राजनीतिनामा

संसद से सड़क तक विश्वास का संकट

संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को गिरना ही है ये सारी दुनिया जानती है इसलिए इसकी जय-पराजय का कोई महत्व नहीं है । महत्व इस बात का है कि इस प्रस्ताव के जरिये संसद में सरकार की असफलताओं और सफलताओं पर खुलकर बहस हुयी और देश-दुनिया ने देखा की सरकार और विपक्ष कितने पानी में है ? अविश्वास प्रस्ताव पर अब माननीय प्रधानमंत्री जी के भाषण यानि उत्तर का किसी को कोई इन्तजार नहीं है, क्योंकि लोकसभा में गृहमंत्री जी जो कुछ बोल चुके हैं प्रधानमंत्री जी उसी को दोहराएंगे । ये बात अलग है कि उनका भाषण नाटकीयता से भरा होगा। आप मनोरंजन के लिए उसे अवश्य सुन सकते हैं। अविश्वास प्रस्ताव से सरकार के गिरने का लेशमात्र भी खतरा नहीं था, फिर भी सत्तापक्ष की हवाइयां उडी हुई थी। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने अपने संक्षिप्त किन्तु स्पष्ट भाषण में जो कुछ कहा उसे सुनकर सदन में उत्तेजना बढ़ी । ये स्वाभाविक था , क्योंकि राहुल गांधी ने सरकार की दुखती रग पर हाथ ही नहीं रखा था बल्कि उसे दबाकर भी दिखा दिया। राहुल गांधी के भाषण में कोई लत्ता-लपेड़ी नहीं थी । कोई पहेली नहीं थी,उन्होंने सीधे-सीधे सरकार पर मणिपुर में भारत माता के कत्ल का आरोप लगाया। भाजपा को देशद्रोही कहा। सत्तापक्ष की इससे ज्यादा लानत-मलानत और क्या हो सकती थी ? राहुल गांधी ने अपने भाषण के बाद हवा में अपने स्नेह का चुंबन भी उछाला जिसे भले ही भाजपा सांसद हेमामालिनी ने न देखा हो किन्तु स्मृति ईरानी ने देखा और उसकी जमकर भर्तसना की।
                                                   अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में गृहमंत्री जी के भाषण में पिछली सरकारों के आंकड़ों का अपनी सरकार के आंकड़ों से तुलनात्मक अध्ययन के अलावा कुछ भी नया नहीं था। नया था तो भाजपा के आगामी चुनाव प्रचार के लिए गढ़े गए नारे। भाजपा देश से भ्र्ष्टाचार,परिवारवाद को भारत छोड़ने का नारा दे रही है। भाजपा को चूंकि 1942 में स्वतंत्रता संग्राम में शामिल होने और ‘भारत छोडो’ आंदोलन में शामिल होने का मौक़ा नहीं मिला था इसलिए उन्होंने आम चुनाव से पहले एक काल्पनिक आंदोलन गढ़ा है और इसके लिए ये नारे बहुत जरूरी हैं। वैसे देश और दुनिया जानता ही कि भाजपा के ये नारे जब गर्भ में थे उससे पहले ही देश का तमाम धन लेकर बहुत से लोग इंडिया को ‘ क्विट’ करगए हैं और 9 साल बाद भी वापस नहीं लौटे। दुर्भाग्य से गृहमंत्री अमित शाह के भाषण में इन सबका जिक्र नहीं था।मणिपुर के बहाने लाये गए इस अविश्वास प्रस्ताव से बहुत सी राजनितिक छुद्रताएँ प्रकट हुईं। सबसे बड़ी बात तो ये हुई की माननीय प्रधानमंत्री ने संसद को भी उसी तरह अपने ठेंगे पर रखा जैसे वे दुसरे राजनितिक दलों को रखते आये हैं। उन्हें इसकी आदत सी पड़ गयी है । उन्होंने विपक्षी दलों को ही नहीं अपने खुद के दल के शीर्ष नेताओं को ठेंगे पर रखा हुआ है। एक अमित शाह अपवाद हैं, क्योंकि वे खुद प्रधानमंत्री का ठेंगा हैं। आदमी ठेंगे का इस्तेमाल तभी करता है जब उसे मिली तमाम शक्तियों का विकेन्द्रीकरण होने के बजाय केंद्रीयकरण हो जाता है। इंदिरा गाँधी के जमाने में भी यही सब हुआ। इंदिरा गांधी के जमाने में सत्ता में एक काकस था ,आज ऐसा कुछ नहीं है । जो है सो शाह और मोदी की जोड़ी है। बाकी के सब दो कौड़ी के भी नहीं हैं। चूंकि ये भाजपा का अंदरूनी मामला है इसलिए इसके विस्तार में नहीं जाना चाहिए। ये अतिक्रमण की श्रेणी में आता है।
                                                   सवाल ये है कि क्या संसद में सरकार के खिलाफ आये अविश्वास प्रस्ताव की धमक संसद के बाहर भी गूंजेगी ? क्या आने वाले महीनों में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में अविश्वास प्रस्ताव में उद्घाटित हुए राजनीतिक नारे अपना असर छोड़ पाएंगे ? क्या भारत माता के कत्ल का संगीन आरोप सत्तारूढ़ भाजपा का पीछा करना छोड़ देगा ? क्या सरकार आने वाले दिनों में मणिपुर और हरियाणा की आग पर पानी डाल पाएगी ? क्या मणिपुर में शांति बहाली के लिए केंद्र सेना का इस्तेमाल करेगा या मणिपुर को इसी तरह झुलसने देगा । सरकार के सर पर अभी तक कांग्रेस का ही भूत सवार tha । अब राहुल गांधी और मणिपुर के प्रेत भी सरकार के सर पर सवार होचुके हैं। क्या सरकार इन तीनों से अपने आपको मुक्त कर पाएगी ? केंद्र की मोदी सरकार देश के 130 करोड़ लोगों की सरकार है या मात्र 31 फीसदी लोगों की ये बहस बेमानी है। मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार सम्पूर्ण बहुमत की सराकर है। इस सरकार की सफलताएं और विफलताएं देश की सफलताएं और विफलताएं हैं। मणिपुर की हिंसा की वजह से यदि देश -दुनिया में मोदी जी का माथा शर्म से झुकता है तो हमारा भी झुकता है। वे देश की पहचान है। दुनिया के 14 देशों का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले मोदी जी को मणिपुर की हिंसा के लिए माफ़ कर देना चाहिए। वे 24 में से सत्रह घंटे काम करते है। उनसे पूर्ववर्ती प्रधानमंत्री तो बाकी समय में गोल्फ खेलते होंगे शायद ! मोदी जी जैसा श्रमजीवी और कर्मठ प्रधानमंत्री देश को न मिला है और न मिलेगा। इसलिए उनकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वालों पर जनता को भरोसा नहीं करना चाहिए। लेकिन ये मन के लड्डू हैं जो फूटेंगे नहीं।मोदी आजन्म प्रधानमंत्री बने रहें इससे देश की सेहत पर कोई ख़ास फर्क नहीं पड़ने वाला। जिस तरह कांग्रेस द्वारा कथित रूप से बर्बाद किये गए देश को माननीय मोदी जी ने सवांर लिया है वैसे ही मोदी जी द्वारा की गयी गलतियों को आने वाला प्रधानमंत्री सम्हाल लेगा। प्रधानमंत्री देवीय शक्ति का प्रतीक होता है भाई ! उसकी अवतार की तरह पूजा की जाना चाहिए। उसके मंदिर बनाये जाने चाहिए। uski कसमें खाई जाना चाहिए। जो गलती अतीत में हुई उसे भाजपा सुधरने में लगी ह। संसद में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान ‘ मोदी-मोदी ‘ के नारों ने बता दिया है की अब देश में मोदी के अलावा कोई दूसरा है ही नहीं। होगा भी नहीं।संसद के पावस स्तर के समापन के बाद भाजपा फिर मणिपुर और हरियाणा भूलकर पूरे प्राण-पण से चुनाव में जुटेगी। सब आपको अपने-अपने मोर्चे पर खड़े दिखाई देंगे। कोई मणिपुर की और पलटकर भी नहीं देखेगा। मुमकिन है कि विपक्ष को भी मोदी जी का सामना करने के लिए मणिपुर और हरियाणा को भूलना पड़े ,लेकिन यदि विपक्ष ये गलती करेगा तो देश की जनता उसे भी कभी क्षमा नहीं करेगी। देश की जनता असुरक्षा से घिरी है। उसे नारों से आश्वस्त नहीं किया जा सकता। जनता की आश्वस्ति सरकार और विपक्ष के कामों से पैदा होगी। देश को बनाने के लिए बेहतर होता की सत्ता और विपक्ष मिलजुलकर काम करते ,लेकिन ये अब सम्भव नहीं रहा । सरकार ने सियासत में अदावत के पौधे को इतना बड़ा कर दिया है की उसे चाहकर भी समूल नहीं उखाड़ा जा सकता। राजनीयति में जो सौहार्द नेहरू से लेकर अटल बिहारी के जमाने तक था उसे बंगाल की खाड़ी में डुबो दिया गया है। पता नहीं राजनीति सौहार्द आने वाली पीढ़ी दोबारा देख भी पाएगी या नहीं ?
राकेश अचल जी ,वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनैतिक विश्लेषक

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

राज- काज –  जीतू-कालरा विवाद में भाजपा ने कराई फजीहत

- इंदौर में एक भाजपा पार्षद जीतू यादव के समर्थकों द्वारा दूसरे भाजपा पार्षद कमलेश…

22 hours ago

मध्यप्रदेश राजनीतिनामा – जिला अध्यक्ष में भी गजब की गोपनीयता !

भोपाल। वैसे तो तय कार्यक्रम के अनुसार भाजपा को 16 से 31 दिसंबर के बीच…

24 hours ago

पूर्व विधायक राठौर के बंग्ला से चार मगरमच्छों के रेस्क्यू कार्यवाही की गई

न्यूज चैनल के माध्यम से प्राप्त सूचना के माध्यम से मु.व.सं. वन वृत्त सागर, वनमंडल…

2 days ago

महाकुंभ में स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन का संन्यासी रूप

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी हैए और इस बार महाकुंभ…

2 days ago

महाकुम्भ 2025 – नेता हों या संत ,दोनों का राग एक

आप नेता से निराश होकर संत के पास जाएँ और वहां भी आपको निराशा हो…

3 days ago

क्या केजरीवाल की सीट पर फसा है चुनाव ?

इस बार दिल्ली चुनाव बहुत रोमांचक होने वाले है , दिल्ली में क्या इतिहास दोहराया…

3 days ago