राजनीतिनामा

मध्यप्रदेश राजीतिनामा : शाह के दौरे की सनसनी

भोपाल । केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की राजधानी भोपाल के दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में होने वाले निर्णयों की प्रतीक्षा तो है ही शाह सौगातें भी देने वाले हैं और राजनीतिक रूप से शाह के दौरे की सनसनी भी बनी हुई है।

दरअसल, ठीक 4 महीने बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह भोपाल पहुंचे हैं और आज सोमवार को शाह के दिन भर व्यस्ततम कार्यक्रम है। सुबह 11:00 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर मिंटो हाल में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23 वीं बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे। बैठक के बाद 1:00 से 2:00 तक का समय आरक्षित रखा गया है। बैठक में अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण किसान कल्याण महिलाओं बच्चों के विरुद्ध अपराध की विवेचना आंतरिक सुरक्षा आतंकवाद और नक्सलवाद की रोकथाम के लिए विचार-विमर्श होगा। इसके बाद नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का भूमि पूजन मध्य प्रदेश पुलिस अकादमी बरखेड़ा में करेंगे। इसके बाद रविंद्र भवन में पुलिस आवासों और प्रशासनिक भवनों का लोकार्पण करेंगे और 5:00 बजे विधानसभा के सभागृह में कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशती वर्ष के उपलक्ष में नई शिक्षा नीति पर व्याख्यान देंगे शाम को मुख्यमंत्री निवास पर डिनर करने के बाद होटल ताज में कृषि विपणन में सहकारी संस्थाओं के रोल पर आयोजित बैठक में शामिल होंगे और यहीं से स्टेट हैंगर पहुंचकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे। शाह के इस दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं पूरे कार्यक्रमों पर नजर रखे हुए हैं वही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करके जायजा दिन भर लेते रहे हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी प्रदेश कार्यालय में पूरी तैयारी किए हुए हैं कि अमित शाह कब कौन सी जानकारी मांग ले कुछ कहा नहीं जा सकता। सभी प्रकार के आंकड़े और 2023 के लिए संगठन स्तर पर की गई तैयारियों का ब्यौरा भी पूरी तरह तैयार है।

कुल मिलाकर केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के सबसे बड़ी रणनीति कार अमित शाह के दौरे को लेकर राजधानी भोपाल में ना केवल व्यापक तैयारियां हैं वरन राजनीतिक रूप से भी सनसनी है। इस दौरान 4 राज्यों के मुख्यमंत्री भी रहेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को राजधानी पहुंच चुके हैं। प्रदेश के मंत्रियों ने उनका स्वागत किया है। उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी भोपाल पहुंच रहे हैं। यही कारण है कि राजनीतिक रूप से भी आज राजधानी भोपाल में सभी की निगाहें लगी रहेंगी।

देवदत्त दुबे ,भोपाल ,मध्यप्रदेश 

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा…

10 hours ago

राहुल तुम केवल गुंडे हो नेता नहीं

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…

3 days ago

मानव अधिकार उल्लंघन के ”11 मामलों में” संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…

4 days ago

कभी टोले से डरती है ,कभी झोले से डरती है

आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…

6 days ago

सीएमसीएलडीपी के छात्रों ने सागर नगर की प्रतिष्ठित संस्था सीताराम रसोई का भ्रमण किया

सागर /मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के…

1 week ago

धमकियों से तो नहीं चल सकती संसद

संसद का शीत सत्र धमकियों से ठिठुरता नजर आ रहा है। इस सात्र के पास…

1 week ago