प्रभारी मंत्री अरविन्द भदौरिया ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को लाभांवित किया
प्रदेश के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन तथा जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया देवरी तहसील की ग्राम पंचायत महाराजपुर में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर में शामिल हुए। उन्होंने शिविर में विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में हितग्राहियों को लाभान्वित किया। प्रभारी मंत्री ने संबल योजना के तहत 8 हितग्राहियों को दो-दो लाख की राशि की स्वीकृति प्रदाय किये जाने के स्वीकृति पत्र वितरित किए। इसी प्रकार राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना में 2 हितग्राहियों को 20 -20 हजार की राशि प्रदान किए जाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत 9 हितग्राहियों को और भवन सह कर्मकार मंडल के अंतर्गत 87 हितग्राहियों को कार्ड वितरित किए गए।
जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, पूर्व विधायक भानु राणा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, जनपद अध्यक्ष विनीत पटेरिया, सरपंच श्रीमती आकांक्षा संतोष सोनी, कलेक्टर से दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक तरुण नायक, जिला पंचायत सीईओ श्री क्षितिज सिंघल, एसडीएम श्री सीएल वर्मा, जनपद सीईओ देवेंद्र कुमार विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार की विभिन्न हितग्राही मूलक 38 योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियो ंको मिले। लोगों को कार्यलयों के चक्कर न लगाने पडें और अपने घर पर ही योजनाओं को लाभ मिल जाए। इसी मंशा को लेकर मुख्यमंत्री सेवा अभियान 17 सितंबर से लेकर 31 अक्टूबर तक चलाए गया। उन्होंने कहा कोई भी प्रात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वचित न रहें शत प्रतिषत पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ मिले। प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि अब किसानों को खाद के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि शीघ्र इस आशय का आदेश जारी किया जा रहा है कि डिफाल्टर या गैर डिफाल्टर किसानों को सोसाइटी से ही खाद मिल जाएगा।
प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मंषा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। राज्य सरकार द्वारा जन्म से लेकर मत्यु तक लोगों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि योजनाओं में हितग्राहियों को लाभान्वित करें। समाज के अंतिम छोर का व्यक्ति भी योजना के लाभ से वचित नहीं रहना चाहिए।
महाराजपुर ग्राम पंचायत में जनसंख्या के मान से हितग्राहियों के कम आवेदन पर पुनः घर घर कर्मचारियों का टीम भेजकर हितग्राहियों को चिन्हित कर लाभान्वित करने के निर्देष दिए। शत प्रतिषत पात्र व्यक्तियों को याजनाओं का लाभ मिले। सरकार की मंशा है कि हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं से योजनाओं का लाभ मिले। षिविर के प्रांरभ में कन्या स्कूली छात्राओं ने मध्यप्रदेष स्थापना दिवस पर मध्यप्रदेष गान का एक स्वर में गायन हुआ। प्रभारी मंत्री ने कन्या पूजन के साथ षिविर का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को श्री गौरव सिरोठिया ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेष की सरकार गांव गरीब और किसानों के लिए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिह चौहान समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रहे है कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से न छूटे। षिविरों के माध्यम से 38 योजनाआेंं का लाभ दिया जा रहा है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अभियान के नोडल अधिकारी श्री सिंघल ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान षिविरों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक जिले में 988 षिविर लगा कर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 1,67,746 हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किए गए। जिसमें से 1,31,973 आवेदन स्वीकृत किए गए। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 776 षिविर लगा कर 1,31,890 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 1,02,195 आवेदन स्वीकृत किए गए। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में 212 षिविर लगाकर 35,856 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 29,778 आवेदन स्वीकृत किए गए।
संवाददाता सागर
जहां देश में एक तरफ जातिगत जनगणना को लेकर वार पलटवार का दौर चल रहा…
देवरीकला। वीरान ग्राम बोधिपुर में सिद्ध स्थान राजा बाबा के यहां वार्षिक मढ़ई महोत्सव का…
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीते साल मध्यप्रदेश कांग्रेस के सबसे बड़े नेता रहे कमलनाथ…
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पांच या पांच से अधिक ई-चालान जिन वाहनों पर…
शिक्षा, स्वास्थ्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी - कलेक्टर संदीप जी आर डीईओ ,डीपीसी,…
धीरेंद्र शास्त्री से डर गई कांग्रेस या वजह कुछ और....! - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री…