राजनीतिनामा

मध्यप्रदेश की सियासत में क्या नया हो रहा है !

भोपाल। प्रदेश के दोनों ही प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस में सियासी सनसनी बनी हुई है। भाजपा में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर प्रदेश आ रहे हैं। वहीं कांग्रेस में नए प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी का प्रदेश में आगमन हुआ है। दरअसल, प्रदेश में अभी भले ही कोई चुनाव ना हो लेकिन अपने-अपने कारणों से दोनों ही दलों में नेताओं और कार्यकर्ताओं की सक्रियता बनी हुई है। भाजपा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय प्रदेश प्रवास को लेकर बुंदेलखंड के बागेश्वर धाम से लेकर राजधानी भोपाल तक उत्सुकता है। बागेश्वर धाम में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे, वहीं राजधानी भोपाल में जीआईएस का उद्घाटन करेंगे तथा भाजपा जनप्रतिनिधियों से भी संवाद करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बागेश्वर धाम और भोपाल में कुशभाऊ ठाकरे सभागार का निरीक्षण किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल के आधारशिला रखने के बाद राजधानी भोपाल आएंगे, जहां शाम को कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में भाजपा विधायकों से सांसदों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान प्रदेश के केंद्रीय मंत्री भी उपस्थित रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर सत्ता और संगठन तैयारी में जुटा हुआ है यहां तक कि भाजपा नेताओं को पार्टी क्रैश कोर्स भी एक दिन पहले कराएगी। जिसमें प्रदेश और देश की सरकार द्वारा किए जा रहे कार्य योजनाओं के संबंध में जानकारी साझा की जाएगी जिससे कि प्रधानमंत्री किसी भी प्रकार का प्रश्न पूछे तो जनप्रतिनिधि बेहतर उत्तर दे पाए।

लगभग 208 जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। राउंड टेबल पर बैठक व्यवस्था की गई है विधायकों के बैठने का क्रम उनकी विधानसभा क्रमांक से तय किया गया है। बैठक में शामिल सभी नेताओं को यह पहले से बता दिया जाएगा कि वह किस टेबल पर और किस नंबर की सीट पर बैठेंगे। विधायक और सांसदों के अलावा यहां पर संगठन के चुनिंदा पदाधिकारी भी रहेंगे जिसमें राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जमवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के अलावा प्रदेश के सभी महामंत्री इस बैठक में शामिल होंगे।

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी पहली बार गुरुवार को भोपाल आए जहां कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं ने उनके गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। प्रदेश कार्यालय में अलग-अलग बैठकर हुई सामूहिक बैठक के अलावा चौधरी और पटवारी ने विधायकों कांग्रेस अध्यक्षों मोर्चा संगठन विभाग और प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ पृथक से संगठनात्मक चर्चा भी की। प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने के लिए सभी को संगठित होकर काम करना होगा। उन्होंने पार्टी की एकता और मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि हम सबको मिलकर प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत बनाना है और जनहित के मुद्दों को प्रदेश भर में प्रभावी ढंग से उठाना है प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश और संकल्प प्रदेश में एक नया बदलाव लाएगा।

कुल मिलाकर प्रदेश की सियासत में दोनों ही प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नये सिरे से जोश भरने का काम कर रहे हैं। भाजपा में जहां पार्टी के सबसे शक्तिशाली नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सनसनी है तो वही कांग्रेस नए प्रदेश प्रभारी के बहाने सक्रियता बढ़ाई हैं।

श्री  देवदत्त दुबे वरिष्ठ पत्रकार मध्यप्रदेश 

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

92 वर्षीय प्रसिद्ध लोक कलाकार पद्मश्री राम सहाय पांडे का निधन

पद्मश्री रामसहाय पांडे ने लंबे उपचार के पश्चात् आज प्रातः सागर के एक निजी अस्पताल…

3 hours ago

ताशकंद में गूंजी भारत की आवाज़ – 150वीं IPU असेंबली में डॉ. लता वानखेड़े ने रखा भारत का मजबूत पक्ष

ताशकंद में गूंजी भारत की आवाज़: 150वीं IPU असेंबली में डॉ. लता वानखेड़े ने महिलाओं…

1 day ago

पीएम मोदी को श्रीलंका में मित्र विभूषण सम्मान

प्रधानमंत्री नरेेद्र मोदी की श्रीलंका यात्रा में भारत और श्रीलंका के बीच गहरे सांस्कृतिक और…

3 days ago

मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन ने सरकारी स्कूल के बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंट की

मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन चेयरपर्सन अधिवक्ता समाजसेवी मंजूषा गौतम सरकारी स्कूल के बच्चों को शिक्षण सामग्री…

4 days ago

EOW की बड़ी कार्रवाई – सागर और पन्ना जिले की धान उपार्जन समितियों पर FIR दर्ज

धान उपार्जन में हुई अनियमितताओं को लेकर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की सख्त कार्रवाई जारी…

4 days ago

पीएम मोदी और मो युनुस की मुलाकात में तल्खी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस की शुक्रवार…

4 days ago