राजनीतिनामा

प्रियंका ने बजाया कांग्रेस का डंका

भोपाल। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ग्वालियर में कांग्रेस की सरकार बनने पर 6 वादों की गारंटी दी और साथ ही जनता से अपील की कि वह ऐसी सरकार बनाएं जो ना खरीदी जा सके ना गिराई जा सके। उन्होंने एक तरह से कांग्रेस का चुनावी डंका बजा दिया है कि वह किन मुद्दों को लेकर चुनाव में जनता के बीच जाएगी।दरअसल, सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में प्रियंका गांधी की सभा को सफल बनाने के लिए पिछले एक पखवाड़े से कांग्रेस नेता मेहनत कर रहे थे। सभा में भीड़ को देखकर प्रियंका गांधी भी उत्साहित नजर आई और उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा सरकार पर हमले किए। उन्होंने कहा कि सिंधिया ने कैसे विचारधारा पलट दी इस पर 10 मिनट बोल सकती हूं लेकिन जनता का ध्यान भटकाने के लिए नहीं आई हूं बल्कि जनता के मुद्दों पर बात करने आई हूं। उन्होंने कहा कि आजकल अहंकार की राजनीति चलती है जबकि हमारे देश में हम नेताओं में सरलता, सभ्यता और सच्चाई ढूंढते हैं। हम चाहते हैं हमारे नेता में ऐसे गुण हो। उन्होंने महंगाई पर बोलते हुए कहा कि आपके जीवन पर बोझ बन गई है महंगाई। सबसे बड़ा बोझ महिलाओं पर है सिलेंडर तो दे दिया उसमें गैस नहीं भर पा रहे हैं। परिवार में कोई बीमार हो जाए तो घबराहट होती है दवाई कहां से खरीद कर लाओ क्योंकि महंगाई इतनी है।

इसी तरह उन्होंने भ्रष्टाचार पर बोलते हुए कहा कि जिस तरह से घोटाले हो रहे हैं इतनी लंबी लिस्ट है इसकी मैं लिस्ट बाद में बताऊंगी। इन्होंने भगवान को भी नहीं छोड़ा। महाकाल भगवान की मूर्ति तक नहीं छोड़ी। ये पैसों से खरीदी हुई सरकार है। बीच में कुछ समय हमारी पार्टी की सरकार रही बाकी भाजपा की सरकार 18 साल की है तो अहंकार होता ही है। नेताओं की आदत खराब हो जाती है। सरकार अपने पास हैं और रहेगी जब ही अहंकार आ जाता है तो काम करने की फिर क्या जरूरत है। जनता चुनाव तक सब भूल जाएगी। फिर से हमें वोट मिल जाएगा। आज मध्य प्रदेश में ही परिस्थितियां हैं सत्ता की वजह से अहंकार और आलस है। सत्ता का स्वभाव है कि वह इंसान को की असलियत को मार देती है। आप सत्ता को नहीं तो इंसानों के हाथों में दो वह भलाई करेगा। आप गलत आदमी के हाथ में दोगे तो इसी तरह लूट मचेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवा बेरोजगारी की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं। युवाओं को रोजगार चाहिए ऐसे ही ईमानदार सरकार चुने जो रोजगार दे और अत्याचार को खत्म करें।कुल मिलाकर सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार को जमकर घेरा और कांग्रेस सरकार बनने पर 6 वादों की गारंटी दी गई। जिसमें पुरानी पेंशन लागू करना, महिलाओं के खाते में हर महीने 15 सौ रुपए देना, रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में देना, 100 यूनिट बिजली फ्री और 200 यूनिट पर बिल आधा किया जाएगा। किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा और दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाई जाएगी। प्रियंका ने वादों की गारंटी देखकर कांग्रेस का चुनावी बिगुल फूंक दिया।

देवदत्त दुबे जी ,वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनैतिक विश्लेषक

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

 

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

राज – काज : प्रहलाद का यह कदम ‘चोरी और सीना जोरी’ जैसा

सरकार का अता-पता नहीं, इन्होंने बना दिया मंत्री.... - कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र…

4 days ago

शानदार जीत के साथ रीम इंडिया हुई मालामाल

भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर अपना परचम लहराते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का…

5 days ago

विधायक लारिया के आश्वासन के बाद पत्रकारों का धरना प्रदर्शन स्थगित

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग…

7 days ago

सागर – इकतरफा कार्यवाही से नाराज पत्रकारों ने किया चक्काजाम

मध्यप्रदेश के सागर जिले में खनिज अधिकारी से जानकारी लेने खनिज विभाग गए पत्रकार से…

1 week ago

महाकुंभ में 45 दिनों में 30 करोड़ नाव चलाकर कमाये

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में एक नाविक परिवार का उदाहरण देते हुए कहा कि…

1 week ago

चैंपियंस ट्रॉफी के फ़ाइनल में भारत

भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहद रोमांचक मुकाबले में आस्ट्रेलिया को हराकर जहां चैंपियंस ट्राफी के…

1 week ago