लोकतंत्र-मंत्र

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

देवरी कला संवाददाता – संतोष विश्वकर्मा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सीएमएचओ सुरेश बौद्ध एवं जनपद अध्यक्ष आंचल आठया ने किया आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजन शिविर के पहले मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सरस्वती मां का पूजन किया गया जिसके बाद मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियो नेफीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया व मंचासीन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का बीएमओ शोभाराम यादव देवरी ने गुलदस्ता देकर स्वागत सत्कार किया गया शिविर दौरान रक्तदान महादान अभियान में बिधायक ने भाग लेकर उन्होंने सबसे पहले अपना रक्तदान कर अन्य को प्रेरणा दी। देवरी विकासखंड के विभिन्न ग्रामों से पधारे ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं विभिन्न प्रकार की जांच करते हुए दवाइयों का वितरण किया गया।जिला चिकित्सालय मेडिकल बोर्ड से आए डॉक्टर्स टीम द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों की जांच उपरांत प्रमाण पत्र वितरण किया।विकासखंड स्तरीय आयोजित स्वास्थ्य शिविर में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहकरपंजीयन कराकर शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कराया एवं शासन की योजना से लाभ लिया ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण मैं मुख्य भूमिका देवरी ब्लाक स्वास्थ्य अधिकारी शोभाराम यादव की रही शिविर मैं शिशु स्त्री त्वचा हड्डी रोग ईएनटी रक्तदान शिविर मेडिकल बोर्ड द्वारा असक्तता प्रमाण पत्र आदिसभी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध रही डा० सुरेश बौद्ध मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सागर ने बताया कि विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेलों में हेल्थ आईण् डी पंजीयनए आयुष्मान भारत कार्ड पंजीयनए शिशु रोग सह जन्मजात विकृति सेवाऐंए असंचारी रोग ;बीण्पी ध् शुगर ध् कैंसर परीक्षणद्धण् टीण्वीण् ;क्षय रोगद्ध हृदय रोगए कुष्ठ रोगए जांच एवं उपचार विशेषज्ञों द्वारा सेवाऐं गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण विशेषज्ञ द्वारा नवजात द्य शिशु एवं बच्चों का टीकाकरणए नेत्र परीक्षणए जनरल मेडिसिन परीक्षण विशेषज्ञ द्वाराए नाक कान गला परीक्षण डेंटल चैकअपए समस्त पैथालॉजी चर्म रोग परीक्षण मानसिक रोग परीक्षण शल्य चिकित्सा परीक्षणएबृद्वजन चिकित्सा परीक्षणए हडडी रोग परीक्षण साथ ही आयुर्वेद ध् होम्योपैथी ध् यूनानी चिकित्सा परीक्षणए रक्तदान शिविर चलित खाद प्रयोगशाला द्वारा शुद्धता की पहचान दिव्यांग स्वास्थ्य सेवायें ई संजीवनी टेलीकंसल्टेशन सेवायें इन स्वास्थ्य मेलों में निःशुल्क प्रदान की जावेगीआज इस स्वास्थ्य मेलें में आयुष्मान भारत कार्ड. 96 हेल्थ आईण्डी पंजीयन द 65 दिव्यांग प्रमाण पत्र 55 साथ ही मान हर्ष यादव विधायक देवरीए डॉ एस आर यादव बीएमओ श्रीमति रूचि श्रीवास्तव बीसीएम देवरी नीरज खरे बीएएम देवरी अशोक राठौर एक्स.रे टेक्नीनिशियन इन्द्रपाल सिंह लोधीए सीएचओए आशा सहयोगी सुपरवाईजर श्रीमति लक्ष्मी पटैल द्वारा रक्तदान किया गया साथ ही नेत्र परीक्षण 205 मरीजों हुआ जिसमें से 21 मरीजों को चित्रफुट तथा 35 हितग्राहियों को चश्मा वितरण और 85 गर्भवती माताओं की जांच की गई जिसमें से 05 व्ही आई ए ध् 05 एनीमिया ध् 03 बीण्पीध्03 हाई रिस्क गर्भवमी मातायें चिन्हित की गई 185 होम्योपैथिक उपचार 112 आयुवेर्दिक उपचार जांच की गई अभी तक 1435 हितग्राहियों की जांच उपचार एवं स्वास्थ्य परामर्श दिया गयाइस दौरान शिविर कार्यक्रम में संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने कहा कि मैं धन्यवाद देना चाहता हूं स्वास्थ्य विभाग के समस्त अमले कोजिनके कारण देवरी नगर एवं क्षेत्र में कोरोना के समय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई एवं स्वास्थ्य अमले की कमी होने के बाद भी कड़ी मेहनत के साथ कम अमले ने ही बड़ी मेहनत का क्षेत्र के लोगों को कोरोना काल जैसी महामारी के समय बिना अपनी जान की परवाह करे बिना क्षेत्र के लोगों का इलाज किया गया साथ ही धन्यवाद देना चाहता हूं देवरी के स्वास्थ्य अमले को जिनके माध्यम से आज स्वास्थ्य शिविर का प्रचार प्रसार करने पर क्षेत्र के सैकड़ों नगर एवं ग्रामीण से लोगस्वास्थ्य परीक्षण कराने आए हैंआज हमारे देवरी क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं जो टीवी बीमारी की जांच रिपोर्ट भोपाल भेजी जाती थी अब वही जांच की रिपोर्ट देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही मिलेगी क्योंकि देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोमध्यप्रदेश शासन द्वारा टीबी रोग की जांच मशीन उपलब्ध हो चुकी है जो कि देवरी को बडे संघर्ष के बाद एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई हैसाथी यह भी कहना चाहता हूं की मध्य प्रदेश सरकार में मैंने लगातार 5 वर्ष से महाराजपुर गौरझामर केसली टड़ा एवं देवरीअस्पतालों में डॉक्टर की व्यवस्था की मांग की है क्योंकि हमारे क्षेत्र में डॉक्टर की काफी कमी है जिसके कारण स्वास्थ्य सुविधाओं से लोग वंचित हैं क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है मगर भाजपा सरकार एवं उस सरकार के मुखियासे बार.बार मांग करने के बाद भी देवरी विधानसभा क्षेत्र के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है जिसमें डॉक्टर एवं नर्स तथा अन्य स्टाफ की कमी होने के बाद भी अस्पतालों में उपस्थित कम स्वास्थ्य अमला भी कड़ी मेहनत कर रहा है मगर भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री को देवरी विधानसभा की जनता के बारे में सोचने तक का समय नहीं हैआज ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य शिविर में करीब 1435लोगों की जांच कर स्वास्थ्य परामर्श दिया गया इस प्रकार के शिविर देवरी विधानसभा में हर 2 से 3 महीने में लगना चाहिए जिससे क्षेत्र के पात्र लोगों को शासन की योजना का लाभ मिल सके वही जनपद पंचायत की अध्यक्ष आंचल आठया ने कहा कि आज यह खुशी की बात है कि देवरी क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा…

5 hours ago

राहुल तुम केवल गुंडे हो नेता नहीं

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…

2 days ago

मानव अधिकार उल्लंघन के ”11 मामलों में” संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…

4 days ago

कभी टोले से डरती है ,कभी झोले से डरती है

आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…

5 days ago

सीएमसीएलडीपी के छात्रों ने सागर नगर की प्रतिष्ठित संस्था सीताराम रसोई का भ्रमण किया

सागर /मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के…

1 week ago

धमकियों से तो नहीं चल सकती संसद

संसद का शीत सत्र धमकियों से ठिठुरता नजर आ रहा है। इस सात्र के पास…

1 week ago