राजनीतिनामा

भाजपा ने सागर को भ्र्ष्टाचार और गुंडाराज का गढ़ बनाया – दिग्विजय

एक दिवसीय दौरे पर सागर आये दिग्यविजय सिंह ने आज पत्रकार वार्ता में सागर जिले के तीनों मंत्री और प्रशासन पर जमकर भड़ास निकाली । वकीलों की पैनल के साथ खुरई और सुरखी के प्रताडित कांग्रेसियों से मिलने आये पूर्व मुख्यमंत्री दिग्यविजय सिंह ने कहा सागर जिले को भाजपा ने भ्रष्टाचार और गुंडाराजका गढ़ बना लिया है यहां पुलिस , पैसा और प्रशासन की मदद से चुनाव की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित किया जाता है पूरी कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर इसका मुकाबला करेंगी खुरई विधानसभा से कांग्रेस के अस्तित्व के प्रश्न पर दिग्यविजय ने कहा कि यहां से यदि कोई चुनाव नहीं लड़ा तो में खुरई विधानसभा से चुनाव लड़ने को तैयार हूं। दिग्यविजय ने कहां कि सागर जिले में तीन.तीन मंत्रियों  का दबदबा है जिनमें द्वारा आमजनों और लोकतंत्र के चौथे स्तंम मीडिया को दबाने का दमनचक्र चलाया जा रहा है। आलम यह है कि सुरखी, खुरई, रहली, सागर में सही और निष्पक्ष खबर दिखाने वाले पत्रकारों को डराया धमकाया जाता है साथ ही उन पर फर्जी मुकदमे दर्ज किये जाते है।

सुरखी विधान सभा के अतंर्गत बड़खेरा मन्दिर के वरिष्ठ महंत द्वारा मन्दिर की सम्पत्ति के मामले में मंत्री के भाई जो कि जिला पंचायत अध्यक्ष है उनपर जमीन हडपने का आरोप लगाया है उसकी निष्पक्ष जाँच कराये जाने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कांग्रेस किसी को भी मंदिर की जमीन पर कब्जा नहीं करने देगी। रहली विधान सभा अंतर्गत पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में मंत्री एवं उनके पुत्र द्वारा प्रशासन का उपयोग कर लोगो पर फर्जी केस दर्ज कराये गये गढ़ाकोटा शाहपुर रहली निकाय चुनाव के पार्षद प्रत्याशीयों को चुनाव न लड़ने का पूर्ण दवाव बनाया गया तानाशाही से परिषद पालिकाओं पर कब्जा किया गया विधान सभा के प्रत्याशी रहे नेता को मंत्री की प्रताड़ना से तंग आकर नगरीय निकाय चुनाव के दौरान केरासिन डालकर आत्महत्या के प्रयास के लिए मजबूर होना पडा। अभी कुछ दिनों पूर्व सागर में गौरव दिवस मनाया गया था जिसमें आमजन एवं सरकार के पैसों का दुरूपयोग भाजपा ने अपने प्रचार प्रसार के लिए किया प्रशासन एवं भाजपा गौरव दिवस में खर्च का लेखा जोखा सार्वजनिक करे। नरयावली विधान सभा अंतर्गत सागर शहर के उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र में खुलेआम अवैध शराब एवं अनेक स्थानों पर जुआ खिलाया जा रहा है प्रशासन एवं आला अधिकारी की मिली भगत से मकरोनिया में लोग भय और डर का जीवन यापन कर रहे हैं। सागर की स्मार्ट सिटी में सागर को नरक में तबदील कर दिया है शहर के चारो तरफ बड़े.बडे गड्डे है एवं शहर की शान लाखा बनजारा झील में मंत्रीयों की मिली भगत से झील में पानी की जगह अब केवल चारों तरफ घासफूस ही दिखाई देती है।

राजा पटैरिया के पीएम मोदी संबधी विवादित बयान पर उन्होने कहा कि यह एक राजनैतिक बयान था पटैरिया गांधीवादी व्यक्ति है। मंत्री भूपेंद्र  सिंह द्धारा षडयंत्रकारी राजनीति के आरोप पर पलटवार करते हुए दिग्यविजय सिंह ने कहा कि यदि में एंसी राजनीति करता तो आज भूपेंद्र सिंह आज भूपेंद्र सिंह  न होते । उन्होने सागर में केंद्रीय जेल जाकर कांग्रसियों से मुलाकात भी की । पूर्व मुख्यमंत्री ने देशव्यापी मुददे उठाते हुए कहा कि सम्पूर्ण देश एवं प्रदेश जानता है महगाई सातवें आसमान को छू रही है। किसानों का अनाज सस्ते दामो में खरीद कर उनको हर वस्तु मंहगी परोसी जा रही है। बिजली के बिल जो कि कांग्रेस सरकार में 100 युनिट के 100रू लगते थे वह बिल जिले के हर घर में बहुत ज्यादा बढाकर दिये जा रहे है। पेट्रोल एवं डीजल के दाम घटने बढने की जगह केवल बढते ही जा रहे है। नगरी निकायों द्वारा जबर दस्ती लोगो से मकान टेक्स बसूले जा रहे हैं। उन्होने जयस नेता डाक्टर आनंद राय जो कि सागर कि जेल में है के बारे में कहा कि एक आदिवासियों की लड़ाई लड़ने वाले को भाजपा सरकार द्धारा झूंठा प्रकरण दर्ज कर प्रताणित किया जा रहा है भारत चीन सीमा पर विवाद की स्थिति पर उन्होने प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हांथो लिया और कहा कि मोदी जी जब मुख्यमंत्री थे तब चीन को लेकर लाल आंख दिखाने की बात करते थे और आज चीन आक्रामक बना हुआ है और सरकार इस मामले में लगातार झूंठ बोल रही है । दिग्यविजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस हर कार्यकर्ता और उसके परिवार के साथ खड़ी हुई है और इस बर्बर सरकार के खिलाफ हम लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे भी । पत्रकार वार्ता में विधायक तरवर सिंह लोधीए पीसीसी के सागर जिला प्रभारी अवनीश भार्गवए सह प्रभारी अजय दांतरे मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर भी प्रमुख रुप से मौजूद रहे।

संवाददाता सागर 

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा…

12 hours ago

राहुल तुम केवल गुंडे हो नेता नहीं

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…

3 days ago

मानव अधिकार उल्लंघन के ”11 मामलों में” संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…

4 days ago

कभी टोले से डरती है ,कभी झोले से डरती है

आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…

6 days ago

सीएमसीएलडीपी के छात्रों ने सागर नगर की प्रतिष्ठित संस्था सीताराम रसोई का भ्रमण किया

सागर /मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के…

1 week ago

धमकियों से तो नहीं चल सकती संसद

संसद का शीत सत्र धमकियों से ठिठुरता नजर आ रहा है। इस सात्र के पास…

1 week ago