भोपाल। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ग्वालियर में कांग्रेस की सरकार बनने पर 6 वादों की गारंटी दी और साथ ही जनता से अपील की कि वह ऐसी सरकार बनाएं जो ना खरीदी जा सके ना गिराई जा सके। उन्होंने एक तरह से कांग्रेस का चुनावी डंका बजा दिया है कि वह किन मुद्दों को लेकर चुनाव में जनता के बीच जाएगी।दरअसल, सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में प्रियंका गांधी की सभा को सफल बनाने के लिए पिछले एक पखवाड़े से कांग्रेस नेता मेहनत कर रहे थे। सभा में भीड़ को देखकर प्रियंका गांधी भी उत्साहित नजर आई और उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा सरकार पर हमले किए। उन्होंने कहा कि सिंधिया ने कैसे विचारधारा पलट दी इस पर 10 मिनट बोल सकती हूं लेकिन जनता का ध्यान भटकाने के लिए नहीं आई हूं बल्कि जनता के मुद्दों पर बात करने आई हूं। उन्होंने कहा कि आजकल अहंकार की राजनीति चलती है जबकि हमारे देश में हम नेताओं में सरलता, सभ्यता और सच्चाई ढूंढते हैं। हम चाहते हैं हमारे नेता में ऐसे गुण हो। उन्होंने महंगाई पर बोलते हुए कहा कि आपके जीवन पर बोझ बन गई है महंगाई। सबसे बड़ा बोझ महिलाओं पर है सिलेंडर तो दे दिया उसमें गैस नहीं भर पा रहे हैं। परिवार में कोई बीमार हो जाए तो घबराहट होती है दवाई कहां से खरीद कर लाओ क्योंकि महंगाई इतनी है।
इसी तरह उन्होंने भ्रष्टाचार पर बोलते हुए कहा कि जिस तरह से घोटाले हो रहे हैं इतनी लंबी लिस्ट है इसकी मैं लिस्ट बाद में बताऊंगी। इन्होंने भगवान को भी नहीं छोड़ा। महाकाल भगवान की मूर्ति तक नहीं छोड़ी। ये पैसों से खरीदी हुई सरकार है। बीच में कुछ समय हमारी पार्टी की सरकार रही बाकी भाजपा की सरकार 18 साल की है तो अहंकार होता ही है। नेताओं की आदत खराब हो जाती है। सरकार अपने पास हैं और रहेगी जब ही अहंकार आ जाता है तो काम करने की फिर क्या जरूरत है। जनता चुनाव तक सब भूल जाएगी। फिर से हमें वोट मिल जाएगा। आज मध्य प्रदेश में ही परिस्थितियां हैं सत्ता की वजह से अहंकार और आलस है। सत्ता का स्वभाव है कि वह इंसान को की असलियत को मार देती है। आप सत्ता को नहीं तो इंसानों के हाथों में दो वह भलाई करेगा। आप गलत आदमी के हाथ में दोगे तो इसी तरह लूट मचेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवा बेरोजगारी की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं। युवाओं को रोजगार चाहिए ऐसे ही ईमानदार सरकार चुने जो रोजगार दे और अत्याचार को खत्म करें।कुल मिलाकर सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार को जमकर घेरा और कांग्रेस सरकार बनने पर 6 वादों की गारंटी दी गई। जिसमें पुरानी पेंशन लागू करना, महिलाओं के खाते में हर महीने 15 सौ रुपए देना, रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में देना, 100 यूनिट बिजली फ्री और 200 यूनिट पर बिल आधा किया जाएगा। किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा और दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाई जाएगी। प्रियंका ने वादों की गारंटी देखकर कांग्रेस का चुनावी बिगुल फूंक दिया।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।
मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा…
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…
आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…
सागर /मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के…
संसद का शीत सत्र धमकियों से ठिठुरता नजर आ रहा है। इस सात्र के पास…