राजनीतिनामा

कांग्रेस के पास विकास का कोई प्लान नहीं, हमने जो कहा वो किया और करेंगे: गोविंद सिंह राजपूत

विरोधी पार्टी नही चाहती यहां की जनता को मिले सुविधाएं सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने किया अनेक गावों में जनसंपर्क

मतदान के पहले ही कांग्रेस के गुब्बरे की हवा निकल गई है । कांग्रेसी अब सिर्फ शोर मचा रहे हैं। कांग्रेस के पास विकास का कोई प्लान नहीं है। कांग्रेस हमेशा भेदभाव करती है। जब केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब वह मधयप्रदेश की भाजपा सरकार की मदद तो दूर की बात बल्कि प्रदेश सरकार के विकास कार्यों में अड़ंगा लगाती थी। 2014 के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने विकास के दरवाजे खोल दिए वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुरखी विधानसभा में विकास कार्यों के लिए तिजोरी खोल दी थी। इसी का नतीजा है की यहां विकास की गंगा बह रही है। यह बात सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ने कही। राजपूत शुक्रवार को ग्राम ढकरई, सेवन, करहद व ग्राम तोड़ातरफदार में जनसंपर्क कर रहे थे। भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मैने संकल्प लिया है कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र को विकसित बनाने के लिए जी जान लगा दूंगा।

विरोधी पार्टी के लोग कभी नहीं चाहते कि इस क्षेत्र में विकास के कार्य हों। कोरोना काल की वजह से मुझे भले ही कम समय मिला लेकिन मैने कम समय में ही जी तोड़ मेहनत करके पूरी विधानसभा में करोड़ों के विकास के कार्य कराए हैं। भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत का ग्रामीणों ने गाजे बाजे और फूलमाला पहना कर स्वागत किया। गोविंद सिंह ने महिलाओं, बुजुर्गो का आशीर्वाद लेकर इस बार के चुनाव में रिकार्ड मतों से जीत दिलाने की अपील की। गोविंद सिंह ने बताया की सुरखी विधानसभा के गावों में नलजल योजना से घर घर पहुंच रहा पानी पहुंच रहा है।। भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह ने कहा कि क्षेत्र के बेटे-बेटियों की शादी व अन्य सामाजिक कार्यक्रम के लिए मंगल भवन , सामुदायिक भवन,मैरिज गार्डन बनवाए हैं। गोविंद भैया ने कहा कि सुरखी विधानसभा में सड़कों का जाल बिछाया गया है,जिससे यातायात सुगम हो गया है। खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए सर्वसुविधायुक्त खेल स्टेडियम भी भाजपा सरकार ने बनवाए हैं। गोविंद सिंह ने कहा की इसी तरह शापिंग कॉम्लेक्स, स्वास्थ्य केंद्र जैसे अनेक विकास कार्य करा कर लोगों को सुविधाएं मिल रहीं हैं। जनसंपर्क के दौरान भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत का यहां के मतदाताओं का अपार प्रेम,स्नेह, आशीर्वाद भरपूर मिल रहा है।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

राहुल तुम केवल गुंडे हो नेता नहीं

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…

2 days ago

मानव अधिकार उल्लंघन के ”11 मामलों में” संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…

4 days ago

कभी टोले से डरती है ,कभी झोले से डरती है

आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…

5 days ago

सीएमसीएलडीपी के छात्रों ने सागर नगर की प्रतिष्ठित संस्था सीताराम रसोई का भ्रमण किया

सागर /मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के…

7 days ago

धमकियों से तो नहीं चल सकती संसद

संसद का शीत सत्र धमकियों से ठिठुरता नजर आ रहा है। इस सात्र के पास…

1 week ago

लोकसभा में पहली बार क्या बोलीं प्रियंका गांधी ?

आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लोकसभा में अपना पहला उदबोधन दिया लगभग आधा घंटे…

1 week ago