राजनीतिनामा

अवैध उत्खनन कर शवों को खोदकर ले जाने की घटना पर कांग्रेस उग्र

ग्राम ग्वारीपुरा के आदिवासी समुदाय के शमशान की भूमि का मामला, कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन कर संभाग कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन।

राजस्व मंत्री के गृह जिले में बेखौफ जारी हैं अतिक्रमण व अवैध उत्खनन – सुरेन्द्र चौधरी

नरयावली विधान सभा क्षेत्र के ग्वारीपुरा कुड़ारी गांव में खनन माफियाओं द्वारा आदिवासी समुदाय के शमशान की जमीन पर अतिक्रमण व अवैध उत्खनन कर शवों को खोद कर ले जाने की घटना को लेकर कांग्रेसजनों एवं आदिवासी समुदाय के लोगों ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में संभाग कमिश्नर कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन करते हुए विभिन्न मांगों का चार सूत्रीय ज्ञापन संभाग कमिश्नर डॉ.व्ही एस रावत को सौंपा। ज्ञापन सोते हुए पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने शासन- प्रशासन पर आदिवासी समुदाय की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सागर जिले से राजस्व मंत्री होने के बावजूद भी खनन माफियाओं द्वारा बेखौफ होकर आदिवासी समुदाय के शमशान की भूमि पर अतिक्रमण व अवैध उत्खनन किया जाकर नवजात बच्चों के शवों को भी मुरम के साथ खोदकर कर ले जाया गया हैं जिसकी जितनी कड़े शब्दों में निंदा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में खनन माफियाओं व अवैध कारोबारियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि शहर की सीमा से लगे ग्राम पगारा के अनेकों आदिवासी परिवारों की पट्टे की जमीनों पर कब्जा किया गया है तथा भोले भाले लोगों को गुमराह कर शासन के नियम- निर्देशों के विपरीत जाकर जमीनों की खरीद -बिक्री की गई जिसकी सूक्ष्म व निष्पक्ष जांच की जाती है तो गंभीर मामला उजागर हो सकेगा।

पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने मांग करते हुये चेतावनी देते हुए कहा हैं कि ग्राम ग्वारीपुरा के आदिवासी परिवारों को आवंटित शमशान की भूमि को सुरक्षित किया जाकर उक्त भूमि पर सुसज्जित मुक्तिधाम बनाया जाए तथा यहां रह रहे आदिवासी परिवारों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ सरल व सुलभ तरीके से तत्काल दिलाया जावे अन्यथा की स्थिति में कांग्रेस पार्टी आदिवासी समुदाय के सम्मान में चरणबद्ध आंदोलन करेगी जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व शासन-प्रशासन का होगा। ज्ञापन का वाचन युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशरफ खान ने किया अंत में आभार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी ने माना। प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने वालों में सरदार सिंह, भूपत सिंह, गणेश सिंह, गोपाल आदिवासी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश राय,रमाकांत यादव, एड.राम कुमार अग्रवाल, आर.आर पाराशर, विजय साहू, मुन्ना विश्वकर्मा,शरद राजा सेन,राहुल चौबे, आशीष चौबे,मुकेश खटीक,एडव्होकेट मेहजबीनअली, रंजीता राणा,रजिया खान, चैतन्य पांडे,एड.कमलेश ठाकुर,एड.जगदेव सिंह, एड.राकेश यादव, एड. सुनील सिंह,एड. रामानुज पाण्डेय, एड. मनोज पाण्डेय, एड. सुनील सिन्हा, एड. कमलेश नायक एड. लोकेंद्र सिंह, एड.राहुल खरे, एड. घनश्याम पटैल, एड. रितेश रोहित,बलराम साहू, अर्चना कन्नौजिया, सरमन आदिवासी,उधम आदिवासी,प्रेम लाल आदिवासी, दयाराम आदिवासी,भागीरथ आदिवासी, माखन यादव,एम.आई खान निर्वाण सिंह,अबरार सौदागर रवि उमाहिया, समीर मकरानी,सुदीप पटेरिया, संजय पटेरिया, हर्षित तिवारी,राजेंद्र साहनी, श्याम यादव, मुकुल यादव,देव कुमार यादव,अक्षय राणा, हर्षवर्धन कुर्मी, जयदीप तिवारी,लीलाधर सूर्यवंशी,यूनुस खान, सुरेंद्र करोसिया, संदीप चौधरी,पवन केसरवानी, दीपक कुर्मी, सलमान खान, रोहित सिंघई, रिक्की गुप्ता,मदन सेन, वीरेंद्र चौधरी, धीरज खरे,मुल्ले चौधरी, शहंशाह खान, छोटू यादव,गोलू आदिवासी, अशोक आदिवासी, प्रहलाद आदिवासी,वीर सिंह आदिवासी, अभिषेक यादव आदि कांग्रेसजन व आदिवासी समुदाय के लोग मौजूद थे।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

 

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा…

18 hours ago

राहुल तुम केवल गुंडे हो नेता नहीं

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…

3 days ago

मानव अधिकार उल्लंघन के ”11 मामलों में” संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…

5 days ago

कभी टोले से डरती है ,कभी झोले से डरती है

आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…

6 days ago

सीएमसीएलडीपी के छात्रों ने सागर नगर की प्रतिष्ठित संस्था सीताराम रसोई का भ्रमण किया

सागर /मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के…

1 week ago

धमकियों से तो नहीं चल सकती संसद

संसद का शीत सत्र धमकियों से ठिठुरता नजर आ रहा है। इस सात्र के पास…

1 week ago