मध्यप्रदेश में पिछले 15 दिनो से चल रहा खाद संकट लगाातर गहराता जा रहा है ताजा मामला मध्यप्रदेश के सागर जिले का है जहां बंडा विधानसभा से कांग्रेस विधायक तरवर सिेंह लोधी ने खाद वितरंण पर सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बंडा विधानसभा का खाद उपचुनाव वाले क्षेत्र टीकमगढ जिलेे के पृथ्वीपुर विधानसभा में भेजने का आरोप लगाया है किसानो से अपनी बात कहते हुए बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी का रोते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है । जिसमें विधायक तरवर सिंह लोधी किसानो से कह रहे है कि आपने मुझे वोट देकर विधायक बनाया है इसलिये आपको खाद के लिये परेशान होना पड़ रहा है इन भ्रष्टाचारियो ने बंडा विधानसभा के हिस्से का खाद उपचुनाव वाले क्षेत्र टीकमगढ के पृथ्वीपुर विधानसभा में भेज दिया है लेकिन में आपक साथ संघर्ष करने तैयार हू विधायक किसानो के साथ सागर जिला मुख्यालय भी पहुंचे जहां उन्होने धरना देकर प्रसाशन से अपनी बात कही जिसके बाद प्रशासन से कलेक्टर दीपक आर्य ने एक दिन में बंडा विधानसभा में खाद का आवंटन कराने का आश्वाशन दिया तब विधायक और किसानो ने अपना धरना समाप्त किया
विधायक लोधी ने बताया कि बंडा विधानसभा क्षेत्र में 365 गांव आते है लेकिन अभी तक प्रशासन ने सिर्फ 1200 बोरी ही खाद की हमारी विधानसभा में भेजी है इतनी मात्रा तो एक गांव के लिये ही है । सागर जिले में खाद आवंटन को लेकर पिछले एक हफ्ते से किसान परेशान है जबकि प्रशासन द्वारा खाद की पर्याप्त उपलबधता का आश्वासन एवं दावे किये जा रहें हैं ।
वीडियो समाचार देखने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें धन्यवाद
मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी इन दिनो पूरे जोश में नजर आ रहे है…
सागर में आज गोपालगंज थानाअंर्तगत दो ठेकेदारों के बीच जमकर विवाद हुआ और इस मामले…
80 बसंत पार कर चुके डॉक्टर रावत आज भी सजाते हैं सरगम की महफिल उनका…
देवरी एवं केसली ब्लॉक में अवैध कॉलोनीयों को लेकर कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने…
कई मुद्दों पर अलग हैं मोहन-शिवराज के रास्ते.... - प्रदेश में डॉ मोहन यादव के…
पश्चिम बंगाल में हालात खराब हैं। वक्फ कानून के खिलाफ चल रहा प्रदर्शन बेकाबू हो…