सुरखी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सुरखी के बिलहरा क्षेत्र पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
सुरखी। लगातार चलते चुनाव प्रचार के मध्य आज सागर जिले की विधानसभाओं में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कई दौरे हुए। दोपहर लगभग 1 बजे रक्षा मंत्री सागर जिले की सुरखी विधानसभा के बिलहरा क्षेत्र में पहुंचे जहां भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के समर्थन में सभा करते हुए उन्होंने आम जनता को संबोधित किया। कार्यक्रम के समय बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उन्हें सुनने के लिए पांडालों में पहुंची। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता को अपना जनार्दन मानती है और कांग्रेस जनता को केवल उपयोग करती है। उन्होंने कहा कि मैं यहां बहादुर गोविंद सिंह राजपूत के लिए वोट मांगने आया हूं। ये चुनाव केवल गोविंद सिंह का नहीं भारतीय जनता पार्टी का है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है। आगे उन्होंने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी की विशेषता है कि हम जो कहते हैं वो करते है, भाजपा के नेताओं की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होता।
भाजपा ने धारा 370 को समाप्त किया, अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण कराया। रक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा ने महिलाओं के लिए जितनी योजनाएं दी हैं उनकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी, प्रधानमंत्री ने करिश्माई काम किया है। पहले गरीब का बेटा पैसों के अभाव के कारण इलाज से वंचित रह जाता है, प्रधानमंत्री ने आयुष्मान योजना के जरिए गरीबों के इलाज की व्यवस्था कराई। प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने एक बार अपनी मजबूरी व्यक्त करते हुए कहा था कि मैं दिल्ली से 100 पैसे भेजूं तो 86 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते हैं केवल 14 पैसे ही हितग्राही तक पहुंच पाते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों के बैंक खाते खुलवाकर जनता को सीधा लाभ देने का काम किया है। भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए सिस्टम में बदलाव लाना जरूरी है। यही भाजपा का चरित्र है। और हम इन्हीं उद्देश्यों पर काम करते हैं। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह राजनीति के धोनी हैं, शुरुआत कैसी भी हो इन्हें सबसे अच्छी फिनिशिंग देना आता है। और जहां तक कांग्रेस का सवाल है चुनाव से पहले ही एक दूसरे के कपड़े फाड़ना शुरू कर दिया है। और अगर कांग्रेस सरकार बनी तो ये जनता के कपड़े फाड़ेंगे। पुलवामा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे सेना के जवानों के जरिए हमने सन्देश दिया है कि हम इस पार भी कर सकते हैं और उस पार भी।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।
मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा…
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…
आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…
सागर /मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के…
संसद का शीत सत्र धमकियों से ठिठुरता नजर आ रहा है। इस सात्र के पास…