राजनीतिनामा

खड़के आज खटखटायेंगे पीसीसी का दरवाजा

भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मल्लिकार्जुन खड़के आज राजधानी भोपाल पहुंच रहे हैं वे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं निर्वाचित प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधियों से चर्चा करके समर्थन मांगेंगे वही 14 अक्टूबर को शशि थरूर भी भोपाल पहुंच रहे हैं।

दरअसल, देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस इस समय संक्रमण काल से गुजर रही है। वापसी की तलाश में पार्टी जो भी प्रयोग कर रही है अब तक उसे अपेक्षित सफलता नहीं मिली है। इस बार के प्रयोग को संजीवनी माना जा रहा है और पार्टी ने वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का मन बना लिया है। गांधी परिवार से बाहर के व्यक्ति को निर्वाचन पद्धति से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर पार्टी कई संदेश देना चाहते है। दक्षिण में पार्टी की संभावना को बढाने की कोशिश मानी जा रही है और दलित वर्ग से आने वाले खड़गे से पार्टी इस वर्ग मैं पार्टी अपना जनाधार बढाने मेरे लिए एक अवसर माना जा रहा है।

बहरहाल , कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रत्याशी मलिकार्जुन खडगे 12 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पहुंचकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे एवं प्रदेश से निर्वाचित प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधियों से चर्चा करके समर्थन मांगेंगे उसके बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे और 3:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। वैसे अधिकृत तौर पर भले ही पार्टी किसी को वोट देने के लिए ना कहें लेकिन माना यही जा रहा है कि अधिकांश वोट प्रदेश से मल्लिकार्जुन खड़गे को ही मिलेंगे क्योंकि चुनाव अधिकारी मधुसूदन मिस्त्री ने आचार संहिता लागू कर दी है कि किसी भी उम्मीदवार का प्रचार करना हो तो पद से त्यागपत्र देना होगा। इस कारण कोई भी आज खड़गे के समर्थन में प्रचार नहीं करेगा और ना ही 14 अक्टूबर को शशि थरूर के समर्थन में कोई खुलकर आएगा। इस संबंध में पिछले दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के घर पर एक बैठक हुई थी जिसमें तय किया गया कि दोनों प्रत्याशियों को प्रदेश कार्यालय आने और प्रदेश प्रतिनिधियों से मिलने की अनुमति होगी लेकिन कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह प्रदेश कार्यालय जाएंगे और ना ही इन दोनों में से किसी के लिए अपील करेंगे। यदि दोनों प्रत्याशी वोट मांगने के घर आते हैं तो सामान्य मुलाकात करेंगे।

कुल मिलाकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रत्याशी मल्लिकार्जुन खड़गे। आज भोपाल में कांग्रेस कार्यालय में समर्थन जुटाने के लिए आएंगे और यह भी तय माना जा रहा है कि खड़गे ही पार्टी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे। इसके बावजूद पार्टी के चुनाव अधिकारी की आचार संहिता का पालन करते हुए कोई भी खुलकर प्रचार नहीं करेगा।

देवदत्त दुबे भोपाल 

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा…

8 hours ago

राहुल तुम केवल गुंडे हो नेता नहीं

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…

3 days ago

मानव अधिकार उल्लंघन के ”11 मामलों में” संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…

4 days ago

कभी टोले से डरती है ,कभी झोले से डरती है

आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…

6 days ago

सीएमसीएलडीपी के छात्रों ने सागर नगर की प्रतिष्ठित संस्था सीताराम रसोई का भ्रमण किया

सागर /मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के…

1 week ago

धमकियों से तो नहीं चल सकती संसद

संसद का शीत सत्र धमकियों से ठिठुरता नजर आ रहा है। इस सात्र के पास…

1 week ago