मध्यप्रदेश में बीजेपी प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव के बयान पर कांग्रेस ने सख्त आपत्ति जताई है दरअसल प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राव ने कहा कि हमारी एक जेब में ब्राह्मण और दूसरी में बनिया हैं। मुरलीधर राव से सवाल किया गया था कि बीजेपी कभी ब्राह्मण.बनिया की पार्टी थी, तो कभी एससीए एसटी और ओबीसी की पार्टी हो गई है ऐसा क्यों है विकास की बात करते हैं लेकिन सिर्फ जाति के नाम पर ही वोट क्यों मांगे जा रहे हैं जिस पर राव ने कहा कि हमारी एक जेब में ब्राह्मण और दूसरी में बनिया हैं हालांकिए उन्होंने बाद में बात को संभालते हुए कहा कि जब बीजेपी में ब्राह्मण नेता थे तब मीडिया ब्राह्मणों की पार्टी कहती थी। जब बनिया नेता शामिल हुए तो बनियों की पार्टी कही जाने लगी लेकिन बीजेपी ने रूट नहीं बदला। आने वाले समय में पार्टी अनुसूचित.जाति और जनजाति और ओबीसी वर्ग पर फोकस करेगी। अपने बयान पर बबाल होने के बाद राव ने एक वीडियो संदेश जारी कर कांग्रेस को हमेशा से बांटने वाली पार्टी बताया और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को नसीहत देते हुए कहा की कांग्रेस के उथान का ये रास्ता नहीं है ।
वीडियो समाचार देखने के लिए कृपया नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें धन्यवाद
भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में…
तो आखिर लगातार चल रहे विरोधाभास के बाद भाजपा को टक्कर देने के लिेय बना…
प्रदेश के दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस में गुटबाजी की गूंज अब…
केंद्रीय गृहमंत्री अमितशाह को बधाई देने का मन है । शाह साहब ने इंटरपोल की…
लिखना तो था ४१ दिन से चल रहे किसान आंदोलन के बारे में ,लेकिन नहीं…
दुनिया की राजनीति में महिलाएं ही ' सॉफ्ट टारगेट ' क्यों होती हैं ? इस…