Categories: Breaking News

कांग्रेसियों को दिखाई नहीं देते सुरखी विधानसभा में हुए विकास कार्य-गोविन्द सिंह राजपूत

मैने एक सेवक के रूप में की सुरखी विधानसभा की जनता की सेवा:गोविन्द सिंह राजपूत

सुरखी विधानसभा क्षेत्र में अब पेयजल की समस्या लगभग खत्म हो गई है। भाजपा सरकार और मैंने गांव-गांव में पानी की टंकिया बनवाकर घर-घर पानी पहुंचाने का काम किया है। जो काम कांग्रेस नहीं कर पाई वह मैंने 15 महीने में ही करा दिए हैं। आज सुरखी की हालत बदल गई है। क्षेत्र में जहां सड़कों का जाल बिछ गया है वहीं स्वास्थ सेवाओं में भी वृद्धि हुई है। स्कूल काॅलेज के भवनों का निर्माण कराया है, इसके अलावा युवाओं को प्रदेश सरकार की सीखो कमाओ योजना के तहत प्रशिक्षण देकर काबिल बनाकर रोजगार देने का काम भी किया जा रहा है। हमारी मंशा है कि आने वाले दिनों में सुरखी विधानसभा के विकास के लिए वह सब कदम उठाये जायेगें जो यहां के लिए जरूरी है। देश में भाजपा की सरकार है ही प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बन रही है। जब डबल इंजन की सरकार होंगी तो विकास के कार्य तेजी से होंगे। यह बात सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोविन्द सिंह राजपूत ने कही। राजपूत मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम हिनोतियाखुर्द, दरकोली, खैजरामाफी, बेहटा अलीनगर, नानदवारा, भबूकावारी, पेखलोन, ढेकरी और महूनागूजर में जनसंपर्क कर रहे थे।

जनसंपर्क के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों ने गोविन्द सिंह का फूल माला पहनाकर का स्वागत किया। कई गांवों में उत्साहित युवाओं की टोली ने जबरजस्त आतिशबाजी की। गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि पहले आप जब गांव से शहर की ओर आते थे तो कई घंटों का समय खराब होता था। कीचड़ से सराबोर सड़कों से होकर गुजरना पड़ता था ,लेकिन आज भाजपा सरकार और मैंने सुरखी के गांव-गांवा में पक्की सड़कों का जाल बिछा दिया है, इससे आवागमन तो सुलभ हुआ ही है साथ ही किसानों को अपनी उपज मंडियों तक लाने में सुविधायें मिली हैं। भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह ने कहा कि कोरोना काल विकास कार्यों का दो साल लील गया। हमे कम करने के लिए सिर्फ 15 माह ही मिले हमने कम समय में दिन रात एक कर सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास की झड़ी लगा दी। कांग्रेसियों को विकास के कार्य दिखाई नहीं देते। वे यही कहते फिर रहे हैं कि क्षेत्र में कुछ नहीं हुआ। उन्हें राहतगढ़ में बना सिविल अस्पताल नहीं दिखता, अनेक मंगल भवन, शापिंग कॉम्लेक्स, गांव गांव में सड़कें, मंदिरों का जीर्णोद्धार, नलजल योजनाओ से घर घर आ रहा शुद्ध जल दिखाई नहीं पड़ता। भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि कांग्रेस एक सिंचाई योजना नहीं दे सकी हमने किसानों के लिए सिंचाई परियोजनाएं, जलाशय बनवाए जिससे सिंचाई का रकबा बढ़ा है। गोविंद सिंह ने कहा मैने एक सेवक के रूप में क्षेत्र की सेवा की है। भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह ने कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आने वाले समय में और मेरा परिवार आपकी सेवा करता रहेगा। गावों में जनसंपर्क के दौरान गोविंद सिंह महिलाओं, बुजुर्गो, पुरषों से आशीर्वाद ले रहें हैं और युवाओं का साथ भी उन्हें मिल रहा है।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

राज – काज : प्रहलाद का यह कदम ‘चोरी और सीना जोरी’ जैसा

सरकार का अता-पता नहीं, इन्होंने बना दिया मंत्री.... - कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र…

3 days ago

शानदार जीत के साथ रीम इंडिया हुई मालामाल

भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर अपना परचम लहराते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का…

4 days ago

विधायक लारिया के आश्वासन के बाद पत्रकारों का धरना प्रदर्शन स्थगित

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग…

6 days ago

सागर – इकतरफा कार्यवाही से नाराज पत्रकारों ने किया चक्काजाम

मध्यप्रदेश के सागर जिले में खनिज अधिकारी से जानकारी लेने खनिज विभाग गए पत्रकार से…

1 week ago

महाकुंभ में 45 दिनों में 30 करोड़ नाव चलाकर कमाये

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में एक नाविक परिवार का उदाहरण देते हुए कहा कि…

1 week ago

चैंपियंस ट्रॉफी के फ़ाइनल में भारत

भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहद रोमांचक मुकाबले में आस्ट्रेलिया को हराकर जहां चैंपियंस ट्राफी के…

1 week ago