सागर। डॉक्टर हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर का 32वां दीक्षांत समारोह 13 मार्च 2024 को आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में आवश्यक तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक कुलपति सम्मेलन कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में कुलपति ने आयोजन की तैयारियों के संबंध में विभिन्न समितियों के समन्वयक एवं उपसमन्वयकों से चर्चा कर तैयारियों की जानकारी ली और सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आयोजन के मुख्य समन्वयक प्रो. नवीन कानगो ने बताया कि लगभग 1100 विद्यार्थियों ने अभी तक पंजीकरण कराया है जिसमें से लगभग 850 विद्यार्थियों ने उपस्थित होकर डिग्री लेने की सहमति दी है। पंजीकरण की तिथि में वृद्धि करते हुए अंतिम तिथि 29 फरवरी 2024 कर दी गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी दीक्षांत समारोह में सहभागिता कर सकें।
विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा एक गूगल फॉर्म भी शीघ्र अपलोड कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित पोशाक (सफेद कुर्ता पायजामा/सफेद सलवार-कुर्ता) में विद्यार्थी दीक्षांत समारोह में भाग ले सकेंगे। बुंदेली सतरंगी पगड़ी और स्टोल विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया जाएगा। प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुरेंद्र गादेवार ने बताया कि आयोजन के पहले विद्यार्थियों को निर्धारित काउंटर पर डिग्री फाइल भी प्रदान की जाएगी। विद्यार्थी अद्यतन जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट का अवलोकन करते रहें। बैठक में प्रभारी कुलसचिव डॉ एस पी उपाध्याय, प्रो पी के कठल, प्रो संजय जैन, प्रो ए डी शर्मा, प्रो चंदा बेन सहित विभिन्न समितियों के संयोजक एवं सह-संयोजक उपस्थित थे।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…
आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…
सागर /मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के…
संसद का शीत सत्र धमकियों से ठिठुरता नजर आ रहा है। इस सात्र के पास…
आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लोकसभा में अपना पहला उदबोधन दिया लगभग आधा घंटे…