जल संग्रहण आज की आवश्यकता, जल के वगैर सब शून्य – मंत्री सिंह
सागर अगले 2 वर्ष में खुरई विधानसभा क्षेत्र की भूमि शत-प्रतिशत सिंचित होगी जल संग्रहण आज की नितांत आवश्यकता है। उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना वॉटर शेड विकास 2.0 के अंतर्गत वाटर शेड विकास विभिन्न घटकों के संदर्भ में विकासखंड खुरई एवं मालथौन में संचालित परियोजनाओं के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण के अवसर पर व्यक्त किए।
इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, कलेक्टर दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षितिज सिंघल, श्रीमती मीना कश्यप, संजय सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं वाटर शेड समितियों के सदस्य एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अगले 2 वर्ष में खुरई विधानसभा क्षेत्र की एक-एक इंच भूमि सिंचित होगी जिससे न केवल फसल पैदाबार बढ़ेगी बल्कि किसानों की आय भी दोगुनी होगी। उन्होंने कहा कि जल संग्रहण आज की नितांत आवश्यकता है यदि जल नहीं होगा तो सब कुछ शुन्य के समान है ।उन्होंने कहा कि वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा जो कहा जा रहा है कि अगला तीसरा विश्व युद्ध जब भी होगा वह केवल जल के लिए ही होगा। उन्होंने कहा इसलिए जल बचाना हम सबका कर्तव्य है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती और कोई भी व्यक्ति में ज्ञान कमी नहीं होती इसलिए हमेशा सीखते रहना चाहिए और जल बचाने के लिए जो भी हो सके वह करें ।
मंत्री सिंह ने कहा कि कलेक्टर द्वारा जो विकास कार्य किए जा रहे हैं वह सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के विकास अधिकारियों के कारण ही कोई भी जिला प्रगति कर पाता है । उन्होंने कहा कि विकास एवं प्रशासन एक दूसरे की दूरी होते हैं। प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कलेक्टर आर्य के निरंतर सहयोग से किसान भाइयों को खाद की आपूर्ति निरंतर की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ खाद की समस्या उस समय आती है जबकि खाद उपलब्ध नहीं होती किंतु अब लगातार खाद की रेक प्राप्त हो रही हैं ।
सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में खुरई की 15 एवं मालथौन की 10 कुल 25 ग्राम पंचायतों में 31 करोड रू.़ की लागत से वाटर शेड के कार्य होंगे। मंत्री श्री सिंह ने कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पानी बचाने के लिए अनेक योजनाएं शुरू की गई है जिसमें की अमृत सरोवर पुष्कर, धरोहर जल, जीवन मिशन के माध्यम से नल-जल योजनाएं सहित अन्य योजनाएं के माध्यम से कार्य किए जा रहे हैं। जिला पंचायत के उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए एवं वाटर शेड की महत्ता को विस्तार से बताया ।
कलेक्टर दीपक आर्य ने कहां की इस योजना के माध्यम से सरपंच एवं ग्राम वासियों के माध्यम से कार्य किए जाएंगे ।उन्होंने कहा कि आप सभी किसान भाई पानी के हिसाब से अपनी फसलों का चयन करें और आय को दुगनी करें। कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि पानी का मितव्ययिता के साथ उपयोग करें। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षितिज सिंघल ने कार्यशाला के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरविंद जैन ने किया एवं आभार जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मीना कश्यप ने माना।
समाचार डेस्क सागर
जहां देश में एक तरफ जातिगत जनगणना को लेकर वार पलटवार का दौर चल रहा…
देवरीकला। वीरान ग्राम बोधिपुर में सिद्ध स्थान राजा बाबा के यहां वार्षिक मढ़ई महोत्सव का…
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीते साल मध्यप्रदेश कांग्रेस के सबसे बड़े नेता रहे कमलनाथ…
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पांच या पांच से अधिक ई-चालान जिन वाहनों पर…
शिक्षा, स्वास्थ्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी - कलेक्टर संदीप जी आर डीईओ ,डीपीसी,…
धीरेंद्र शास्त्री से डर गई कांग्रेस या वजह कुछ और....! - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री…