के लिए एक स्वर्णिम युग…
एक जमाने में प्रतिकार का प्रमुख नारा था-'जो हमसे टकराएगा, मिट्टी में मिल जाएगा'. वक्त…
बिहार में भाजपा की राजनीति के चेहरे 45 वर्षीय नितिन नबीन मंगलवार को भाजपा के…
चांदी पहली बार 3 लाख के पार, 15 हजार बढ़ी बीते दो साल में सोने…
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद एक बार फिर विवादों में हैं गौतलब है की कुम्भ मेले में…
मुद्दा स्थानीय निकाय के चुनाव नहीं बल्कि चुनाव में हुई हार और जीत का है.…