देश के प्रमुख भागों से गुजरेगी सदगुरु कबीर सद्भावना यात्रा,विधायक शैलेंद्र जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कबीर संप्रदाय के द्वारा सदगुरु कबीर सद्भावना यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ आज सागर विधायक शैलेंद्र जैन एवं आचार्य राम जीवन दास जी शास्त्री साहेब ने डॉ हरि सिंह गौर बस स्टैंड के सामने हरी झंडी दिखाकर किया आचार्य राम जीवन शास्त्री साहब नेकहा की विकास की गंगा को प्रभावित करने वाले सदगुरु कबीर पार्क की सौगात देने वाले और हर संभव हमारी मदद करने वाले सागर के विधायक जी जो हर संभव हमारी मदद करते हैं यह यात्रा सदगुरु कबीर सद्भावना यात्रा इसका बहुत ही मार्मिक उद्देश है इसमें सदगुरु कबीर साहब के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाना है और सत्य सनातन धर्म का शंखनाद करने के लिए देश के हम कोने-कोने तक जाएंगे और यह यात्रा एक विशेष यात्रा होगी शासन से जुड़े हुए सभी जनप्रतिनिधि भी इस यात्रा का सम्मान करेंगे ।
सागर विधायक श्री शैलेंद्र ने मैं कहा कि आज हम सबके लिए संपूर्ण मानव जाति के लिए और समय समस्त देशवासियों के लिए गर्व का क्षण है जबकि संत कबीर सब के अनुयायियों के द्वारा विश्व बंधुत्व और सद्भावना यात्रा की हो रही है और हम लोगों के लिए तो और गर्व का क्षण है कि आज इस यात्रा को शुरुआत करने के लिए ऐसे हमारे शास्त्री जी महाराज मैं उनके प्रति नगर वासियों की ओर से और संपूर्ण भारतवर्ष के समस्त मानव मात्र की ओर से साधु बहुत देता हूं धन्यवाद देता हूं उन्होंने एक बड़ा पुण्य का कार्य किया है प्रदेशवासियों को इस यात्रा की जरूरत थी जिसकी शुरुआत आज आचार्य रामजीवन शास्त्री साहब के द्वारा हुई है यह सद्भावना यात्रा इसका इतिहास बहुत पुराना है पिछले वर्ष भी मुझे सद्भावना यात्रा में सम्मिलित होने का मौका मिला था यात्रा में मुख्य रूप से अर्जुनदास,मनोरमा गौर,नीरज ठाकुर,अमित बैसाखिया,हरनाम सिंह,आशीष ठाकुर,शारदा कोरी,एम डी त्रिपाठी,शैलेंद्र कोरी उपस्थित थे।