कांग्रेस ने विगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराधों के खिलाफ खोला मोर्चा।
शव यात्रा निकालकर की चरण वध्य आंदोलन की शुरुआत।
शव यात्रा को लेकर पुलिस व कांग्रेसियों में हुई तीखी झड़प।
अति पुलिस अधीक्षक को शव यात्रा और ज्ञापन सौंपकर की कार्यवाही की माँग।
सागर ज़िले में क़ानून व्यवस्था नाम की चीज नही.. सुरेन्द्र चौधररी
सागर जिलें की विगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराधों तथा लगातार घटित हो रहीं हत्या,लूट,चोरी,नकबजनी की घटनाओं के साथ ही अवैध शराब,जुआ, सट्टा के फल फूल रहें अवैध कारोबारों के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया हैं।जहां शुक्रवार को म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव एड. राहुल खरे, एन. एस. यू. आई जिला महासचिव अक्षत कोठारी, एन. एस. यू.आई वि.स.अध्यक्ष सन्दीप चौधरी आदि कांग्रेस के जनों ने सिविल लाइन स्थित शहीद कालीचरण चौराहे पर एकत्रित होकर जमकर प्रदर्शन करते हुए शव निकालकर चरण वध्य आन्दोलन की शुरूआत की। कांग्रेस कार्यकर्ता जैसे ही शव यात्रा लेकर आगे बढ़े तो मौके पर मौजूद पुलिस बल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हो गई तथा विगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराधों को लेकर आक्रोशित कांग्रेसियो ने जमकर प्रदर्शन करते हुए भारी पुलिस बल के साथ मौजूद एडिशनल एस.पी विक्रम सिंह कुशवाहा, नगर पुलिस अधीक्षक कृष्णपाल सिंह को शव को यात्रा और डी.जी.पी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपकर विगड़ती कानून व्यवस्था,बढ़ते अपराधों को रोकने की ठोस कार्यवाही के साथ ही दोषियों पर कठोर कार्यवाही की पुरजोर मांग उठाई। कार्यक्रम को संवोधित करते हुये पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि सागर जिलें में कानून व्यवस्था नाम की चीज नही रह गई हैं जिसका स्पष्ट प्रमाण हैं कि स्व.जग्गू उर्फ जगदीश यादव हत्या काण्ड,मान सिंह पटैल प्रकरण सहित अनेकों प्रकरणों में सत्तारूढ़ दल भाजपा के लोगों के शामिल रहने और पुलिस व प्रशासन द्वारा कार्यवाही में बरती गई नरमी के परिणाम स्वरूप जिलें में अपराधियों के होसले इस कदर बुलन्द हुए हैं कि थाना गौरझामर के ए. एस. आई रामलाल को ही बंधक बनाने की घटना को अंजाम दिया गया हैं। चौधरी ने कहा कि स्व. जग्गू उर्फ जगदीश यादव हत्याकाण्ड के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही जिलें की विगड़ती कानून व्यवस्था और लगातार बढ़ रहे अपराधों तथा अवैध कारोबारों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी अब चुप बैठने वाली नही हैं।
पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधीयों के हौसले इस कदर बुलन्द हुये कि वह बेखोफ होकर हत्या, लूट, चोरी, नकबजनी आदि आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सुहाने ने कहा कि सागर में भाजपा सरकार में आपराधिक घटनाओं में लगातार व्रद्धि हुई हैं जिन्हें रोकने में पुलिस का अमला नाकाम साबित हुआ है। कार्यक्रम को जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखलेश मोनी केशरवानी, प्रदेश कांग्रेस के सचिव सुरेन्द्र चौबे, संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर, ननि.नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष एड. मेहजबीन अली, प्रमिला सिंह, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव एड. राहुल खरे, एन. एस. यू. आई जिला महासचिव अक्षत कोठारी, एन. एस. यू.आई वि.स.अध्यक्ष सन्दीप चौधरी आदि ने विगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराधों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जितेन्द्र रोहण, अवदेश सिंह,विजय साहू, शरद राजा सेन,देवेंन्द्र पटेल, ओमकार साहू,लक्ष्मी नारायण सोनकिया, महेश जाटव,राजेश उपाध्याय,मुन्ना विश्वकर्मा,बलराम साहू,रवि उमाहिया, मुकेश खटीक,चैतन्य पांडेय,सौरभ खटीक, बसीम खान,मोनू भाईजान, सुदीप पटेरिया,दीपक कुर्मी, प्रियंकर तिवारी, रोहित वर्मा, एड.सुनील सिन्हा, एड.सुनील सिंह, एड. रितेश देशमुख रोहित,एड. लोकेंद्र ठाकुर,एड, संदीप कोरी,एड.नरेश पवार, एड.ब्रजभान पवार, एड.भगवान दास रजक,एड.मोहित ठाकुर,एड. सूरज कुर्मी,हर्ष सेन,सन्दीप सोनी,पार्षद मोहन अहिरवार, सहजाद निहारिया,चंदन सुहाने, संद्गर्भ कठल,अनिल दक्ष,बासु यादव, अम्बर खत्री, अमित यादव, सुभाष यादव, गौतम चन्द,एम.आई खान, सुरेन्द्र करोसिया, संजय रोहिदास,धर्मेन्द्र तोमर, पवन केशरवानी, हर्ष कुर्मी,नीलेश अहिरवार, मदन सेन,शहनशाह खान, दुर्गेश अहिरवार, कल्याण सिंह, देवराज तिवारी, प्रेम लाल, तुलसीराम मिश्रा,सहेन्द्र राठोर, दीपांशु लोधी, बंटी कोरी, निहाल पांडेय,अजय बमदेले, संजय शर्मा, देवेंन्द्र चौधरी,अफजल खान,मुकेश सूर्यवंशी, समर अहमद, अक्षय रजक, देव मौर्य, राहुल, श्रेयांश कनोजिया, सत्यम खटीक, फैज खान, अयान अली खान ,हरिश खान, मोहिन खान, मयंक ठाकुर, शिवांशु वैद्य, ओम सोनी,विक्की चौधरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे।
https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।
नवजोत सिंह सिद्धू ने एक प्रेस वार्ता का अयोजन कर अपनी पत्नि की कैंसर से…
दिनांक 21.11.2024 को रेलवे स्टेशन सागर में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ शाखा सागर द्वारा…
मंडी समिति ने शराब दुकान खाली कराने के लिए दुकानदार को लिखा पत्र; अब कार्यवाही…
महाराष्ट्र और झारखण्ड के चुनाव परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे देश को अचानक गौतम अडानी…
जहां देश में एक तरफ जातिगत जनगणना को लेकर वार पलटवार का दौर चल रहा…
देवरीकला। वीरान ग्राम बोधिपुर में सिद्ध स्थान राजा बाबा के यहां वार्षिक मढ़ई महोत्सव का…