लोकतंत्र-मंत्र

मुख्यमंत्री ने जनता की शिकायत पर निवाड़ी कलेक्टर को हटाया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गढ़कुंडार महोत्सव में जन शिकायतों पर कलेक्टर को हटाया

तहसीलदार ओरछा संदीप शर्मा को भी हटाने की घोषणा

मुख्यमंत्री ने कहा अच्छे कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा, गड़बड़ी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सागर संभाग के निवाड़ी जिले के गढ़कुंडार महोत्सव में आयोजित समारोह में जनता की शिकायतों पर निवाड़ी जिला कलेक्टर  तरुण भटनागर को हटाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने जनता से शिकायत मिलने पर ओरछा के तहसीलदार संदीप शर्मा को भी हटाने की मंच से घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा और गड़बड़ी करने वालो को बक्शा नहीं जायेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनता की बेहतर सेवा और विकास करना ही हमारा धर्म है।  उन्होंने कहा कि खंगार समाज को  आगे बढ़ाने के लिए कोई कसर  शेष नहीं छोड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सामुदायिक भवन का निर्माण कराये जाने की घोषणा भी की  तथा कहा कि इस स्थल का समग्र विकास कराया जाएगा।इसके लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगीस मुख्यमंत्री ने खंगार जयंती पर समाज के अधिकारियों – कर्मचारियों के लिए ऐच्छिक अवकाश की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा यह वीरों की भूमि है, जिसे मैं बार-बार प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा गढ़कुंडार महोत्सव लगातार चलेगा। खंगार समाज ने आज  जो पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया है तो मैं  भी समाज के मान और सम्मान का पूरा ध्यान रखूंगा। समाज ने जो मांगे  की है, उन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा।  समाज के लोगों ने जो मुझे मुकुट पहनाया है,उसके लिए मैं उनका सम्मान करता हूं तथा यह मुकुट समाज को भेंट करता हूं। बेटियों की शादी पर पैर के बिछोड़ी बनवाकर भेंट की जाए। चौहान ने कहा कि स्थानीय विधायक श्री अनिल जैन ने जो मांगे रखी है, उनपर जल्दी ही निवाड़ी जिले में कार्यक्रम कर विस्तार से बात की जाएगी। निवाड़ी जिला बनाया गया है, जो मुझे प्राणों से ज्यादा प्यारा है। इसका बेहतर विकास सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने खंगार समाज की पत्रिका का विमोचन भी किया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कन्या पूजन से हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराजा खेत सिंह की स्मृति में यह महोत्सव प्रतिवर्ष मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री और  लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री  गोपाल भार्गव ने कहा  कि गढ़कुंडार क्षेत्र में प्राथमिकता से मांगो को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा राजा खेत सिंह वीर पुरुष है, उनका गौरव पूरे देश में हैं। उनके वंशज देशभक्ति भाव से अपना काम करते रहें। श्री भार्गव ने कहा कि खंगार समाज आगे बढ़े, सरकार  आपके साथ है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष यह सम्मेलन और बेहतर और शानदार रहेगा। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्री अनिल जैन ने अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री  का स्वागत करते हुए कहा कि यह सम्मेलन 2006 से मनाया जा रहा है। श्री जैन ने महोत्सव स्थल पर सामुदायिक भवन बनाए जाने सहित अन्य मांगों को विस्तार से रखा तथा उन्हें  प्राथमिकता से पूरा कराये जाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, निवाड़ी विधायक अनिल जैन, पृथ्वीपुर विधायक डॉक्टर शिशुपाल सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज राय, खंगार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश खंगार, श्री अखिलेश अयाची, श्री कप्तान सिंह, पूर्व मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह,सागर संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, आईजी सागर श्री अनुराग, कलेक्टर, एसपी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, देश भर से  आए समाज के सदस्य,  अधिकारी  और  नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे।

⇓ वीडियो समाचारों के लिये कृप्या हमारे चैनल की लिंक पर क्लिक कर हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

कृपया यह भी पढ़ें –

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

बीना विधायक सप्रे के घर कांग्रेस का झंडा लगाने पहुंचे कांग्रेसियों को खदेड़ा

सागर पिछले एक सप्ताह से बीना विधायक निर्मला सप्रे की राजनैतिक स्थिति को लेकर असमंजस…

17 hours ago

महाराष्ट्र में अखिलेश को कितनी सीट मिलेंगी

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीट बटवारे को लेकर जो तकरार चल रही है…

22 hours ago

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के एवज में राशि मांगने के मामले में डॉ दीपक दुबे को किया गया निलंबित

संभाग आयुक्त डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट की आवाज में राशि मांगने के…

3 days ago

सड़क दुर्घटना में पुलिस अधिकारी की मौत

छतरपुर - मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक सड़क हादसे में एसपी कार्यालय में पदस्थ…

4 days ago

मानव अधिकार उल्लंघन के ”पांच मामलो में ” संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों…

4 days ago

भाजपा की शीला मौसी की पहचान

माँ के बाद रिश्तों में या तो मामा महत्वपूर्ण होते हैं या फिर मौसी। मौसी…

4 days ago