राजनीतिनामा

सत्ता की यात्रा के लिए यात्रा पर यात्रा

भारतीय राजनीति और राजनीतिक यात्राओं का अपना एक व्यापक प्रभाव होता है अब जबकि 2023 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है तब भाजपा और कांग्रेस की ओर से यात्राएं निकाली जा रही है जिससे सत्ता प्राप्ति की यात्रा मंजिल पर पहुंच सके भारत जोड़ो यात्रा 23 नवंबर को प्रदेश में प्रवेश कर रही है तो 20 नवंबर से भाजपा की जनजाति गौरव यात्रा शुरू हो रही है दरअसल जिस तेजी से चुनावी तैयारियां शुरू हुई है उसमें कोई भी दल किसी भी मुद्दे पर पीछे नहीं रहना चाहता है तू डाल डाल मैं पात पात जैसी स्थिति हो गई है प्रदेश में यात्रा पर यात्रा निकाली जा रही है कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 23 नवंबर को प्रदेश में प्रवेश कर रही है और 13 दिन तक यात्रा प्रदेश में रहेगी इस दौरान उज्जैन में बड़ी सभा आयोजित की गई है आदिवासियों को भी बड़ी संख्या में लाने की तैयारी है और यात्रा के अधिकारी भी आदिवासी बाहुल्य जिलों में आते कांग्रेश के आदिवासी वर्ग से जुड़े नेताओं को यात्रा में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी दी गई है

माना जा रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से कांग्रेस प्रदेश में माहौल बनाने के साथ-साथ आदिवासियों को जोड़ने का जतन भी कर रही है कांग्रेस की नीति को भापकर सत्तारूढ़ दल भाजपा ने प्रदेश में पेशा एक्ट लागू कर दिया वह भी 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस पर और आप आदिवासियों के सम्मेलन बुलाकर पैसा एक जागरूकता सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं 20 नवंबर को धार जिले के ऐसा ही सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री हितेश शर्मा जनजाति नेताओं के साथ जननायक टंट्या भील गौरव यात्रा के पूजन करो से रवाना किया आदिवासी समूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा पेसा एक्ट के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने यह भी कहा कि यह एक 89 ब्लॉक में लागू होगा और किसी के खिलाफ नहीं है जल जंगल और जमीन का अधिकार ग्रामसभा को देने वाला है इस अवसर पर चौहान ने सरकार के उन कामों को आदिवासियों के हित में सरकार द्वारा किए गए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय संस्कृति की रक्षा और देश की सफलता के लिए जनजाति महानायक ने अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय कर जनजाति समाज को सम्मानित करने का कार्य किया भाजपा की यह जनजातीय गौरव यात्रा 20 नवंबर से 3 दिसंबर तक चलेगी और 4 दिसंबर को इंदौर में होगी जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समाज को लाया जाएगा कुल मिलाकर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रव्यापी भारत जोड़ो यात्रा को यात्राओं के सहयोग से पूरे प्रदेश में माहौल बनाने के लिए मेहनत कर रही है वहीं भाजपा ने भी आदिवासी अंचल में जनजाति गौरव यात्रा शुरू करके कांग्रेश को खुला मैदान न छोड़ने की ठान ली है यात्रा पर यात्रा निकालने से ठंड के मौसम में चढ़ने लगा है लेकिन यात्राओं से किस दल की सत्ता की यात्रा पूरी होगी यह तो समय ही बताएगा।

 

देवदत्त दुबे

पत्रकार एवं राजनैतिक विश्लेषक  

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा…

7 hours ago

राहुल तुम केवल गुंडे हो नेता नहीं

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…

3 days ago

मानव अधिकार उल्लंघन के ”11 मामलों में” संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…

4 days ago

कभी टोले से डरती है ,कभी झोले से डरती है

आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…

5 days ago

सीएमसीएलडीपी के छात्रों ने सागर नगर की प्रतिष्ठित संस्था सीताराम रसोई का भ्रमण किया

सागर /मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के…

1 week ago

धमकियों से तो नहीं चल सकती संसद

संसद का शीत सत्र धमकियों से ठिठुरता नजर आ रहा है। इस सात्र के पास…

1 week ago