खेत-खलिहान

मध्यप्रदेश – मुख्यमंत्री मोहन यादव की किसानो के लिए बड़ी घोषणा

किसानों का आभार कांग्रेस पर प्रहार

भोपाल। भले ही अभी प्रदेश में कोई चुनाव न हो लेकिन किसानों को राहत देने और कांग्रेस पर प्रहार करने का कोई मौका मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नहीं छोड़ रहे मुख्यमंत्री निवास पर किसान आभार सम्मेलन में किसानों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई है।

दरअसल, रविवार को राजधानी भोपाल में किसान सम्मान आभार सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने किसानों को₹5 में बिजली कनेक्शन देने की घोषणा की जो कि अभी तक 7 हजार रुपए में मिल रहा था। यही नहीं डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि सरकार इस बजट में किसानों को सोलर पंप के माध्यम से बिजली के झंझट से मुक्त करने की योजना बना रही है। अगले 3 साल में 30 लाख सोलर पंप दिए जाएंगे। इससे दिन में भी बिजली मिलेगी मुख्यमंत्री ने कहा की सोलर एनर्जी उत्पादन करने वाले किसानों से सरकार बिजली भी खरीदेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में लोक तार पढ़ते थे लेकिन करंट नहीं आता था पहले गांव में न बिजली थी न सड़के उन्होंने कहा कि केन बेतवा नदी जोड़कर अप और एमपी के बुंदेलखंड को बहुत पहले ही पानी मिल सकता था लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने से संभव बताया फिर भी कोर्ट चले गए और अर्चना डालें लेकिन हमने असंभव काम को करके दिखाया। उन्होंने कहा कि जब हम उज्जैन में सहस्त्र के लिए नर्मदा का पानी मांगते थे तो दिग्विजय सिंह ने विधानसभा में कहा था यह संभव है क्षिप्रा ऊंचाई पर है और नर्मदा नीचे इसलिए यह आ ही नहीं सकती लेकिन आज नर्मदा क्षिप्रा लिंक बन चुका है। किसान आभार सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा की विधानसभा में 163 सीटें और लोकसभा चुनाव में सभी 29 सीटें जीतने में किसान मोर्चा के पदाधिकारीयों का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि पार्वती, काली सिंध और चंबल नदियों को जोड़कर हर खेत तक पानी पहुंचाने का काम मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव कर रहे हैं।

कुल मिलाकर प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस जहां नए प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी की रणनीति पर काम करते हुए संगठन को मजबूत करने में जुट गई है। सभी ब्लॉक और जिला अध्यक्षों की नई सिरे से नियुक्ति हो रही है जिसमें बेहतर परफॉर्मेंस वाले कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाना है। पार्टी मैदानी संघर्ष की भी तैयारी कर रही है विधानसभा सत्र के दौरान राजधानी भोपाल में प्रदर्शन की भी योजना बना रही है लेकिन सत्तारुढ़ दल भाजपा कांग्रेस को संभालने का कोई मौका नहीं देना चाहती और सत्ता और संगठन के शीर्ष नेता कांग्रेस पर जमकर प्रहार कर रहे हैं। दूसरी तरफ किसानों को लगातार किसान सम्मेलन गढ़ाकोटा से लेकर किसान आभार सम्मेलन राजधानी भोपाल तक राहत भरी घोषणाएं कर रहे हैं।

श्री देवदत्त दुबे जी ,वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनैतिक समीक्षक, मध्यप्रदेश  

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

बीएमसी बड़ी छलांग लगाने के लिए तैयार – 16 साल का सपना होगा साकार, 250 एमबीबीएस सीटों की तैयारी

बुंदेलखंड के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (BMC) के लिए एक स्वर्णिम युग…

9 hours ago

जो तुमसे टकराएगा, मिट्टी में मिल जाएगा

एक जमाने में प्रतिकार का प्रमुख नारा था-'जो हमसे टकराएगा, मिट्टी में मिल जाएगा'. वक्त…

2 days ago

भाजपा और पीएम मोदी के नवीन बॉस

बिहार में भाजपा की राजनीति के चेहरे 45 वर्षीय नितिन नबीन मंगलवार को भाजपा के…

5 days ago

चाँदी पहुंची तीन लाख के पार आगे क्या होगा !

चांदी पहली बार 3 लाख के पार, 15 हजार बढ़ी बीते दो साल में सोने…

6 days ago

माघ मेले में मौनी अमावस्या पर शंकराचार्य और पुलिस विवाद

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद एक बार फिर विवादों में हैं गौतलब है की कुम्भ मेले में…

6 days ago

हार बांटते चलो ! बस हार बांटते चलो!!

मुद्दा स्थानीय निकाय के चुनाव नहीं बल्कि चुनाव में हुई हार और जीत का है.…

6 days ago